Bigg Boss 16: MC स्टेन- शालीन को समझाते हुए गुस्साएं सलमान, देखें वीडियो

कलर्स टीवी का रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Biggboss16) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है जहां कंटेस्टेंट एक -दूसरे से लड़ते नज़र  आ रहे है तो वही सलमान खान भी इऩके साथ अपना आपा खोते दिख रहे है. जी हां, बीते दिन शालीन भनोट और एम सी स्टेन की बीच लड़ाई हो गई थी. जहा बात बात मार पिटाई तक पहुंच गई थी.

आपको बता दे, कि नॉमिनेशन के टास्क के दौरान एम सी स्टेन और शालीन भनोट के बीच काफी विवाद हो गया था.जिसमें उन्होंने गालीगलोच की थी और बात मार पिटाई तक पहुंच गई थी हालांकि लडाई होते होते घर वालों ने बात सभांल ली थी. इसके बाद सलमान खान इस मुद्दे पर दोनो की क्लास लगाई.

बता दें, कि वीकेंड के वार में  सलमान खान कई बार कंटेस्टेंट्स की उनकी हरकतों के लिए क्लास भी लगाते हैं. प्रोमो वीडियो के मुताबिक, दोनों को समझाते-समझाते सलमान खान अपना ही आपा खो बैठे बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कंटेस्टेंट्स की हरकतों ने सलमान खान का दिमाग खराब कर दिया था. कुशाल टंडन से लेकर करिश्मा तन्ना तक, कई कंटेस्टेंट्स सलमान खान के आपा खोने का कारण बने हैं. सलमान खान एक नहीं बल्कि कई बार शालीन भनोट की क्लास लगा चुके हैं. इस वीकेंड का वार पर वह गाली-गलौज करने के लिए शालीन भनोट की क्लास लगाते दिखाई देंगे. वीडियो में एक्टर उन्हें समझाते वक्त काफी गुस्से में नजर आए.

गौरतलब है कि सलमान खान ने एमसी स्टेन को पहले भी गाली-गलौज करने के लिए खूब डांटा था.वहीं शालीन संग हुई लड़ाई में एमसी स्टैन ने न केवल अपशब्द कहे, बल्कि एक्टर को मारने की धमकी भी दी. उनकी इस हरकत के लिए सलमान खान भड़के नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

पिछले सीजन के कंटेस्टेंट की भी लगाई थी क्लास

इससे पहले सीजन में प्रियंका जग्गा को सलमान खान ने उनके दुर्व्यवहार को लेकर काफी बार समझाया था. लेकिन प्रियंका जग्गा ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया, उल्टा सलमान खान से भी बदतमीजी की. इस बात के लिए सलमा ने गुस्से में प्रियंका को घर से बाहर निकाल दिया.

स्वामी ओम ने अपनी हरकतों से न केवल सलमान खान का बल्कि घरवालों का भी दिमाग खराब कर दिया था. कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं सुधरे थे, जिसपर सलमान ने उन्हें शो से बाहर जने तक के लिए कह दिया था. प्रतीक सहजपाल ने ‘बिग बॉस 15’ में विधी पंड्या के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था. यहां तक कि उन्होंने अपनी गलती भी नहीं मानी थी. ऐसे में सलमान खान ने न केवल प्रतीक को लताड़ लगाई थी, बल्कि यह भी कहा था, “तुम ये सब करते हुए बिल्कुल बेवकूफ लग रहे हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

करिश्मा तन्ना ने वीकेंड का वार के दौरान करिश्मा तन्ना का नाम प्रीतम के साथ जोड़ा था.उनकी इस बात से एक्ट्रेस भड़क गई थीं. वहीं करिश्मा का व्यवहार देख सलमान खान भी आपा खो बैठे थे और स्टेज तक छोड़ दिया था.

BB 16: सलमान खान ने साजिद खान पर निकाली अपनी भड़ास, अब्दु को लेकर कही ये बात

कलर्स विवादित शो biggboss 16 इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है शो में नई दोस्ती और पुरानी दोस्ती बनते बिगड़ते दि रही है. शो में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई है. जिससे के बाद शो में चार-चांद लग गए है. आपको बता दें,कि इस बार वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है.

जी हां, शो में आने वाले वीकेंड के वार में सुपरस्टार सलमान खान सबकी क्लास लगाने वाले है. हफ्ते भर कंटेस्टेंट्स की गलतियों पर सलमान खान हर वीकेंड का वार पर जमकर क्लास लेते हैं. इस बार सलमान खान का गुस्सा साजिद खान पर फटने वाला है. सुपरस्टार सलमान खान साजिद खान के भद्दे मजाक पर उनकी क्लास लेगेंगी. इसकी जानकारी मेकर्स शो के दो प्रोमो वीडियो के जरिए दे चुके हैं.

जी हां, आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान का गुस्सा साजिद खान पर फटने वाला है. सलमान खान अब्दु रोजिक के साथ किए गए भद्दे मजाक पर साजिद खान की क्लास लेंगे. सलमान खान उन्हें बोलेंगे कि निम्मी को अलग अंदाज में बर्थडे के दिन विश करने का आइडिया अब्दु का नहीं खुद साजिद खान का था. बाद में फिर वही, उसे निमृत कौर से दूर होने के लिए कहते हैं. ऐसे में ये बात उन्हें समझ नहीं आती कि वो खुद ही चिंगारी दे रहे हैं और फिर खुद ही बुझा रहे हैं. इतना ही नहीं, सलमान खान ये भी पूछेंगे कि उन्होंने जो अब्दु की पीठ पर लिखा था वो क्या था. सलमान खान साजिद खान से कहेंगे कि उन्होंने अब्दु संग भद्दा मजाक किया था. वो बेहद खराब था और ऐसे मजाक से दूर रहें. सलमान खान साजिद खान से कहेंगे कि किसी और की कीमत पर किया गया मजाक बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है.

वीकेंड वार में नज़र आएंगे,रणवीर सिंह

आपको बता दें, कि इस बार का वीकेंड का वार दमदार होने वाला है इस वीकेंड मे अपनी प्रफोमेंस देने रणवीर सिंह पहुंचेंगे साथ ही रोहित शेट्टी भी शो के स्टेज पर नजर आएंगे.

दरअसल, दोनों अपनी फिल्म सर्कस का प्रमोशन करने यहां पहुंचेंगे. इतना ही नहीं आने वाले शो के वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में इस बार विक्की कौशल और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगे.

Bigg Boss 16: निमृत और साजिद की दोस्ती में आई दरार, टास्क में की यें हरकत

कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस16 ने सभी शो को पछाड़ दिया है टीआरपी की रेस में बग बॉस16 टॉप पर चल रहा है. घर के सदस्यों के बीच नई दोस्ती और खटास लोगों को काफी एंटरटेन कर रही है. जी हां, ऐसे में दो दोस्त बिछड़ते नजर आए है.

आपको बता दे, कि घर में किसी न किसी बात पर कंटेस्टेंट्स लड़ते रहते हैं. शो में साजिद खान और निमृत कौर के बीच काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिला है. लेकिन, अब दोनों के बीच भी खटास आती दिख रही है. बीते एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिससे साफ हो गया कि साजिद खान, निमृत कौर से थोड़ा नाराज हुए हैं और उन्होंने निमृत के खेल पर भी सवाल उठाए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बीते एपिसोड में दिखाया गया कि कैप्टेंसी टास्क हुआ और ये पूरा टास्क साजिद खान और उनके करीबियों के हाथ में रहा. कैप्टेंसी की रेस में प्रियंका चहर चौधरी, शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर खान, टीना दत्ता और सौंदर्य शर्मा शामिल थीं. वहीं, बाकी कंटेस्टेंट्स को बताना था कि वह किन तीन को कैप्टन बनाना चाहते हैं. इस प्रक्रिया में साजिद खान आखिर में जाना जाते थे लेकिन निमृत लास्ट में जाने पर अड़ गई थीं. वहीं, अंकित गुप्ता भी लास्ट में जाना जाते थे क्योंकि जो भी लास्ट में जाएगा.  उसी के हाथ में पूरी गेम होगी. इस टास्क में एक लंबी बहस के बाद निमृत ही लास्ट में सौंदर्या, सुंबुल और टीना का नाम लेते हुए उन्हें कैप्टन बनाती हैं.

डबल ढोलकी है निमृत कौर

इस पूरे टास्क के बाद साजिद खान अपने दोस्त शिव ठाकरे से कुछ बात करते हुए नजर आए थे, जिसमें उन्होंने निमृत को डबल ढोलकी कहा. साथ ही उन्होंने यह भी माना कि निमृत गेम को हमेशा आगे रखेंगी. साजिद खान शिव ठाकरे से यह कहते हुए नजर आए कि वह टास्क में लास्ट में जाना नहीं चाहते थे. लेकिन उस समय वह सिर्फ निमृत का टेस्ट ले रहे थे. आज उन्हें समझ आ गया कि निमृत हमेशा ही खेल को आगे रखेंगी. वह हम लोगों के साथ हैं लेकिन गेम में वह हमारी नहीं हैं.साजिद की इस बात से साफ है कि अब उन दोनों के बीच भी तकरार आना शुरू हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Bigg Boss 16: सलमान ने उठाया टीना-शालीन के लव एंगल पर सवाल

कलर्स टीवी रियलिटी शो बिग बॉस16 धमाकेदार होता जा रहा है शो में नए टास्क, दोस्ती और लडाई शो को एंटरटेनिंग बना रहे है बीते शुक्रवार शो में सलमान खान ने सबकी क्लास लगाई जिसमें सबसे ज्यादा फटकार टीना दत्ता को लगाई गई है.

आपको बता दें, कि सलमान खान ने टीना से पूछा कि आखिर उन्होंने बिग बॉस हाउस में अपने मैनेजर का नाम क्यो लिया है. सलमान की बात सुनकर एक्ट्रेस टीना दत्त बेहद ही इमोशनल हो गई और फूट-फूट कर रोने लगी. केवल इतना ही नहीं, सलमान खान ने टीना से शालीन भनोट के साथ उनके रिश्ते पर भी सवाल उठाया.

tina-dutta

जी हां, शुक्रवार का वार में सलमान खान ने खुलासा करते हुए बताया कि टीना किस तरह बिग बॉस हाउस में हर समय अपने करीबी दोस्त जू जू और मैनेजर का नाम लेती हैं. केवल इतना ही नहीं वह अर्चना को अपने दोस्त के नाम से धमकाती भी है.

क्या नकली है शालीन और टीना का प्यार

बिग बॉस में एक तरफ अकिंत और प्रिंयका का लव एंगल फैंस को बेहद पसंद आ रहा है तो, दूसरी तरफ शालीन और टीना का प्यार नकली बताया जा रहा है. जी हां, बिग बॉस 16 में सलमान खान ने टीना और शालीन के लव एंगल से भी पर्दा उठाया और घरवालों को बताया कि टीना दत्ता के मैनेजर ने उन्हें शालीन भनोट संग बिग बॉस हाउस में लव एंगल बनाने की सलाह दी थी. इस दौरान सलमान ने पीआर का नाम बताया और यह भी बताया कि वह शालिन और टीना की कॉमन फ्रेंड हैं. सलमान खान के आरोपों को सुनकर टीना पूरी तरह से टूट गईं.

Bigg boss 16 के मंच पर पहुंचींं शहनाज गिल, सलमान के साथ किया डांस

कलर्स टीवी का रियलिटि शो बिग बॉस 16 मीडिया की सुर्खियो में बना हुआ है. शो में हर दिन नए टिवस्ट शो को और बेहतर बना रहे है शो टीआरपी की रेस में भी टॉप चल रहा है इससे पहले घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई है, ऐसे में बिग बॉस की विजेता शहनाज गिल भी मंच पर पहुंची है.

आपको बता दे, कि बिग बॉस16 का प्रोमो वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सलमान खान से मिलने नए गेस्ट आए है जिसने मंच पर धूम मचा दी है. जीं हां शो के स्टेज पर शहनाज गिल पहुंची है जिन्होंने अपना प्रफोमेंस भी दी है. उन्होंने गाने पर डांस कर सबको एंटरटेन किया है.

शहनाज गिल सलमान खान से मिलने और अपना आइट सॉन्ग प्रमोट करने शो पर पहुंची और दिल दिया गला पर जमकर डांस किया. बता दे, कि शहनाज अपना गाना घनी सयानी को प्रमोट करने बिग बॉस में पहुंची है.

वही शो में आज के एपिसोड में एमसी स्टेन घर से बेघर हो सकते हैं. शुरू से ही एमसी को इस घर में रहने का मन नहीं था. इस बार सलमान खान के सामने भी एमसी स्टेन ने यही बात कही है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि एमसी स्टेन इस शो में रहते हैं या नहीं. वहीं इस हफ्ते के लिए 4 सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट है, जिसमें सुंबुल तौकीर खान, निमृत कौर, टीना दत्ता और एमसी स्टेन का नाम शामिल है.

टीना दत्ता और अर्चना गौतम के बीच छिड़ी जंग, घर वालों ने किया ट्रोल

सलमान खान का विवादित शो bigg boss16 हर साल की तरह टीआरपी रेस में शामिल है और टॉप चल रहा है. वही शो में कंटेस्टेंट की नोकं-झोंक फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस बिग बॉस 16 के शो पर जमकर कमेंट बरसा रहे है. हर दिन नए मोड़ शो को ओर बेहतर बना रहा है. हालिया एपिसोड़ में एक बार फिर प्रिंयका चाहर चौधरी और अंकिचा गुप्ता एक दूसरे से लड़ते नज़र आए.

आपको बता दें, कि बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया था, जिसमें सभी कंटेस्टेंट को एक दूसरे के बारे में खुलासा करना था.इस कार्य के दौरान अंकित और प्रिंयका के बीच भी जमकर लड़ाई हुई. इस बीच अंकित के चक्कर में प्रिंयका और सौंदर्या भी आपस में लड़ने लगे. वही, टास्क के दौरान एक और वाक्या सामने आया है. इस दौरान टीना दत्ता और अर्चना गौतम के बीच जंग छिड़ गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

टीना दत्त ने अर्चना को लगाई फटकार

बिग बॉस में टास्क के दौरान उन्हे बताया गया कि जो स्टेंटमेंट पढ़ी है उस बात को उनके लिए किसने कहा है. इस दौरान टीना दत्ता को एक स्टेटमेंट पढ़ने के लिए जब कहा गया तो उसमे लिखा था, कि “तुम्हारे केक के भूखे थोड़ी ना है हम और उसके बाद तुम ऐसी बात बोल रही हो, कि मेरा कुत्ता मर गया है अरे यार क्या हो गया उम्र हो गई थी तो मरेगा ही ना.तुम्हारे बर्थडे वाले दिन थोड़ी मरा है हद हो गई यार” यह बयान अर्चना टीना से कहती है. जिससे सुनते ही टीना का पारा हाई हो जाता है और वो समझ जाती है कि ये बात अर्चना गौतम ने बोली है. और अपने गुस्से को शांत करने के लिए वो उनके मुंह पर कीचड़ फेंक देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ये सब अर्चना के बोलने पर साजिद खान अर्चना को गलत ठहराते है और अर्चना के बयान की निंदा करते हुए टीना के प्रति दुख जताते है. उन्होनें कहा कि अर्चना को ये सब बातें नहीं बोलनी चाहिए. इसी बीच निमृत भी कहती है कि वो सही बोल रहे है अर्चना ने गलत कहा है.

Bigg Boss 16: #Priyankit की लव स्टोरी में दरार, एक्ट्रेस ने मुंह पर फेंका कीचड़

बिग बॉस 16 इन दिनों हर साल की तरह टॉप पर चल रहा है, सलमान खान के विवादित शो में हर दिन नए टिवस्ट सामने आ रहे है. हालिया, एपिसोड़ में एक टास्क के दौरान निमृत कौर और शालीन भनोट लड़ते हुए नज़र आए थे. इस दौरान निमृत ने शालीन को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. वही लड़ाई खत्म होने के बाद निमृत भावुक हो उठी थी और फूट-फूट कर रोने लग जाती थी. फिलहाल दोनों के बीच अब सब ठीक है.

आपको बता दे, कि बिग बॉस16 का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि प्रियंका और अंकित के बीच लड़ाई हो रही है. दोनो लव कपल के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई.जिसके बाद प्रिंयका ने अंकित के मुंह पर कीचड फेंक मारा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ये प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, वही बिग बॉस के अपकमिंग शो में घरवालों को एक टास्क देंगे. जिसमें कंटेस्टेंट एक-दूसरे के बारें में खुलासा करेंगे. इस टास्क के दौरान, अंकित, प्रिंयका के बारें में ऐसी बात कह देंगे कि एक्ट्रेस का पारा हाई हो जाएगा. इसके बाद वो अंकित के मुंहपर कीचड़ फेंक देगी. इस किल्प को देखने के बाद फैंस काफी निराश है कि दोनो कपल के बीच में दरार आ गई है.इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस अब इसके अपकमिंग एपिसोड का इंतजार कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शाली भनोट और अर्चना गौतम के बीच भी हुई लड़ाई

बीते दिनों शालीन भनोट और अर्चना गौतम के बीच में किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी.दरअसल, अर्चना, शालीन को किचन में सफाई करने के लिए कहती है , इसके बाद ही अर्चना, शालीन पर बुरी तरह भड़क जाती है. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद होता है. इतना ही नहीं, शालीन, अर्चना को गंदी औरत तक कह देते है.

Bigg Boss 16 : घर में पहुंचे फहमान खान तो फूट-फूट कर रोई सुंबुल  

हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस16 हिट शो की तरह फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है  एक तरफ कंटेस्टे  की लड़ाईयो को लुभा रही है वही, दूसरी तरफ शो में सुंबुल तौकीर खान, शालीन भनोट और टीना दत्ता का मामला अलग ही स्तर पर चल रहा है। इनकी कैमेस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है। बता दे, कि इन दिनों बिग बॉस के घर एक नया मेहमान आया है जिनका नाम है फहमान खान.

जी हां, घर में फहमान खान की एंट्री हुई है हालांकि यह कहा जा रहा है कि ये वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं है बल्कि वह अपना सीरियल धर्मपत्नी को प्रमोट करने शो पहुंचे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sumaan_lover (@sumaan.x.arylie)

बता दें, कि वायरल वीडियो में देखा गया है कि जैसे ही फहमान खान घर में एंट्री लेते है सुंबुल उन्हे देख कर भावुक हो जाती है और फूट-फूट कर रोने लगती है उन्हे गले लगा लेती है. इसके बाद सुंबुल फहमान से कहती है कि “तू तो नहीं आने वाला था” इसी के जवाब फहमान कहते है कि “मुझे लगा की शो में तुझे मेरी ज़रुरत है” फिर सुंबुल फहमान खान को “आई लव यू” कहती है और कहा कि “शो में अब तू आ गया है मुझे अब किसी की भी ज़रुरत नहीं है”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤Sumaan Forever🤞 (@sumaanians)

बता दे, कि बिग बॉस 16 के प्रोमो वीडियो में दिखया गया था कि शालीन भनोट. सुंबुल पर भड़कते हुए नज़र आते है इतना ही नहीं. उन्होंने सुंबुल के सामने हिसंक व्यवहार भी किया. इतना ही प्रोमो में ये भी दिखाया गया कि टीना दत्ता भी चीखते हुए कमरे में जाती है और जोर-जोर से कहती है कि मेरे करियर पर सवाल उठाया जा रहा है. दोनो के वर्क फ्रंट की बात करे तो, सुंबुल और फहमान खान शो ईमली में एक साथ नज़र आ चुके है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें