Bigg Boss 16: फिर भड़की अर्चना और प्रियंका की लड़ाई, एक-दूसरे पर किया वार

कलर्स टीवी का रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Biggboss16) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है जहां कंटेस्टेंट कभी एक -दूसरे से लड़ते नज़र आ रहे है तो कभी दोस्त बनते दिख रहे है वही नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान बीते दिन शालीन औऱ एस सी स्टेन के बीच काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद सलमान खान ने सब की क्लास भी लगाई थी. लेकिन ब विवाद अर्चना और प्रिंयका के बीच हुआ है जिसे देखना फैंस के लिए दिलचस्प रहा है.

आपको बता दें, कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया में अकिंत, टिना, शालीन भनोट और प्रियंका नॉमिनेट हुए थे. वही अंकित बीते हफ्ते घर से बेघर हो गए है, ऐसे में प्रयिंका घर में बिलकुल अकेली हो गई. जिस मौके का फायदा अर्चना उठा रही है क्योकि अर्चना गौतम ही चाहती थी दोनो लव बर्डस अलग हो जाए. एक दूसरे का साथ झूठ जाएं. और हुआ भी ऐसा जिसका ना केवल अर्चना फायदा उठा रही है बल्कि दोनो के बीच जमकर लड़ाई तक हुई है.

जी हां. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अर्चना गौतम औऱ प्रियंका चहर चौधरी के बीच जमकर लडाई होती है. जिसमे अर्चना प्रिंयका को ये तक कह देती है कि तुम अकिंत की नहीं हुई तो किसी और की दोस्त कैसे होगी. इतना ही नहीं, अर्चना ये तक कहती है कि मैने अकिंत के घर से बाहर होने के लिए मन्नत मांगी थी और वो पूरी हो गई है. और बार बार यही कहती है कि तेरा दुल्हा चला गया है दोनो की लड़ाई लगातार प्रोमो वीडियो में दिखाई गई है.

बता दें, कि इस पर प्रिंयका ने अर्चना को मुंह तोड़ जवाब दिया और कहा कि दोस्त बनाना कोई इनसे सीखें और दोस्त वही जहा इसकी हरकते सही जाएं. ऐसा करारा जवाब देकर प्रिंयका ने अर्चना की बोलती बंद कर दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Bigg Boss 16: में घर से बाहर होंगे अब्दु रोजिक, फैंस का फूटा गुस्सा

बिग बॉस 16 अपने टास्क और घर में होने वाली लड़ाईयों को लेकर काफी चर्चा में रहा है, हर दिन शो में होने वाले टास्क शो को बेहतर बना रहे है जिस कारण शो मीडिया की लाइमलाइट में बना हुआ है और टीआरपी की रेस में चल रहा है. ऐसे में शो में नया मोड़ आय़ा है जो कि फैंस बेहद ही नराज कर रहा है.

जी हां, इस वीकेंड के वार में अब्दु रोजिक घर से बाहर होने वाले है जो कि फैंस को बिलकुल पंसद नही आ रहा है बता दें,कि एक प्रोमो वीडियो जारी हुआ जिसमें फैंस जमकर कमेंट और ट्विट करते दिख रहे है और अब्दु को घर में वापिस लाने की मांग कर रहे है.

आपको बता दे, कि कई फैंस ऐसे हैं जो अब्दु रोजिक के घर से निकलने पर खफा हैं और इसके लिए साजिद खान पर निशाना साध रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट कर लिखा है, ‘जिस तरह से बीते कुछ हफ्तों से अब्दु रौजिक को बुली किया जा रहा था वो टूट चुका था. अब कम से कम कुछ दिन वो आराम की सांस ले सकेगा और दोबारा घर में दमदार वापसी करेगा।’ जबकि एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट कर लिखा कि अब्दु रोजिक के जाने के बाद अब वो इस गेम शो को नहीं देखेंगे.वो चाहते हैं कि अब्दु रोजिक घर में दोबारा वापस आए.

घर से अब्दु रोजिक की विदाई फैंस का दिल तोड़ गई है. कई लोग परेशान हैं कि आखिर अब्दु रोजिक को घर से बाहर क्यों निकाला गया है.सामने आई एक जानकारी के मुताबिक दरअसल, अब्दु रोजिक को मेडिकल वजहों से घर से बाहर किया गया है. जल्दी ही अब्दु रोजिक फिर से बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले हैं. बीते दिनों साजिद खान ने अब्दु रोजिक के साथ एक भद्दा मजाक किया था.जिसके बाद से ही अब्दु रोजिक के फैंस बिग बॉस के मेकर्स से नाराज चल रहे थे. साथ ही अब्दु रोजिक की एजेंसी ने भी बिग बॉस के मेकर्स पर साजिद खान की ओर से किए गए भद्दे मजाक पर गुस्सा निकाला था.

Bigg Boss 16: निमृत और साजिद की दोस्ती में आई दरार, टास्क में की यें हरकत

कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस16 ने सभी शो को पछाड़ दिया है टीआरपी की रेस में बग बॉस16 टॉप पर चल रहा है. घर के सदस्यों के बीच नई दोस्ती और खटास लोगों को काफी एंटरटेन कर रही है. जी हां, ऐसे में दो दोस्त बिछड़ते नजर आए है.

आपको बता दे, कि घर में किसी न किसी बात पर कंटेस्टेंट्स लड़ते रहते हैं. शो में साजिद खान और निमृत कौर के बीच काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिला है. लेकिन, अब दोनों के बीच भी खटास आती दिख रही है. बीते एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिससे साफ हो गया कि साजिद खान, निमृत कौर से थोड़ा नाराज हुए हैं और उन्होंने निमृत के खेल पर भी सवाल उठाए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बीते एपिसोड में दिखाया गया कि कैप्टेंसी टास्क हुआ और ये पूरा टास्क साजिद खान और उनके करीबियों के हाथ में रहा. कैप्टेंसी की रेस में प्रियंका चहर चौधरी, शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर खान, टीना दत्ता और सौंदर्य शर्मा शामिल थीं. वहीं, बाकी कंटेस्टेंट्स को बताना था कि वह किन तीन को कैप्टन बनाना चाहते हैं. इस प्रक्रिया में साजिद खान आखिर में जाना जाते थे लेकिन निमृत लास्ट में जाने पर अड़ गई थीं. वहीं, अंकित गुप्ता भी लास्ट में जाना जाते थे क्योंकि जो भी लास्ट में जाएगा.  उसी के हाथ में पूरी गेम होगी. इस टास्क में एक लंबी बहस के बाद निमृत ही लास्ट में सौंदर्या, सुंबुल और टीना का नाम लेते हुए उन्हें कैप्टन बनाती हैं.

डबल ढोलकी है निमृत कौर

इस पूरे टास्क के बाद साजिद खान अपने दोस्त शिव ठाकरे से कुछ बात करते हुए नजर आए थे, जिसमें उन्होंने निमृत को डबल ढोलकी कहा. साथ ही उन्होंने यह भी माना कि निमृत गेम को हमेशा आगे रखेंगी. साजिद खान शिव ठाकरे से यह कहते हुए नजर आए कि वह टास्क में लास्ट में जाना नहीं चाहते थे. लेकिन उस समय वह सिर्फ निमृत का टेस्ट ले रहे थे. आज उन्हें समझ आ गया कि निमृत हमेशा ही खेल को आगे रखेंगी. वह हम लोगों के साथ हैं लेकिन गेम में वह हमारी नहीं हैं.साजिद की इस बात से साफ है कि अब उन दोनों के बीच भी तकरार आना शुरू हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Bigg Boss 16: सलमान ने उठाया टीना-शालीन के लव एंगल पर सवाल

कलर्स टीवी रियलिटी शो बिग बॉस16 धमाकेदार होता जा रहा है शो में नए टास्क, दोस्ती और लडाई शो को एंटरटेनिंग बना रहे है बीते शुक्रवार शो में सलमान खान ने सबकी क्लास लगाई जिसमें सबसे ज्यादा फटकार टीना दत्ता को लगाई गई है.

आपको बता दें, कि सलमान खान ने टीना से पूछा कि आखिर उन्होंने बिग बॉस हाउस में अपने मैनेजर का नाम क्यो लिया है. सलमान की बात सुनकर एक्ट्रेस टीना दत्त बेहद ही इमोशनल हो गई और फूट-फूट कर रोने लगी. केवल इतना ही नहीं, सलमान खान ने टीना से शालीन भनोट के साथ उनके रिश्ते पर भी सवाल उठाया.

tina-dutta

जी हां, शुक्रवार का वार में सलमान खान ने खुलासा करते हुए बताया कि टीना किस तरह बिग बॉस हाउस में हर समय अपने करीबी दोस्त जू जू और मैनेजर का नाम लेती हैं. केवल इतना ही नहीं वह अर्चना को अपने दोस्त के नाम से धमकाती भी है.

क्या नकली है शालीन और टीना का प्यार

बिग बॉस में एक तरफ अकिंत और प्रिंयका का लव एंगल फैंस को बेहद पसंद आ रहा है तो, दूसरी तरफ शालीन और टीना का प्यार नकली बताया जा रहा है. जी हां, बिग बॉस 16 में सलमान खान ने टीना और शालीन के लव एंगल से भी पर्दा उठाया और घरवालों को बताया कि टीना दत्ता के मैनेजर ने उन्हें शालीन भनोट संग बिग बॉस हाउस में लव एंगल बनाने की सलाह दी थी. इस दौरान सलमान ने पीआर का नाम बताया और यह भी बताया कि वह शालिन और टीना की कॉमन फ्रेंड हैं. सलमान खान के आरोपों को सुनकर टीना पूरी तरह से टूट गईं.

Bigg Boss 16 के घर में होगी श्रीजिता की वाइल्ड कार्ड एंट्री, टीना दत्ता के उड़ेंगे होश

कलर्स टीवी रिएलटी शो बिग बॉस 16 हर साल की तरह मीडिया की लाइमलाइट में बना हुआ है और टीआरपी रेस पर टॉप चल रहा है. बिग बॉस में होने वाले टास्क लोगों को काफी पसंद आ रहे है. नए मोड शो को और एंटरेटनिंग बना रहे है. ऐसे इस हफ्ते को कैपटन सी टास्क भी काफी मजेदार रहा है और कैपटवन अकिंत गुप्ता बने यानी घर का राजा इस हफ्ते अकिंत गुप्ता बने है. हाल ही में बिग बॉस का प्रोमो वीडियो सामने आया जिसमें दिखाया गया है कि किसी को देख टीना दत्ता के होश उड़ जाएंगे.

आपको बता दे, कि इस हफ्ते अकिंत गुप्ता कैपटन है वही अगले हफ्ते के लिए कैप्टन बनने की रेस में प्रियंका चाहर, शालीन भनोट, टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर और सौंदर्या शर्मा का नाम शामिल है। खबर ये भी है कि घर में जल्द वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

जी हां घर में श्रीजिता डे  वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली है. प्रोमो वीडियो में साफ दिखाया है कि बिग बॉस16 के घर में श्रीजिता डे आने वाली है. इस क्लिप मे आप देख सकते है कि उनकी एंट्री से घरवालों काफी खुश नज़र आ रहे है. लेकिन टीना दत्ता उन्हे देखकर कुछ अलग ही रिएक्शन देती है उन्हे देख हैरान हो जाती है. क्योकि श्रीजीता उनसे मिलने से मना कर देती है. जिसके बाद टीना और शालीन एक दूसरे को गले लगाते है. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस इसके अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आपको बता दें, कि नॉमिनेशन टास्क हुआ था, जिसमें इस बार नॉमिनेशन की लिस्ट में टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर खान, निमृत कौर का नाम शामिल है.वहीं एमसी स्टेन को बिग बॉस ने पहले से ही नॉमिनेट कर रखा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें