बिग बॉस 16 से बाहर आते ही अदाकारा सुंबुल तौकिर खान ने एक नया घर खरीदा. जिसकी झलक अदाकारा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को दिखाई है. अदाकारा ने अपने नए घर में दोस्तों के लिए हाल ही में एक पार्टी रखी थी. जिसमें उनके करीबी दोस्त हिस्सा लेने पहुंचे थे. इमली स्टार सुंबुल तौकिर खान के इस नए घर की पार्टी में बिग बॉस 16 की मंडली के सदस्य भी नजर आए. यहां शिव ठाकरे और निमृत कौर आहलूवालिया भी पहुंचे थे. हालांकि इस पार्टी में एक्ट्रेस के बेस्ट फ्रेंड फहमान खान नहीं नजर आए.
View this post on Instagram
सुंबुल तौकिर खान ने दिखाई अपने नए घर की पार्टी की तस्वीरें
अदाकारा सुंबुल तौकिर खान ने अपने नए घर पर रखी इस पार्टी की तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें वो बेहद खुश नजर आईं.
खुशी से चौड़ा हो गया था सुंबुल के पापा का सीना
इस तस्वीर में सुंबुल तौकिर खान के पिता अपनी बेटी की कामयाबी पर बेहद खुश नजर आए. तस्वीर में सुंबुल के पापा के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी
View this post on Instagram
सुंबुल तौकिर खान खुशी-खुशी बयां कर ही थी हरेक बात
अदाकारा सुंबुल तौकिर खान खुद भी इस मौके पर बेहद खुश थीं. एक्ट्रेस अपने घर से जुड़ी बातें दोस्तों को बताती दिखीं
सुंबुल तौकिर खान के घर पहुंचे थे शिव ठाकरे
अदाकारा सुंबुल तौकिर खान की इस पार्टी में उनके बिग बॉस 16 के दोस्त शिव ठाकरे भी पहुंचे थे. यहां दोनों ने ढेर सारी मस्ती की.
View this post on Instagram
निमृत कौर आहलूवालिया ने भी मारे सुंबुल संग पोज
अदाकारा सुंबुल तौकिर खान की इस पार्टी में अदाकारा निमृत कौर आहलूवालिया भी पहुंची थीं. अदाकारा निमृत ने पार्टी में सुंबुल संग खूब रंग जमाया
सुंबुल तौकिर खान को दोस्तों ने दी नए घर की बधाई
अदाकारा सुंबुल तौकिर खान को इस दौरान उनके दोस्तों ने ढेर सारी बधाई दी. इस दौरान अदाकारा के घर पर उनके कई दोस्त पहुंचे थे.
View this post on Instagram
सुंबुल तौकिर खान के दोस्त भी थे बेहद खुश
सुंबुल तौकिर खान के नए घर की पार्टी में उनके सभी दोस्त खुश नजर आए थे. अदाकारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं.
View this post on Instagram