पिंक बिकिनी में दिखा ‘प्रेरणा’ का हौट लुक, लेकिन फैंस ने कर दिया ट्रोल

स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ संस्कारी बहू के रूप में नजर आने वाली प्रेरणा यानी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस हाल ही में बोल्ड लुक में नजर आईं, जिसकी फोटोज उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की. पर खास बात ये है कि फैंस का रिएक्शन के कारण एरिका की ये फोटोज वायरल हो गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी वायरल फोटोज…

बिकिनी में आईं एरिका नजर

हाल में ही एरिका ने एक फोटोज सोशल मीडिया में शेयर की, जिसमें वह पिंक और ब्लैक कलर की बिकनी पहने हुए नजर आ रही है. इस ग्लैमरस लुक की फोटोज के साथ एरिका ने कैप्शन दिया, ‘नेगेटिविटी को बहा दो और एक नया सुंदर दिन लाएं.’

ये भी पढ़ें- रेसलर गीता फोगाट बनने वाली हैं मां, सेलेब्स ने ऐसे दी बधाई

 फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट

erica

जहां एक तरफ अपनी बिकिनी में एरिका की खूबसूरत फोटोज को उनके फैंस ने सराहा तो वहीं लोगों ने उन्हें वजन बढ़ाने के सलाह दे डाली.

यूजर ने कहा- कुछ खा लिया करो

इस फोटोज को आप देखें तो एरिका काफी पतली लगने के साथ-साथ काफी लंबी लग रही है, जिसके कारण कई निगेटिव कमेंट्स आ रहे है. एक यूजर ने कहा कि कुछ खा लिया करो.

जिराफ से की तुलना

इस तस्वीर में एरिका बेहद लंबी नजर आ रही हैं. जिसकी वजह से उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- जिराफ जैसी लग रही हो. एक दूसरे ने लिखा- बॉडी में कुछ है भी, खाना खाओ. एक और लिखा- गंदी हड्डी लग रही हो.

ये भी पढ़ें- ब्रेकअप की खबरों के बीच मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए ‘प्रेरणा’ के ‘अनुराग’, देखें फोटोज

पहले भी आ चुकीं हैं बिकिनी में नजर

हाल में ही एरिका मालदीव गई थी, जिसमें भी वह बिकिनी में नजर आईं थी. वहीं एरिका की ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

बता दें, पार्थ समथान और एरिका के ब्रेकअप के बाद से शो की टीआरपी भी लोगों को एंटरटेन नही कर पा रही है, जिसके कारण शो टीआरपी चार्ट में नीचे आ गया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें