Bigg boss 16 के मंच पर पहुंचींं शहनाज गिल, सलमान के साथ किया डांस

कलर्स टीवी का रियलिटि शो बिग बॉस 16 मीडिया की सुर्खियो में बना हुआ है. शो में हर दिन नए टिवस्ट शो को और बेहतर बना रहे है शो टीआरपी की रेस में भी टॉप चल रहा है इससे पहले घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई है, ऐसे में बिग बॉस की विजेता शहनाज गिल भी मंच पर पहुंची है.

आपको बता दे, कि बिग बॉस16 का प्रोमो वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सलमान खान से मिलने नए गेस्ट आए है जिसने मंच पर धूम मचा दी है. जीं हां शो के स्टेज पर शहनाज गिल पहुंची है जिन्होंने अपना प्रफोमेंस भी दी है. उन्होंने गाने पर डांस कर सबको एंटरटेन किया है.

शहनाज गिल सलमान खान से मिलने और अपना आइट सॉन्ग प्रमोट करने शो पर पहुंची और दिल दिया गला पर जमकर डांस किया. बता दे, कि शहनाज अपना गाना घनी सयानी को प्रमोट करने बिग बॉस में पहुंची है.

वही शो में आज के एपिसोड में एमसी स्टेन घर से बेघर हो सकते हैं. शुरू से ही एमसी को इस घर में रहने का मन नहीं था. इस बार सलमान खान के सामने भी एमसी स्टेन ने यही बात कही है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि एमसी स्टेन इस शो में रहते हैं या नहीं. वहीं इस हफ्ते के लिए 4 सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट है, जिसमें सुंबुल तौकीर खान, निमृत कौर, टीना दत्ता और एमसी स्टेन का नाम शामिल है.

Bigg Boss 16: #Priyankit की लव स्टोरी में दरार, एक्ट्रेस ने मुंह पर फेंका कीचड़

बिग बॉस 16 इन दिनों हर साल की तरह टॉप पर चल रहा है, सलमान खान के विवादित शो में हर दिन नए टिवस्ट सामने आ रहे है. हालिया, एपिसोड़ में एक टास्क के दौरान निमृत कौर और शालीन भनोट लड़ते हुए नज़र आए थे. इस दौरान निमृत ने शालीन को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. वही लड़ाई खत्म होने के बाद निमृत भावुक हो उठी थी और फूट-फूट कर रोने लग जाती थी. फिलहाल दोनों के बीच अब सब ठीक है.

आपको बता दे, कि बिग बॉस16 का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि प्रियंका और अंकित के बीच लड़ाई हो रही है. दोनो लव कपल के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई.जिसके बाद प्रिंयका ने अंकित के मुंह पर कीचड फेंक मारा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ये प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, वही बिग बॉस के अपकमिंग शो में घरवालों को एक टास्क देंगे. जिसमें कंटेस्टेंट एक-दूसरे के बारें में खुलासा करेंगे. इस टास्क के दौरान, अंकित, प्रिंयका के बारें में ऐसी बात कह देंगे कि एक्ट्रेस का पारा हाई हो जाएगा. इसके बाद वो अंकित के मुंहपर कीचड़ फेंक देगी. इस किल्प को देखने के बाद फैंस काफी निराश है कि दोनो कपल के बीच में दरार आ गई है.इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस अब इसके अपकमिंग एपिसोड का इंतजार कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शाली भनोट और अर्चना गौतम के बीच भी हुई लड़ाई

बीते दिनों शालीन भनोट और अर्चना गौतम के बीच में किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी.दरअसल, अर्चना, शालीन को किचन में सफाई करने के लिए कहती है , इसके बाद ही अर्चना, शालीन पर बुरी तरह भड़क जाती है. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद होता है. इतना ही नहीं, शालीन, अर्चना को गंदी औरत तक कह देते है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें