Fashion: बिकिनी कट ब्लाउज में बॉलीवुड दीवाज ने लगाया हॉटनेस का जबरदस्त तड़का

फैशन इंडस्ट्री में लगातार बदलाव होते रहते है. अगर बात करें भारतीय पहनावे यानी साड़ी की तो साड़ी, ब्लाउज के बिना अधूरी है. साड़ी को स्टाइलिश दिखाने के लिए आपके ब्लाउज का स्टाइलिश होना बहुत जरूरी है. आज हम आपको बॉलीवुड की उन दीवाज के कुछ यूनिक स्टाइल के ब्लाउज के बारे में बताएंगे जिसको देख कर आप उसकी दीवानी हो जाएंगी.

आजकल बॉलीवुड दीवाज के बीच बिकिनी कट ब्लाउज या ‘ब्रालेट’ ब्‍लाउज डिजाइंस ट्रेंड में हैं. जैसा नाम से ही पता चलता है, इन ब्लाउज को बिकिनी ब्रा के शेप में कट और स्टिच किया जाता है. ब्रालेट ब्‍लाउज को आप कई तरह के आउटफिट्स के साथ क्‍लब कर सकती हैं. सिंपल साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज को पहन कर  ये दीवाज साड़ी में भी बोल्डनेस का एलिमेंट ऐड कर हॉटनेस का जबरदस्त तड़का लगाती हुई नजर आती हैं. जिन्हें देख कर उनके फैंस सोशल मीडिया पर  तरह-तरह के कमेंट्स करते है. ‘ये ब्लाउज पहना है या ब्रा?’.

बिकिनी ब्रा स्टाइल ब्लाउज

‘बिकिनी ब्रा स्टाइल’ ब्लाउज या ब्रालेट’ ब्‍लाउज को ज्यादातर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन में देखा जा रहा है. जाह्नवी कपूर और जैकलीन फर्नांडिस,करीना कपूर ,जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और तारा सुतारिया सभी सीक्वेंस साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज पहन कर बोल्डनेस का जलवा बिखेरती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: ट्राय करें इन 5 टीवी एक्ट्रेसेस के Flower प्रिंट ड्रेसेस

फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का सीक्वंस साड़ी के पैटर्न को वह लगभग हर साल नए डिजाइन के साथ पेश करते हैं। 2019 में उन्होंने शीटिड सीक्वंस साड़ी कलेक्शन लॉन्च किया था. इन साड़ियों को जॉर्जेट मटीरियल पर बनाया गया। इसके साथ डिजाइनर ने ब्लाउज को बिकिनी ब्रा स्टाइल में रखा था.

जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन येलो साड़ी के साथ सिल्वर कलर के शाइन वाले बिकिनी ब्लाउज को पहने स्पॉट की गई हैं. उन्होंने कानो में सिल्वर लांग इयररिंग्स पहना हुआ और बालों की हाई पानी बनाई हुई थी. हमेशा की तरह वो इस ड्रेस में भी बला की सुंदर दिख रहीं  है.

भूमि पेडनेकर

भूमि ने क्रीम शेड की सीक्‍वेंस वर्क वाली साड़ी पहनी है. साड़ी के साथ उन्होने मैचिंग ब्‍लाउज पहना है. भूमि का ब्‍लाउज हॉल्‍टर नेक स्‍टाइल में है. इस ब्‍लाउज ने साड़ी के पूरे लुक को ग्‍लैमरस टच दे‍ दिया है. भूमि पेडनेकर इस तरह की साड़ी में कई बार दिखाई दी हैं. उन्हें ब्लैक, वाइट, ऑरेंज और मरून सीक्वंस वर्क साड़ी  के साथ सेक्सी बिकनी कट ब्लाउज पहनकर अपने लुक में हॉटनेस का जलवा बिखेरा.

तारा सुतरिया

तारा सुतारिया ने एक मूवी प्रमोशन इवेंट के दौरान पिंक साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज पहने स्पॉट की गई थीं. इसके अलावा उन्होंने बच्चन परिवार की दिवाली पार्टी में ग्रे कलर की सीक्वेंस साड़ी के साथ बिकिनी कट ब्लाउज  पहना. उन्होंने साड़ी के पल्ले को भी इस तरह कैरी किया, ताकि उनका ब्लाउज हाईलाइट हो सके. इसके साथ उन्होंने मल्टी लेयर कला नेकलेस भी पहना जो उनके लुक को खूबसूरत दिखा रहा .

जान्हवी कपूर

 

View this post on Instagram

 

Still fighting jet lag tbh….✨

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

जान्हवी कपूर ने पिंक कलर की सीक्वेंस साड़ी के साथ बिकिनी कट ब्लाउज पहना था, लुक्स में वो काफी ग्लैमरस और स्टायलिश लग रही है. इस साड़ी-ब्लाउज के साथ उन्होंने खूबसूरत इयररिग्स पहनी हुई हैं. अपने पूरे बालों को वन साइड करके फ्रंट में खुला छोड़ रखा है.

करीना कपूर

kareena

करीना आमतौर पर सबसे ज्यादा स्लीवलेस पैटर्न के ब्लाउज में ही नजर आती हैं जो उनके ट्रैडिशनल लुक को भी स्टाइलिश बना देते हैं. करीना कपूर ने इस तरह की साड़ी के साथ मटैलिक पिंक कलर का ब्लाउज पहना था.  इसके साथ उन्होंने टू लेयर वाला डायमंड नेकलेस पहना और अपने बालों को खुला रखा.

ये भी पढ़ें- Fashion: चेहरे के हिसाब से ही ट्राय करें ये लेटेस्ट नोज रिंग और दिखें खूबसूरत

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें