सलमान खान का विवादित शो bigg boss16 हर साल की तरह टीआरपी रेस में शामिल है और टॉप चल रहा है. वही शो में कंटेस्टेंट की नोकं-झोंक फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस बिग बॉस 16 के शो पर जमकर कमेंट बरसा रहे है. हर दिन नए मोड़ शो को ओर बेहतर बना रहा है. हालिया एपिसोड़ में एक बार फिर प्रिंयका चाहर चौधरी और अंकिचा गुप्ता एक दूसरे से लड़ते नज़र आए.
आपको बता दें, कि बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया था, जिसमें सभी कंटेस्टेंट को एक दूसरे के बारे में खुलासा करना था.इस कार्य के दौरान अंकित और प्रिंयका के बीच भी जमकर लड़ाई हुई. इस बीच अंकित के चक्कर में प्रिंयका और सौंदर्या भी आपस में लड़ने लगे. वही, टास्क के दौरान एक और वाक्या सामने आया है. इस दौरान टीना दत्ता और अर्चना गौतम के बीच जंग छिड़ गई.
View this post on Instagram
टीना दत्त ने अर्चना को लगाई फटकार
बिग बॉस में टास्क के दौरान उन्हे बताया गया कि जो स्टेंटमेंट पढ़ी है उस बात को उनके लिए किसने कहा है. इस दौरान टीना दत्ता को एक स्टेटमेंट पढ़ने के लिए जब कहा गया तो उसमे लिखा था, कि “तुम्हारे केक के भूखे थोड़ी ना है हम और उसके बाद तुम ऐसी बात बोल रही हो, कि मेरा कुत्ता मर गया है अरे यार क्या हो गया उम्र हो गई थी तो मरेगा ही ना.तुम्हारे बर्थडे वाले दिन थोड़ी मरा है हद हो गई यार” यह बयान अर्चना टीना से कहती है. जिससे सुनते ही टीना का पारा हाई हो जाता है और वो समझ जाती है कि ये बात अर्चना गौतम ने बोली है. और अपने गुस्से को शांत करने के लिए वो उनके मुंह पर कीचड़ फेंक देती है.
View this post on Instagram
ये सब अर्चना के बोलने पर साजिद खान अर्चना को गलत ठहराते है और अर्चना के बयान की निंदा करते हुए टीना के प्रति दुख जताते है. उन्होनें कहा कि अर्चना को ये सब बातें नहीं बोलनी चाहिए. इसी बीच निमृत भी कहती है कि वो सही बोल रहे है अर्चना ने गलत कहा है.