कलर्स टीवी के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस का फैंस को हर साल इंतजार रहता है. लेकिन इस साल कुछ अलग ही किस्सा छाया हुआ है. दरअसल, बिग बॉस 14 का प्रोमो हाल ही में सोशलमीडिया पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर कुछ फैंस शो को देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं तो वहीं कुछ सलमान खान को ट्रोल करने पर लगे हुए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….
सितम्बर में औन एयर होगा शो
सलमान खान का पौपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीजन 27 सितम्बर से कलर्स पर ऑन एयर होने जा रहा है, जिसकी शूटिंग शो शुरू होने से दो दिन पहले की जाएगी. वहीं होस्ट सलमान खान पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस से ही इस बार शो को शूटिंग करेंगे. साथ ही कहा जा रहा है कि सलमान खान ने शो के सारे प्रोमो इसी फार्म हाउस में रहकर शूट किए हैं.
Ab paltega scene kyunki aa raha hai #BiggBoss ek baar phir! #BB14, jald hi sirf #Colors par.
Catch Bigg Boss before TV on @VootSelect.#BiggBoss2020 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/92QDrIRhF0
— COLORS (@ColorsTV) August 9, 2020
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के लिए एक और बुरी खबर, 61 की उम्र में संजय दत्त को हुआ लंग कैंसर
How much time for CBI ??
We want it at any cost.
We also want to boycott Salman from BIG BOSS 14.#CBIForSSRHomicideCase pic.twitter.com/gNgytA6OgA— SSR Fan Club (@fanclub009) July 15, 2020
सुशांत के सुसाइड पर सलमान भी हैं निशाने पर
BOYCOTT SALMAN KHAN
— 𝓐𝓷𝓴𝓾𝓼𝓱 (@ankushchandel81) August 9, 2020
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद से बौलीवुड की कई बड़ी हस्तियां और स्टार किड्स ट्रोलर्स के निशाने पर हैं, जिनमें सलमान खान का नाम भी शामिल है. सुशांत की असमय मौत की एक बड़ी वजह नेपोटिज्म बताई जा रही है.
Not good decision. Hope this is your own decision, not influenced by Underwood or Bollywood goons .
But we won’t stop . #WeWantJusticeforSushant #CBIForSSRHomicideCase
@PMOIndia@narendramodi @Swamy39 @AmitShah @ishkarnBHANDARI@prasoonjoshi_ @majorgauravarya @RoopaSpeaks https://t.co/uC1J2D52tq— sourya bhatt (@amitbhatt345) July 15, 2020
जिसके चलते सलमान खान (Salman Khan) को भी फैंस ने आड़े हाथों लिया था, जिसके बाद अब प्रोमो रिलीज होने के बाद सुशांत के फैंस शो को बौयकौट करने की मांग कर रहे हैं. साथ ट्विटर पर सलमान खान को ट्रोल भी कर रहे हैं.
Salman khan in big boss 14?
No big boss this time. We are not dying to watch this criminal jo big boss par toh bahot achha banta hai but in reality is a villain!!!!!— salzzz (@salzzzett) August 9, 2020
Boycotting @BeingSalmanKhan and Big Boss 14.#BoycottBollywoodFilms https://t.co/xIljNpunPU
— Ratika Bhatia (@RatikaBhatia7) August 10, 2020
बता दें, सुर्खियों में रहने वाले शो बिग बौस के 14वें सीजन में इस बार खबर है कि विशाल सलाथिया, चाहत खन्ना, शुभांगी अत्रे, अध्ययन सुमन, तेजस्वी प्रकाश जैसे कई पौपुलर सेलेब्स नजर आएंगे. हालांकि अभी औफिशियल तौर पर किसी का नाम पक्का नहीं किया गया है.