Bigg Boss 16: कैप्टेंसी टास्क में होगी प्रियंका-सुंबुल के बीच तकरार, देखें वीडियो

विवादित शो बिग बॉस16 दिन पर दिन टीआरपी की लिस्ट में टॉप चल रहा है, हर दिन शो में नए टास्क और नोंक-झोंक शो को हिट बना रहे है. कुछ की दोस्ती बिगड़ती नज़र आ रही है तो कुछ नए दोस्त बनते दिख रहे है.

रिएलटी शो बिग बॉस16 में एक फिर नई तकरार नज़र आई है इस समय घर पर निमृत कौर का राज है वो शो में रानी बनी हुई है. उन्हो बीते हफ्ते कप्तान बनाया गया था. उस दौरान कैप्टंसी के चलते टीना दत्ता और निमृत कौर आपस में लड़ते नज़र आए थे. हालांकि, शिव ठाकरे नें निमृत कौर का नाम लेकर उन्हें कप्तान बना दिया था. इस हफ्ते फिर से सत्ता बदलने वाली है. कैप्टन बनने की रेस में सबसे आगे शालीन भनोट, प्रियंका चाहर, अंकित गुप्ता और सुंबुल तौकीर खान नज़र आ रहे है. इस बीच बिग बॉस का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आपको बता दें, कि कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया प्रोमो वीडियो अपलोड़ किया है. को, जिसमें शालीन भनोट, प्रियंका चाहर, अंकित गुप्ता और सुंबुल तौकीर खान कैप्टेंसी टास्क परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. क्लिप में देख सकते हैं कि सुंबुल तौकीर किस तरह प्रियंका से लड़ रही है. टीवी की इमली का ये बदला अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें