Bigg Boss 16 के घर में होगी श्रीजिता की वाइल्ड कार्ड एंट्री, टीना दत्ता के उड़ेंगे होश

कलर्स टीवी रिएलटी शो बिग बॉस 16 हर साल की तरह मीडिया की लाइमलाइट में बना हुआ है और टीआरपी रेस पर टॉप चल रहा है. बिग बॉस में होने वाले टास्क लोगों को काफी पसंद आ रहे है. नए मोड शो को और एंटरेटनिंग बना रहे है. ऐसे इस हफ्ते को कैपटन सी टास्क भी काफी मजेदार रहा है और कैपटवन अकिंत गुप्ता बने यानी घर का राजा इस हफ्ते अकिंत गुप्ता बने है. हाल ही में बिग बॉस का प्रोमो वीडियो सामने आया जिसमें दिखाया गया है कि किसी को देख टीना दत्ता के होश उड़ जाएंगे.

आपको बता दे, कि इस हफ्ते अकिंत गुप्ता कैपटन है वही अगले हफ्ते के लिए कैप्टन बनने की रेस में प्रियंका चाहर, शालीन भनोट, टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर और सौंदर्या शर्मा का नाम शामिल है। खबर ये भी है कि घर में जल्द वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

जी हां घर में श्रीजिता डे  वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली है. प्रोमो वीडियो में साफ दिखाया है कि बिग बॉस16 के घर में श्रीजिता डे आने वाली है. इस क्लिप मे आप देख सकते है कि उनकी एंट्री से घरवालों काफी खुश नज़र आ रहे है. लेकिन टीना दत्ता उन्हे देखकर कुछ अलग ही रिएक्शन देती है उन्हे देख हैरान हो जाती है. क्योकि श्रीजीता उनसे मिलने से मना कर देती है. जिसके बाद टीना और शालीन एक दूसरे को गले लगाते है. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस इसके अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आपको बता दें, कि नॉमिनेशन टास्क हुआ था, जिसमें इस बार नॉमिनेशन की लिस्ट में टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर खान, निमृत कौर का नाम शामिल है.वहीं एमसी स्टेन को बिग बॉस ने पहले से ही नॉमिनेट कर रखा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें