डायरेक्टर करण जौहर के रियलिटी शो बिग बौस ओटीटी(Biggg Boss OTT) का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों अपने अजीबोगरीब फैशन को लेकर सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. कभी एयरपोर्ट पर ब्रा के साथ डेनिम कैरी करते हुए तो कभी बैकलेस ड्रैस पहनकर उर्फ जावेद इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. लेकिन आज हम आपको उर्फी जावेद के वेस्टर्न नहीं बल्कि हौट इंडियन लुक की झलक दिखाएंगे.
View this post on Instagram
सिंपल साड़ी को हौट लुक देने वाली उर्फी जावेद का हर लुक लाजवाब है, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. हालांकि कई बार वह अपने फैशन के कारण ट्रोलिंग की शिकार भी हुई हैं. लेकिन उनके फैशन पर इसका कोई असर नही हुआ है. तो आइए आपको दिखाते हैं उर्फी जावेद के हौट साड़ी कलेक्शन (Urfi Javed Saree Look)की झलक…
सिपल साड़ी को दिया नया लुक
View this post on Instagram
ब्लू कलर की सिंपल साड़ी के साथ रफ्फल ब्लाउज पहने उर्फी का लुक बेहद खूबसूरत लगता है. वहीं इस लुक को हौट अवतार बनाने के लिए उर्फी ने एक साथ औफ स्लीव कौम्बिनेशन रखा है, जिससे उनका अवतार बेहद खूबसूरत लग रहा है.
500 रुपए की साड़ी से बनाया नया अवतार
View this post on Instagram
इन दिनों साड़ियों के कई सारे कलेक्शन मार्केट में मौजूद हैं. वहीं उर्फी जावेद अपने फैंस को सस्ते कपड़ों के साथ लुक को कैसे फैशनेबल बनाएं इसकी टिप्स देती रहती हैं. हाल ही में उर्फी ने 500 रुपए की साड़ी के साथ औफ स्लीवस वाला ब्लाउज कैरी किया, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था.
प्रिंटेड साड़ी को दिया हौट लुक
View this post on Instagram
प्रिंटेड साड़ी के कई सारे पैटर्न हैं, जिसे लड़कियां ट्राय करना चाहते हैं. वहीं उर्फी जावेद ने भी प्रिंटेड साड़ी कैरी की, जिसके साथ उन्होंने ब्रा पैटर्न ब्लाउज कैरी किया है, जो बेहद खूबसूरत लग रहा है.
ये भी पढ़ें- यंग गर्ल्स पर खूब जचेंगे ‘अनुपमा’ की ‘किंजल’ के ये लुक्स
वेडिंग कलेक्शन के लुक है परफेक्ट
View this post on Instagram
अगर आप वेडिंग कलेक्शन के लिए टिप्स चाहते हैं तो उर्फी जावेद का ये लुक बेहद खूबसूरत है.
View this post on Instagram
फोटो क्रेडिट- उर्फी जावेद इंस्टाग्राम