Bigg Boss 16: MC स्टेन- शालीन को समझाते हुए गुस्साएं सलमान, देखें वीडियो

कलर्स टीवी का रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Biggboss16) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है जहां कंटेस्टेंट एक -दूसरे से लड़ते नज़र  आ रहे है तो वही सलमान खान भी इऩके साथ अपना आपा खोते दिख रहे है. जी हां, बीते दिन शालीन भनोट और एम सी स्टेन की बीच लड़ाई हो गई थी. जहा बात बात मार पिटाई तक पहुंच गई थी.

आपको बता दे, कि नॉमिनेशन के टास्क के दौरान एम सी स्टेन और शालीन भनोट के बीच काफी विवाद हो गया था.जिसमें उन्होंने गालीगलोच की थी और बात मार पिटाई तक पहुंच गई थी हालांकि लडाई होते होते घर वालों ने बात सभांल ली थी. इसके बाद सलमान खान इस मुद्दे पर दोनो की क्लास लगाई.

बता दें, कि वीकेंड के वार में  सलमान खान कई बार कंटेस्टेंट्स की उनकी हरकतों के लिए क्लास भी लगाते हैं. प्रोमो वीडियो के मुताबिक, दोनों को समझाते-समझाते सलमान खान अपना ही आपा खो बैठे बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कंटेस्टेंट्स की हरकतों ने सलमान खान का दिमाग खराब कर दिया था. कुशाल टंडन से लेकर करिश्मा तन्ना तक, कई कंटेस्टेंट्स सलमान खान के आपा खोने का कारण बने हैं. सलमान खान एक नहीं बल्कि कई बार शालीन भनोट की क्लास लगा चुके हैं. इस वीकेंड का वार पर वह गाली-गलौज करने के लिए शालीन भनोट की क्लास लगाते दिखाई देंगे. वीडियो में एक्टर उन्हें समझाते वक्त काफी गुस्से में नजर आए.

गौरतलब है कि सलमान खान ने एमसी स्टेन को पहले भी गाली-गलौज करने के लिए खूब डांटा था.वहीं शालीन संग हुई लड़ाई में एमसी स्टैन ने न केवल अपशब्द कहे, बल्कि एक्टर को मारने की धमकी भी दी. उनकी इस हरकत के लिए सलमान खान भड़के नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

पिछले सीजन के कंटेस्टेंट की भी लगाई थी क्लास

इससे पहले सीजन में प्रियंका जग्गा को सलमान खान ने उनके दुर्व्यवहार को लेकर काफी बार समझाया था. लेकिन प्रियंका जग्गा ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया, उल्टा सलमान खान से भी बदतमीजी की. इस बात के लिए सलमा ने गुस्से में प्रियंका को घर से बाहर निकाल दिया.

स्वामी ओम ने अपनी हरकतों से न केवल सलमान खान का बल्कि घरवालों का भी दिमाग खराब कर दिया था. कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं सुधरे थे, जिसपर सलमान ने उन्हें शो से बाहर जने तक के लिए कह दिया था. प्रतीक सहजपाल ने ‘बिग बॉस 15’ में विधी पंड्या के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था. यहां तक कि उन्होंने अपनी गलती भी नहीं मानी थी. ऐसे में सलमान खान ने न केवल प्रतीक को लताड़ लगाई थी, बल्कि यह भी कहा था, “तुम ये सब करते हुए बिल्कुल बेवकूफ लग रहे हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

करिश्मा तन्ना ने वीकेंड का वार के दौरान करिश्मा तन्ना का नाम प्रीतम के साथ जोड़ा था.उनकी इस बात से एक्ट्रेस भड़क गई थीं. वहीं करिश्मा का व्यवहार देख सलमान खान भी आपा खो बैठे थे और स्टेज तक छोड़ दिया था.

Bigg Boss 16: में घर से बाहर होंगे अब्दु रोजिक, फैंस का फूटा गुस्सा

बिग बॉस 16 अपने टास्क और घर में होने वाली लड़ाईयों को लेकर काफी चर्चा में रहा है, हर दिन शो में होने वाले टास्क शो को बेहतर बना रहे है जिस कारण शो मीडिया की लाइमलाइट में बना हुआ है और टीआरपी की रेस में चल रहा है. ऐसे में शो में नया मोड़ आय़ा है जो कि फैंस बेहद ही नराज कर रहा है.

जी हां, इस वीकेंड के वार में अब्दु रोजिक घर से बाहर होने वाले है जो कि फैंस को बिलकुल पंसद नही आ रहा है बता दें,कि एक प्रोमो वीडियो जारी हुआ जिसमें फैंस जमकर कमेंट और ट्विट करते दिख रहे है और अब्दु को घर में वापिस लाने की मांग कर रहे है.

आपको बता दे, कि कई फैंस ऐसे हैं जो अब्दु रोजिक के घर से निकलने पर खफा हैं और इसके लिए साजिद खान पर निशाना साध रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट कर लिखा है, ‘जिस तरह से बीते कुछ हफ्तों से अब्दु रौजिक को बुली किया जा रहा था वो टूट चुका था. अब कम से कम कुछ दिन वो आराम की सांस ले सकेगा और दोबारा घर में दमदार वापसी करेगा।’ जबकि एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट कर लिखा कि अब्दु रोजिक के जाने के बाद अब वो इस गेम शो को नहीं देखेंगे.वो चाहते हैं कि अब्दु रोजिक घर में दोबारा वापस आए.

घर से अब्दु रोजिक की विदाई फैंस का दिल तोड़ गई है. कई लोग परेशान हैं कि आखिर अब्दु रोजिक को घर से बाहर क्यों निकाला गया है.सामने आई एक जानकारी के मुताबिक दरअसल, अब्दु रोजिक को मेडिकल वजहों से घर से बाहर किया गया है. जल्दी ही अब्दु रोजिक फिर से बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले हैं. बीते दिनों साजिद खान ने अब्दु रोजिक के साथ एक भद्दा मजाक किया था.जिसके बाद से ही अब्दु रोजिक के फैंस बिग बॉस के मेकर्स से नाराज चल रहे थे. साथ ही अब्दु रोजिक की एजेंसी ने भी बिग बॉस के मेकर्स पर साजिद खान की ओर से किए गए भद्दे मजाक पर गुस्सा निकाला था.

BB 16: सलमान खान ने साजिद खान पर निकाली अपनी भड़ास, अब्दु को लेकर कही ये बात

कलर्स विवादित शो biggboss 16 इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है शो में नई दोस्ती और पुरानी दोस्ती बनते बिगड़ते दि रही है. शो में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई है. जिससे के बाद शो में चार-चांद लग गए है. आपको बता दें,कि इस बार वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है.

जी हां, शो में आने वाले वीकेंड के वार में सुपरस्टार सलमान खान सबकी क्लास लगाने वाले है. हफ्ते भर कंटेस्टेंट्स की गलतियों पर सलमान खान हर वीकेंड का वार पर जमकर क्लास लेते हैं. इस बार सलमान खान का गुस्सा साजिद खान पर फटने वाला है. सुपरस्टार सलमान खान साजिद खान के भद्दे मजाक पर उनकी क्लास लेगेंगी. इसकी जानकारी मेकर्स शो के दो प्रोमो वीडियो के जरिए दे चुके हैं.

जी हां, आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान का गुस्सा साजिद खान पर फटने वाला है. सलमान खान अब्दु रोजिक के साथ किए गए भद्दे मजाक पर साजिद खान की क्लास लेंगे. सलमान खान उन्हें बोलेंगे कि निम्मी को अलग अंदाज में बर्थडे के दिन विश करने का आइडिया अब्दु का नहीं खुद साजिद खान का था. बाद में फिर वही, उसे निमृत कौर से दूर होने के लिए कहते हैं. ऐसे में ये बात उन्हें समझ नहीं आती कि वो खुद ही चिंगारी दे रहे हैं और फिर खुद ही बुझा रहे हैं. इतना ही नहीं, सलमान खान ये भी पूछेंगे कि उन्होंने जो अब्दु की पीठ पर लिखा था वो क्या था. सलमान खान साजिद खान से कहेंगे कि उन्होंने अब्दु संग भद्दा मजाक किया था. वो बेहद खराब था और ऐसे मजाक से दूर रहें. सलमान खान साजिद खान से कहेंगे कि किसी और की कीमत पर किया गया मजाक बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है.

वीकेंड वार में नज़र आएंगे,रणवीर सिंह

आपको बता दें, कि इस बार का वीकेंड का वार दमदार होने वाला है इस वीकेंड मे अपनी प्रफोमेंस देने रणवीर सिंह पहुंचेंगे साथ ही रोहित शेट्टी भी शो के स्टेज पर नजर आएंगे.

दरअसल, दोनों अपनी फिल्म सर्कस का प्रमोशन करने यहां पहुंचेंगे. इतना ही नहीं आने वाले शो के वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में इस बार विक्की कौशल और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगे.

Bigg Boss 16 के घर में होगी श्रीजिता की वाइल्ड कार्ड एंट्री, टीना दत्ता के उड़ेंगे होश

कलर्स टीवी रिएलटी शो बिग बॉस 16 हर साल की तरह मीडिया की लाइमलाइट में बना हुआ है और टीआरपी रेस पर टॉप चल रहा है. बिग बॉस में होने वाले टास्क लोगों को काफी पसंद आ रहे है. नए मोड शो को और एंटरेटनिंग बना रहे है. ऐसे इस हफ्ते को कैपटन सी टास्क भी काफी मजेदार रहा है और कैपटवन अकिंत गुप्ता बने यानी घर का राजा इस हफ्ते अकिंत गुप्ता बने है. हाल ही में बिग बॉस का प्रोमो वीडियो सामने आया जिसमें दिखाया गया है कि किसी को देख टीना दत्ता के होश उड़ जाएंगे.

आपको बता दे, कि इस हफ्ते अकिंत गुप्ता कैपटन है वही अगले हफ्ते के लिए कैप्टन बनने की रेस में प्रियंका चाहर, शालीन भनोट, टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर और सौंदर्या शर्मा का नाम शामिल है। खबर ये भी है कि घर में जल्द वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

जी हां घर में श्रीजिता डे  वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली है. प्रोमो वीडियो में साफ दिखाया है कि बिग बॉस16 के घर में श्रीजिता डे आने वाली है. इस क्लिप मे आप देख सकते है कि उनकी एंट्री से घरवालों काफी खुश नज़र आ रहे है. लेकिन टीना दत्ता उन्हे देखकर कुछ अलग ही रिएक्शन देती है उन्हे देख हैरान हो जाती है. क्योकि श्रीजीता उनसे मिलने से मना कर देती है. जिसके बाद टीना और शालीन एक दूसरे को गले लगाते है. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस इसके अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आपको बता दें, कि नॉमिनेशन टास्क हुआ था, जिसमें इस बार नॉमिनेशन की लिस्ट में टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर खान, निमृत कौर का नाम शामिल है.वहीं एमसी स्टेन को बिग बॉस ने पहले से ही नॉमिनेट कर रखा है.

टीना दत्ता और अर्चना गौतम के बीच छिड़ी जंग, घर वालों ने किया ट्रोल

सलमान खान का विवादित शो bigg boss16 हर साल की तरह टीआरपी रेस में शामिल है और टॉप चल रहा है. वही शो में कंटेस्टेंट की नोकं-झोंक फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस बिग बॉस 16 के शो पर जमकर कमेंट बरसा रहे है. हर दिन नए मोड़ शो को ओर बेहतर बना रहा है. हालिया एपिसोड़ में एक बार फिर प्रिंयका चाहर चौधरी और अंकिचा गुप्ता एक दूसरे से लड़ते नज़र आए.

आपको बता दें, कि बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया था, जिसमें सभी कंटेस्टेंट को एक दूसरे के बारे में खुलासा करना था.इस कार्य के दौरान अंकित और प्रिंयका के बीच भी जमकर लड़ाई हुई. इस बीच अंकित के चक्कर में प्रिंयका और सौंदर्या भी आपस में लड़ने लगे. वही, टास्क के दौरान एक और वाक्या सामने आया है. इस दौरान टीना दत्ता और अर्चना गौतम के बीच जंग छिड़ गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

टीना दत्त ने अर्चना को लगाई फटकार

बिग बॉस में टास्क के दौरान उन्हे बताया गया कि जो स्टेंटमेंट पढ़ी है उस बात को उनके लिए किसने कहा है. इस दौरान टीना दत्ता को एक स्टेटमेंट पढ़ने के लिए जब कहा गया तो उसमे लिखा था, कि “तुम्हारे केक के भूखे थोड़ी ना है हम और उसके बाद तुम ऐसी बात बोल रही हो, कि मेरा कुत्ता मर गया है अरे यार क्या हो गया उम्र हो गई थी तो मरेगा ही ना.तुम्हारे बर्थडे वाले दिन थोड़ी मरा है हद हो गई यार” यह बयान अर्चना टीना से कहती है. जिससे सुनते ही टीना का पारा हाई हो जाता है और वो समझ जाती है कि ये बात अर्चना गौतम ने बोली है. और अपने गुस्से को शांत करने के लिए वो उनके मुंह पर कीचड़ फेंक देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ये सब अर्चना के बोलने पर साजिद खान अर्चना को गलत ठहराते है और अर्चना के बयान की निंदा करते हुए टीना के प्रति दुख जताते है. उन्होनें कहा कि अर्चना को ये सब बातें नहीं बोलनी चाहिए. इसी बीच निमृत भी कहती है कि वो सही बोल रहे है अर्चना ने गलत कहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें