Bigg Boss 16: में घर से बाहर होंगे अब्दु रोजिक, फैंस का फूटा गुस्सा

बिग बॉस 16 अपने टास्क और घर में होने वाली लड़ाईयों को लेकर काफी चर्चा में रहा है, हर दिन शो में होने वाले टास्क शो को बेहतर बना रहे है जिस कारण शो मीडिया की लाइमलाइट में बना हुआ है और टीआरपी की रेस में चल रहा है. ऐसे में शो में नया मोड़ आय़ा है जो कि फैंस बेहद ही नराज कर रहा है.

जी हां, इस वीकेंड के वार में अब्दु रोजिक घर से बाहर होने वाले है जो कि फैंस को बिलकुल पंसद नही आ रहा है बता दें,कि एक प्रोमो वीडियो जारी हुआ जिसमें फैंस जमकर कमेंट और ट्विट करते दिख रहे है और अब्दु को घर में वापिस लाने की मांग कर रहे है.

आपको बता दे, कि कई फैंस ऐसे हैं जो अब्दु रोजिक के घर से निकलने पर खफा हैं और इसके लिए साजिद खान पर निशाना साध रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट कर लिखा है, ‘जिस तरह से बीते कुछ हफ्तों से अब्दु रौजिक को बुली किया जा रहा था वो टूट चुका था. अब कम से कम कुछ दिन वो आराम की सांस ले सकेगा और दोबारा घर में दमदार वापसी करेगा।’ जबकि एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट कर लिखा कि अब्दु रोजिक के जाने के बाद अब वो इस गेम शो को नहीं देखेंगे.वो चाहते हैं कि अब्दु रोजिक घर में दोबारा वापस आए.

घर से अब्दु रोजिक की विदाई फैंस का दिल तोड़ गई है. कई लोग परेशान हैं कि आखिर अब्दु रोजिक को घर से बाहर क्यों निकाला गया है.सामने आई एक जानकारी के मुताबिक दरअसल, अब्दु रोजिक को मेडिकल वजहों से घर से बाहर किया गया है. जल्दी ही अब्दु रोजिक फिर से बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले हैं. बीते दिनों साजिद खान ने अब्दु रोजिक के साथ एक भद्दा मजाक किया था.जिसके बाद से ही अब्दु रोजिक के फैंस बिग बॉस के मेकर्स से नाराज चल रहे थे. साथ ही अब्दु रोजिक की एजेंसी ने भी बिग बॉस के मेकर्स पर साजिद खान की ओर से किए गए भद्दे मजाक पर गुस्सा निकाला था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें