BB 16: इस हफ्ते ‘नो इलीमिनेशन’, क्या टीना को बचाएंगे बिग बॉस!

Bigg Boss 16 update: टीवी का सबसे मजेदार और फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है. हालिया एपिसोड में एक बार फिर प्रियंका चाहर ने अकेले ही मंडली के सभी सदस्यों की क्लास लगा दी. इस दौरान प्रियंका और शिव ठाकरे के बीच जमकर बवाल हुआ. इन सभी के बीच निमृत कौर ने फिर से बाजी मार ली है. टिकट टू फिनाले और कप्तानी फिलहाल उनके पास ही है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन को लेकर टास्क होने वाला है, जिसमें टीना दत्ता समेत कई सदस्य नॉमिनेट होने वाले हैं. इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया जा रहा है कि इस बार कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं होने वाला है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस हफ्ते नहीं होगा कोई भी बेघर

BiggBoss-Tak ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक रिपोर्ट शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि इस हफ्ते कोई भी सदस्य शो से आउट नहीं होगा. लोगों का मानना है कि टीना दत्ता को बचाने के लिए बिग बॉस ने ये दांव खेला है. सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट करते हुए बिग बॉस को जमकर ट्रोल कर रहे है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि इस वीकेंड घर से कोई बेघर नहीं होगा. बीते दिन एक और खबर सामने आई थी जिसमें ये जानकारी दी गई थी कि इस वीकेंड फराह खान शो को होस्ट करने वाली है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर के बीच हुआ विवाद

बताते चलें कि हाल ही में इस शो से सौंदर्या शर्मा बाहर हुई है. घर से निकलते ही उन्होंने कई खुलासे किए. सौंदर्या ने प्रियंका चाहर और शिव ठाकरे को खरीखोटी सुनाई है. वहीं सौंदर्या ने अर्चना गौतम की जमकर तारीफ भी की है. वो चाहती हैं कि इस शो को अर्चना गौतम जीते. सौंदर्या के जाने के बाद अर्चना भी बिग बॉस में अकेले पड़ गई. कुछ दिनों से अर्चना और प्रियंका फिर से बात करने लगे थे. लेकिन हालिया एपिसोड में दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया.

बिग बॉस के फिनाले से पहले टीना को ऑफर हुई फिल्म, देखें फोटोज

सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है. इस शो में टिकट टू फिनाले का ऐलान हो गया है, जिसके साथ ही अब सबके बीच फिनाले में पहुंचने की रेस भी शुरू हो गई है. लेकिन इन सबके बीच बिग बॉस 16 में बैठे-बैठे ही कई कंटेस्टेंट्स के हाथ बड़े-बडे़ प्रोजेक्ट लगे हैं, जिसमें टीना दत्ता (Tina Dutta) का नाम भी शामिल है. टीना को शो में कई बार फेक कहा गया है, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि शो में आने के बाद उनकी किस्मत बदल गई है. बीते दिनों, दावा किया गया कि टीना को कलर्स का एक टीवी शो ऑफर हुआ है. वहीं, अब जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

तेलुगू फिल्म से डेब्यू करेगी टीना दत्ता

दरअसल, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के एक फैन पेज के मुताबिक, टीना दत्ता के हाथ साथ की एक ब्लॉकबस्टर लग गई है. बीते दिनों जानकारी मिली थी कि टीना दत्ता कलर्स टीवी के सीरियल दुर्गा और चारू में नजर आएंगी. दावा किया गया कि सीरियल में लीप के साथ ही टीना की एंट्री होगी। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, टीना को साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए अप्रोच किया है. उनकी पहली फिल्म तेलुगू भाषा में होगी। दावा किया गया कि शो से बाहर आने के बाद टीना मेकर्स से पूरी बातचीत करेगी. वहीं, इस न्यूज के बाद टीना के फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं

 

टीना के अलावा इन कंटेस्टेंट्स के हाथ लगे बड़े प्रोजेक्ट्स

बिग बॉस 16 में कई कंटेस्टेंट्स के हाथ बडे़ प्रोजेक्ट्स लगे हैं. निमृत कौर आहलूवालिया को एकता कपूर ने अपनी फिल्म लव सेक्स एंड धोखा के दूसरे पार्ट के लिए साइन किया है. वहीं, एकता ने शालीन भनोट को अपने टीवी सीरियल ब्यूटी एंड द बीस्ट में मौका दिया है. दावा किया गया है कि सलमान खान प्रियंका चाहर चौधरी को भी बिग बॉस के बाद कुछ बड़ा ऑफर कर सकते हैं.

Bigg Boss 16 : घर में पहुंचे फहमान खान तो फूट-फूट कर रोई सुंबुल  

हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस16 हिट शो की तरह फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है  एक तरफ कंटेस्टे  की लड़ाईयो को लुभा रही है वही, दूसरी तरफ शो में सुंबुल तौकीर खान, शालीन भनोट और टीना दत्ता का मामला अलग ही स्तर पर चल रहा है। इनकी कैमेस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है। बता दे, कि इन दिनों बिग बॉस के घर एक नया मेहमान आया है जिनका नाम है फहमान खान.

जी हां, घर में फहमान खान की एंट्री हुई है हालांकि यह कहा जा रहा है कि ये वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं है बल्कि वह अपना सीरियल धर्मपत्नी को प्रमोट करने शो पहुंचे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sumaan_lover (@sumaan.x.arylie)

बता दें, कि वायरल वीडियो में देखा गया है कि जैसे ही फहमान खान घर में एंट्री लेते है सुंबुल उन्हे देख कर भावुक हो जाती है और फूट-फूट कर रोने लगती है उन्हे गले लगा लेती है. इसके बाद सुंबुल फहमान से कहती है कि “तू तो नहीं आने वाला था” इसी के जवाब फहमान कहते है कि “मुझे लगा की शो में तुझे मेरी ज़रुरत है” फिर सुंबुल फहमान खान को “आई लव यू” कहती है और कहा कि “शो में अब तू आ गया है मुझे अब किसी की भी ज़रुरत नहीं है”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤Sumaan Forever🤞 (@sumaanians)

बता दे, कि बिग बॉस 16 के प्रोमो वीडियो में दिखया गया था कि शालीन भनोट. सुंबुल पर भड़कते हुए नज़र आते है इतना ही नहीं. उन्होंने सुंबुल के सामने हिसंक व्यवहार भी किया. इतना ही प्रोमो में ये भी दिखाया गया कि टीना दत्ता भी चीखते हुए कमरे में जाती है और जोर-जोर से कहती है कि मेरे करियर पर सवाल उठाया जा रहा है. दोनो के वर्क फ्रंट की बात करे तो, सुंबुल और फहमान खान शो ईमली में एक साथ नज़र आ चुके है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें