सलमान खान शो बिग बॉस16 हर साल की तरह ही मीडिया की सुर्खियो में बना हुआ है शो टीआरपी की रेस में भी आगे चल रहा है. शो में हो रही लडाईया और दोस्ती फैंस का खूब दिल जीत रही है. नए-नए कैप्टन सी टास्क फैंस को काफी पसंद आ रहे है वही नए पुराने रिश्तो और दोस्ती बदलती नज़र आ रही है.
आपको बता दे, कि कभी निमृत कौर और टीना दत्ता अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन अब दोनो एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हो गए है. दोनो के बीच दरार आ चुकी है हाल में बिग बॉस के घर में एक टास्क हुआ था. टास्ट में निमृत को घरवालों को उनके योगदान पर रैकिंग देनी थी.इस टास्क के दौरान शो खूब बवाल हुआ. जिसमें टीना दत्ता और निमृत कौर आमने-सामने आ गए.
View this post on Instagram
इसी बीच बिग बॉस 16 का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हओ रहा है. ये प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें टीना और निमृत एक दूसरे से लड़ते हुए नज़र आ रहे है. अपकमिंग एपिसोड़ में बिग बॉस के घर में जमकर हंगामा होगा. इसी दौरान शिव ठाकरे सभी घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे. दरअसल, शो में इस बार बर्तन धोने को लेकर घमासान होगा.
वाइल्ड कार्ड एंट्री किसी
बता दें, कि हाल ही में बिग बॉस16 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. गोल्डन ब्यॉज ने इस शो में धमाकेदाकर एंटी की है बताया जा रहा कि अगले हफ्ते कई और सेलेब्स बिग बॉस के घर में एंट्री करते नज़र आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घर में कार्तिक आर्यन और अलाया फर्नीचरवाला, सलमान खान के साथ खूब मस्ती करने वाले है. हालांकि अभी इस बात कि पुष्टि नहीं हुई है कि ये वाइल्ड कार्ड एंट्री है, क्योकि ये दोनों अपनी फिल्म फ्रेडी को प्रमोट करने आएंगे.
नॉमिनेट सदस्य
View this post on Instagram
बता दें, कि इस हफ्ते के लिए शालीन भनोट,टीना दत्ता, साजिद खान, सुंबुल तौकीर खान, एमसी स्टेन, शिव ठाकरे और प्रिंयका चौधरी नॉमिनेट है.