Bigg Boss 16: निमृत और साजिद की दोस्ती में आई दरार, टास्क में की यें हरकत

कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस16 ने सभी शो को पछाड़ दिया है टीआरपी की रेस में बग बॉस16 टॉप पर चल रहा है. घर के सदस्यों के बीच नई दोस्ती और खटास लोगों को काफी एंटरटेन कर रही है. जी हां, ऐसे में दो दोस्त बिछड़ते नजर आए है.

आपको बता दे, कि घर में किसी न किसी बात पर कंटेस्टेंट्स लड़ते रहते हैं. शो में साजिद खान और निमृत कौर के बीच काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिला है. लेकिन, अब दोनों के बीच भी खटास आती दिख रही है. बीते एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिससे साफ हो गया कि साजिद खान, निमृत कौर से थोड़ा नाराज हुए हैं और उन्होंने निमृत के खेल पर भी सवाल उठाए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बीते एपिसोड में दिखाया गया कि कैप्टेंसी टास्क हुआ और ये पूरा टास्क साजिद खान और उनके करीबियों के हाथ में रहा. कैप्टेंसी की रेस में प्रियंका चहर चौधरी, शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर खान, टीना दत्ता और सौंदर्य शर्मा शामिल थीं. वहीं, बाकी कंटेस्टेंट्स को बताना था कि वह किन तीन को कैप्टन बनाना चाहते हैं. इस प्रक्रिया में साजिद खान आखिर में जाना जाते थे लेकिन निमृत लास्ट में जाने पर अड़ गई थीं. वहीं, अंकित गुप्ता भी लास्ट में जाना जाते थे क्योंकि जो भी लास्ट में जाएगा.  उसी के हाथ में पूरी गेम होगी. इस टास्क में एक लंबी बहस के बाद निमृत ही लास्ट में सौंदर्या, सुंबुल और टीना का नाम लेते हुए उन्हें कैप्टन बनाती हैं.

डबल ढोलकी है निमृत कौर

इस पूरे टास्क के बाद साजिद खान अपने दोस्त शिव ठाकरे से कुछ बात करते हुए नजर आए थे, जिसमें उन्होंने निमृत को डबल ढोलकी कहा. साथ ही उन्होंने यह भी माना कि निमृत गेम को हमेशा आगे रखेंगी. साजिद खान शिव ठाकरे से यह कहते हुए नजर आए कि वह टास्क में लास्ट में जाना नहीं चाहते थे. लेकिन उस समय वह सिर्फ निमृत का टेस्ट ले रहे थे. आज उन्हें समझ आ गया कि निमृत हमेशा ही खेल को आगे रखेंगी. वह हम लोगों के साथ हैं लेकिन गेम में वह हमारी नहीं हैं.साजिद की इस बात से साफ है कि अब उन दोनों के बीच भी तकरार आना शुरू हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें