Bigg Boss 16: फीनाले से पहले एक बार फिर भिड़ी अर्चना-निम्ररित

टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 में अब हर किसी की नजरें फिनाले पर टिकी हुई हैं. जहां इस शो के फैंस सोशल मीडिया पर सिर्फ विनर की बात कर रहे हैं तो वहीं, घर में भी अब कंटेस्टेंट का हर एक कदम ट्रॉफी को ध्यान में रखकर ही उठाया जा रहा है. लेकिन इस बीच भी कुछ कंटेस्टेंट्स का लड़ाई-झगड़ा खत्म नहीं हो रहा. बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में निमृत कौर अहलूवालिया और अर्चना गौतम के बीच गंदी वाली लड़ाई होने वाली है. इस दौरान दोनों ही एक-दूसरे पर चिल्लाती नजर आएंगी. इतना ही नहीं, निमृत तो अर्चना को मारने की बात तक कह देंगी. मजेदार बात यह है कि दोनों की लड़ाई पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

निमृत और अर्चना में हुई लड़ाई

दरअसल, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के लेटेस्ट एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें निमृत और अर्चना लड़ती नजर आ रही हैं. हालांकि, वह दोनों क्यों लड़ रही हैं ये तो किसी को नहीं पता. इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि दोनों ही एक-दूसरे पर चिल्ला रही हैं और फिर निमृत भड़कते हुए कहती हैं अपनी जुबान देख पागल लड़की. इसके बाद निमृत अर्चना को मुंह तोड़ देने की धमकी तक देती हैं. हालांकि, शालीन एक्ट्रेस को रोक लेते हैं. दूसरी तरफ अर्चना भी खूब चिल्ला रही हैं. वहीं, अब ट्विटर पर लोग इस बात का अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों की लड़ाई किस बात पर हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘निमृत को क्या हुआ. उसे तो आसानी से टिकट टू फिनाले मिल रहा है.’ दूसरे ने लिखा, ‘बौखला गई निम्मी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

किसके हाथ लगेगा टिकट टू फिनाले

बता दें कि बिग बॉस 16 में निमृत कौर अहलूवालिया पहली टिकट टू फिनाले पाने की कंटेस्टेंट बनी हैं. लेकिन अब यह मौका भी एक्ट्रेस से छिन सकता है. जल्द ही घरवालों को टिकट टू फिनाले पाने का एक और चांस मिलने वाला है, जिसमें घरवालों ने अपनी पूरी जान लगा दी है. बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क में प्रियंका, अर्चना और एमसी स्टैन के बीच कुछ ऐसा होने वाला है, जिस वजह से यह टास्क भी शायद रद्द होगा.

BB 16: इस हफ्ते ‘नो इलीमिनेशन’, क्या टीना को बचाएंगे बिग बॉस!

Bigg Boss 16 update: टीवी का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है. हालिया एपिसोड में एक बार फिर प्रियंका चाहर ने अकेले ही मंडली के सभी सदस्यों की क्लास लगा दी. इस दौरान प्रियंका और शिव ठाकरे के बीच जमकर बवाल हुआ. इन सभी के बीच निमृत कौर ने फिर से बाजी मार ली है. टिकट टू फिनाले और कप्तानी फिलहाल उनके पास ही है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन को लेकर टास्क होने वाला है, जिसमें टीना दत्ता समेत कई सदस्य नॉमिनेट होने वाले हैं. इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया जा रहा है कि इस बार कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं होने वाला है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस हफ्ते नहीं होगा कोई भी बेघर

BiggBoss-Tak ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक रिपोर्ट शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि इस हफ्ते कोई भी सदस्य शो से आउट नहीं होगा. लोगों का मानना है कि टीना दत्ता को बचाने के लिए बिग बॉस ने ये दांव खेला है. सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट करते हुए बिग बॉस को जमकर ट्रोल कर रहे है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि इस वीकेंड घर से कोई बेघर नहीं होगा. बीते दिन एक और खबर सामने आई थी जिसमें ये जानकारी दी गई थी कि इस वीकेंड फराह खान शो को होस्ट करने वाली है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर के बीच हुआ विवाद

बताते चलें कि हाल ही में इस शो से सौंदर्या शर्मा बाहर हुई है. घर से निकलते ही उन्होंने कई खुलासे किए. सौंदर्या ने प्रियंका चाहर और शिव ठाकरे को खरीखोटी सुनाई है. वहीं सौंदर्या ने अर्चना गौतम की जमकर तारीफ भी की है. वो चाहती हैं कि इस शो को अर्चना गौतम जीते. सौंदर्या के जाने के बाद अर्चना भी बिग बॉस में अकेले पड़ गई. कुछ दिनों से अर्चना और प्रियंका फिर से बात करने लगे थे. लेकिन हालिया एपिसोड में दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया.

बिग बॉस के फिनाले से पहले टीना को ऑफर हुई फिल्म, देखें फोटोज

सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है. इस शो में टिकट टू फिनाले का ऐलान हो गया है, जिसके साथ ही अब सबके बीच फिनाले में पहुंचने की रेस भी शुरू हो गई है. लेकिन इन सबके बीच बिग बॉस 16 में बैठे-बैठे ही कई कंटेस्टेंट्स के हाथ बड़े-बडे़ प्रोजेक्ट लगे हैं, जिसमें टीना दत्ता (Tina Dutta) का नाम भी शामिल है. टीना को शो में कई बार फेक कहा गया है, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि शो में आने के बाद उनकी किस्मत बदल गई है. बीते दिनों, दावा किया गया कि टीना को कलर्स का एक टीवी शो ऑफर हुआ है. वहीं, अब जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

तेलुगू फिल्म से डेब्यू करेगी टीना दत्ता

दरअसल, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के एक फैन पेज के मुताबिक, टीना दत्ता के हाथ साथ की एक ब्लॉकबस्टर लग गई है. बीते दिनों जानकारी मिली थी कि टीना दत्ता कलर्स टीवी के सीरियल दुर्गा और चारू में नजर आएंगी. दावा किया गया कि सीरियल में लीप के साथ ही टीना की एंट्री होगी। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, टीना को साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए अप्रोच किया है. उनकी पहली फिल्म तेलुगू भाषा में होगी। दावा किया गया कि शो से बाहर आने के बाद टीना मेकर्स से पूरी बातचीत करेगी. वहीं, इस न्यूज के बाद टीना के फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं

 

टीना के अलावा इन कंटेस्टेंट्स के हाथ लगे बड़े प्रोजेक्ट्स

बिग बॉस 16 में कई कंटेस्टेंट्स के हाथ बडे़ प्रोजेक्ट्स लगे हैं. निमृत कौर आहलूवालिया को एकता कपूर ने अपनी फिल्म लव सेक्स एंड धोखा के दूसरे पार्ट के लिए साइन किया है. वहीं, एकता ने शालीन भनोट को अपने टीवी सीरियल ब्यूटी एंड द बीस्ट में मौका दिया है. दावा किया गया है कि सलमान खान प्रियंका चाहर चौधरी को भी बिग बॉस के बाद कुछ बड़ा ऑफर कर सकते हैं.

BIGG BOSS: अपनी हरकतों से सबसे बड़े ‘ड्रामेबाज’ बन बैठे ये कंटेस्टेंट्स,देखें लिस्ट

सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. शो में हर सीजन अलग-अलग कंटेस्टेंट्स और उनकी पर्सनैलिटी देखने को मिलती है. कुछ कंटेस्टेंट्स जहां अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं तो वहीं कुछ पूरे सीजन लोगों की नजरों में चढ़े रहते हैं. इतना ही नहीं, बिग बॉस के कुछ सदस्यों को ‘सबसे बड़े ड्रामेबाज’ तक का टैग मिल चुका है. इस लिस्ट में जहां पहले राखी सावंत और शहनाज गिल का नाम शामिल था तो वहीं सूची में शालीन भनोट का भी नाम जुड़ चुका है. तो चलिए एक नजर डालते हैं बिग बॉस के सबसे बड़े ‘ड्रामेबाज’ कंटेस्टेंट्स पर-

1. शालीन भनोट (Shalin Bhanot)

शालीन भनोट ने बीते दिन के एपिसोड में बिग बॉस के सामने घर से बाहर निकलने के लिए काफी कुछ कहा. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी बीमारी का भी जिक्र किया। उनकी हरकतों से बिग बॉस तक परेशान हो गए थे. वहीं उनका यह अंदाज देख लोगों ने भी उन्हें ‘ड्रामेबाज’ का टैग दे दिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

2. राखी सावंत (Rakhi Sawant)

राखी सावंत को बिग बॉस के सबसे बड़े ड्रामेबाज कंटेस्टेंट का टैग मिल चुका है. लोगों का मानना है कि वह हर सीजन में जबरदस्ती की ओवरएक्टिंग करती हैं और ड्रामा दिखाती हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

3. रश्मि देसाई (Rashami Desai)

रश्मि देसाई को सबसे बड़े ड्रामेबाज का टैग किसी और ने नहीं बल्कि खुद उनकी को-कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने दिया था. शहनाज ने उन्हें झगड़े के दौरान ‘बेवकूफ औरत’ तक कहा था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashami Desai 💙 (@rashmidesai911)

4. डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra)

बिग बॉस 4 का हिस्सा रहीं डॉली बिंद्रा को भी उनकी हरकतों के लिए ‘ड्रामेबाज’ कहा गया था. वह अक्सर कंटेस्टेंट्स से झगड़ा करती हुई दिखाई देती थीं. उनका डायलॉग ‘बाप पर मत जाना’ खूब मशहूर भी हुआ था.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dolly Bindra (@dollybindra_dubai)

5. निमृत कौर आहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia)

‘बिग बॉस 16’ की निमृत कौर आहलुवालिय अपनी हरकतों के लिए खूब ट्रोल होती हैं. लोगों का मानना है कि जब भी वह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होती हैं तो रोना-पीटना शुरू कर देती हैं. इतना ही नहीं, मंडली का कोई सदस्य अगर प्रियंका से बात करता है तो भी उन्हें परेशानी होती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioTV (@officialjiotv)

6. इमाम सिद्दीकी (Imam Siddiqui)

इमाम सिद्दीकी ने बिग बॉस में कई बार ड्रामेबाजी की थी. उन्होंने बिग बॉस को खुद को जलाने तक की धमकी दी थी. साथ ही को-कंटेस्टेंट्स के सामने दावे किये थे कि उन्होंने शाहरुख खान जैसे सितारों को बनाया है.

7. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sehnaaz gill (@offical_sehnaazgill)


‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट शहनाज गिल को ‘ड्रामेबाज’ के साथ-साथ ‘नौटंकी’ और ‘मतलबी’ का भी टैग मिल चुका है. गेम के लिए वह एक एपिसोड में सिद्धार्थ का साथ छोड़ पारस और माहिरा के साथ आ गई थीं, जिसके लिए दर्शकों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. इतना ही नहीं, उनकी कुछ हरकतें भी फैंस को पसंद नहीं आती थीं.

8. प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)

 

प्रियंका चाहर चौधरी के यूं तो कई चाहने वाले हैं, लेकिन खुद अब्दु रोजिक ने उन्हें सीजन का सबसे बड़ा ‘ड्रामेबाज’ कहा था. इतना ही नहीं, अपने एक इंटरव्यू में अब्दु ने प्रियंका को काले दिल वाला भी कहा था.

BB 16: इस वजह से शालीन पर भड़की टीना, बोलीं- थप्पड़ मार दूंगी

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में टीना दत्ता और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) का रिश्ता किसी को समझ नहीं आया. सलमान से लेकर दर्शक तक, दोनों के रिश्ते को फेक और मतलब का बता चुके हैं. इतना ही नहीं, खुद बिग बॉस भी ये कहते हुए दिख चुके हैं कि उन्हें दोनों के बॉन्ड के बारे में बात ही नहीं करनी. इसकी वजह ये है कि शालीन और टीना कई बार खेल में करीब आए हैं और कई बार झगड़े भी हैं. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में शालीन भनोट, टीना दत्ता (Tina Dutta) के कैरेक्टर पर ही सवाल उठाते दिखाई देंगे, जिससे एक्ट्रेस इतना भड़क जाएंगी कि वह इस मामले में शालीन की एक्स वाइफ दलजीत कौर को खींच लेंगी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शालीन ने टीना दत्ता पर लगाया ये आरोप

दरअसल, बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें शालीन टिकट टू फिनाले राउंड में निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) का साथ देते हैं, जिस वजह से टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी भड़क जाती हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस घर के कैप्टन का नाम सभी कंटेस्टेंट्स से पूछते हैं तब शालीन निमृत का नाम लेते हैं, जिस वजह से टीना और प्रियंका भड़क जाती हैं. इस लड़ाई-झगड़े में टीना-शालीन को दोगला बोलती हैं और फिर एक्टर भड़क जाते हैं. शालीन कहते हैं कि प्लानिंग प्लॉटिंग तुमने की है. टीना कितनी झूठी हो तुम. आपके साथ एक लड़का खत्म होता तो आप दूसरे के साथ चिपकने लग जाते हो.’

टीना ने शालीन को दिया जवाब

शालीन भनोट की इस बात पर टीना दत्ता बुरी तरह भड़क जाती हैं और उसे को थप्पड़ मारने की बात कहती हैं. हालांकि, जब शालीन शांत नहीं होते तो टीना इस पूरे मामले में दलजीत कौर का नाम ले लेती हैं और कहती हैं कि जब वह अपनी पत्नी की गरीमा नहीं रख पाया. तो क्या ही उम्मीद करें. इसके बाद टीना दत्ता शो से जाने की जिद भी करती हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि उसे अब इसी हफ्ते इस शो से बाहर जाना है. अब देखना है कि ये पूरा मामला कहां तक जाता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें