कलर्स के पॉपुलर टीवी शो बिग बौस सीजन 13 का फिनाले हो गया है, जिसमें विनर बने हैं सिद्धार्थ शुक्ला. आज हम आपको Bigg Boss के अब तक के winners और उनकी प्राइज मनी के बारें में. तो आइये जानते है–
1-Bigg Boss Season 1
Bigg Boss का पहला सीजन 2006 में टेलीकास्ट हुआ था और इस सीजन के विनर थे एक्टर राहुल रॉय और इनकी प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए थी. Bigg Boss हिंदी के पहले सीज़न को अरशद वारसी ने होस्ट किया था. राहुल रॉय एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्माता और मॉडल हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1990 की ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी से की थी.
2-Bigg Boss Season 2
Bigg Boss का दूसरा सीजन 2008 में टेलीकास्ट हुआ था और इस सीजन के विनर थे एक्टर आशुतोष कौशिक और इनकी प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए थी. Bigg Boss के दूसरे सीज़न को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था. आशुतोष कौशिक एक भारतीय टीवी अभिनेता है और 2007 में एमटीवी हीरो होंडा रोडीज़ 5 के विजेता भी रह चुके हैं.
3- Bigg Boss Season 3
Bigg Boss का तीसरा सीजन 2009 में टेलीकास्ट हुआ था और इसके विनर थे बिंदु दारा सिंह और और उनकी प्राइज मनी 1 करोड़ रुपए थी. Bigg Boss के तीसरे सीजन को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. विंदू दारा सिंह भारतीय फिल्म जगत के एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं. उन्होंने 1994 की फिल्म ‘करण’ के साथ हिंदी फिल्म जगत में अपने अभिनय की शुरुआत की और एक पंजाबी फिल्म, ‘रब दियां राखां’ में अभिनय किया, जिसे उनके पिता दारा सिंह ने निर्देशित किया था. साइड अभिनेता के रूप में भी उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है.
4- Bigg Boss Season 4
Bigg Boss का चौथा सीजन 2010 में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी और इनकी प्राइज मनी भी 1 करोड़ रुपए थी. Bigg Boss के चौथे सीजन को अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था. श्वेता तिवारी एक भारतीय टीवी अभिनेत्री हैं, जो स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में प्रेरणा के रोले में काफी लोकप्रिय हुई.
5- Bigg Boss Season 5
Bigg Boss का पांचवा सीजन 2011 में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी एक्ट्रेस जूही परमार और इनकी प्राइज मनी भी 1 करोड़ रुपए थी. Bigg Boss के पांचवे सीजन को भी अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था. एक्ट्रेस जूही परमार एक भारतीय टीवी अभिनेत्री है, जो स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन ‘में कुमकुम के रोले में काफी पौपुलर हुई.
6-Bigg Boss Season 6
Bigg Boss का छठा सीजन 2012 में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया और इनकी प्राइज मनी भी थी 1 करोड़ रुपए. Bigg Boss के छठे सीजन को भी अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था. उर्वशी ढोलकिया एक भारतीय टीवी अभिनेत्री हैं, जो स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में कोमोलिका के रोल में काफी लोकप्रिय हुई.
7- Bigg Boss Season 7
Bigg Boss का सातवां सीजन 2013 में टेलीकास्ट हुआ था और इसकी विनर थी एक्ट्रेस गौहर खान और इनकी प्राइज मनी भी थी 1 करोड़ रुपए. Bigg Boss के सातवे सीजन को भी अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था.
गौहर खान एक भारतीय टीवी अभिनेत्री और मॉडल हैं. टीवी शो में अभिनय के अलावा, उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्म रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर (2009), रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया (2017) और बेगम जान (2017) जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
8- Bigg Boss Season 8
Bigg Boss का आठवां सीजन 2014 में टेलीकास्ट हुआ था और इसके विनर थे एक्टर गौतम गुलाटी और इनकी प्राइज मनी भी थी 1 करोड़ रुपए. Bigg Boss के आठवे सीजन को भी अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था. गौतम गुलाटी एक भारतीय टीवी अभिनेता और मॉडल हैं, जिन्हें ‘प्यार की ये एक कहानी’ और ‘दीया और बाती हम में’ उनकी हास्य भूमिका के लिए जाना जाता है.
9– Bigg Boss Season 9
Bigg Boss का नौवां सीजन 2015 में टेलीकास्ट हुआ था और इसके विनर थे प्रिंस नरूला और इनकी प्राइज मनी 50 लाख रुपए थी. Bigg Boss के नौवें सीजन को भी अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था. प्रिंस नरूला एमटीवी रोडीज़ 12 के विजेता रह चुके है इसके आलावा उन्होंने कई अन्य रियलिटी टीवी शो के खिताब भी जीतेहैं.
10— Bigg Boss Season 10
Bigg Boss का दसवां सीजन 2016 में टेलीकास्ट हुआ था और इसके विनर थे मनवीर गुर्जर और इनकी प्राइज मनी थी. 50 लाख रुपए. Bigg Boss के दसवें सीजन को भी अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था. मनवीर गुर्जर ने बानी जे, लोपामुद्रा राउत, रोहन मेहरा, गौरव चोपड़ा और मोनालिसा जैसी लोकप्रिय हस्तियों को पीछे छोड़ते हुए, बिग बॉस सीजन 10 के विजेता बने थे.
11- Bigg Boss Season 11
Bigg Boss का ग्यारहवां सीजन 2017 में टेलीकास्ट हुआ था. इसकी विनर थी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और इनकी प्राइज मनी थी 44 लाख रुपए. Bigg Boss के ग्यारहवें सीजन को भी अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था. शिल्पा शिंदे एक भारतीय टीवी अभिनेत्री हैं, जो TV के पॉपुलर शो ‘भाभी जी घर पर है’ में अंगूरी भाभी के किरदार में काफी लोकप्रिय हुई .
12- Bigg Boss Season 12
Bigg Boss का बारहवां सीजन 2018 में टेलीकास्ट हुआ था. इसकी विनर थी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और इनकी प्राइज मनी थी 30 लाख रुपए. Bigg Boss के ग्यारहवें सीजन को भी अभिनेता सलमान खान ने होस्ट किया था. दीपिका कक्कड़ निस्संदेह सबसे लोकप्रिय भारतीय टीवी अभिनेत्रियों में से एक हैं. वो TV के पोपुलर शो ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर भारद्वाज के किरदार में काफी लोकप्रिय हुई.
ये भी पढ़ें- BIGG BOSS13 के फिनाले के बाद पारस छाबड़ा के साथ मिलकर स्वयंवर रचाएगी शहनाज गिल
13-Bigg Boss Season 13
Bigg Boss 13 का ग्रैंड फिनाले आखिरकार 15 फरवरी, 2020 को प्रसारित हो गया. जी हां, Bigg Boss 13 के विजेता के नाम की घोषणा की गई है. जी हां, सिद्धार्थ शुक्ला, जो 2019 के सबसे अधिक खोजे जाने वाले भारतीय टीवी अभिनेताओं में से एक थे, ने बिग बॉस 13 का खिताब जीता है और इनकी प्राइज मनी है 50 लाख रुपए. Bigg Boss के इस सीजन को भी अभिनेता सलमान खान ने ही होस्ट किया है.