करवा चौथ 2022: बिकिनी वैक्‍स के समय इन बातों का रखें ध्यान

इन दिनों बिकिनी वैक्स का चलन जोरों पर है. जब आप इस बारे में सोचती हैं तो कई बार लगता होगा कि फीमेल्स कैसे इतना खर्च कर सकती हैं. लेकिन इन दिनों बिकिनी वैक्स एक स्टैंडर्ड बन चुका है. और हर कोई प्यूबिक हेयर रिमूव करवाने के लिए इस तरीके को अपना रहा है. अगर आप वैक्सिंग वर्जिन हैं यानि अभी तक आपने एक बार भी प्यूबिक वैक्स नहीं करवाया है और आप इसे करवाने की इच्छा रखती हैं तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपको थोड़ी सी हिचकिटाहट या शर्म जरूर महसूस होगी.

ऐसे में आपको इन बातों को ध्यान रखना चाहिए :

1. बिकिनी वेक्स कराते समय हर किसी को शुरूआत में शर्म लगती है, लेकिन सिर्फ एक या दो बार ही. यहां आप ये बात ध्यान रखें कि ब्यूटी थेरेपिस्ट को ये सब नया नहीं लगता, उनके लिए तो ये एक आम बात है.

2. आपको ये बात जरूर जाननी चाहिए कि बिकिनी वैक्स कई प्रकार का होता है. इसे करवाने से पहले आप, इसके बारे में पूरी जानकारी ले लें और अपनी ग्रोथ के हिसाब से ही इसके पैकेज का चयन करें. ये कई स्टाईलेस और शेप्स के भी होते हैं, जिसे किसी स्पेशल व्‍यवसाय या प्रोफेशन वाले लोगों के द्वारा चुना जाता है.

उदाहरण के लिए ब्राजीलियन बिकिनी वैक्स में बीच में बालों की लाइन रखी जाती है, जबकि हॉलीवुड टाइप में बालों को पूरी तरह से हटा दिया जाता है. इसमें कई और टाइप जैसे हाई बिकिनी, जी स्ट्रींग वैक्स, जिसमें अलग शेप्स में वैक्स किया जाता है.

3. इस दौरान, आपकी ब्यूटी थेरेपिस्ट आपसे काउच या बेड पर लेटने और कपड़े हटाने को कह सकती है. अगर आप इस दौरान ऐसा नहीं चाहती तो न निकालें, पर कई लोग ऐसा करते हैं. इसके बाद आवश्यक प्रक्रियाएं होती हैं.

4. अगर आप कोई स्पेशल वैक्स का प्रकार जैसे – हॉलीवुड या ब्राजीलियन आदि चुनती ये सैलून या सेंटर पर भी निर्भर करता है कि वो उसका किस तरह का ट्रीटमेंट, प्रॉसेस और उपकरण से ये कर रहा है. पर अगर आपको कहीं भी असहज महसूस हो तो तुंरत रोक दें.

5. थेरेपिस्ट आप से पैरों को अलग तरीके से रखने को बोल सकता है. कई बार वो एक पैर को एक घुटने के ऊपर रखवा देती है ताकि आपको अच्छा रिजल्ट दिया जा सके. इस दौरान, वे स्किन को प्रोटेक्ट करने के भी उपाय करते हैं ताकि स्कीन को वैक्स के ताप से बचाया जा सकें. 6. हाथों में दस्ताने पहनकर, आपकी ब्यूटी थेरेपिस्ट प्रोसेस के वक्त सभी अंगों को स्पर्श करती है. आप अपनी सुविधा का ध्यान अवश्य रखें.

7. इस प्रक्रिया में सभी को अपनी सहन क्षमता के हिसाब से दर्द महसूस होता है. सामान्यत: इसमें वैक्स जितना ही दर्द होता है जोकि महिलाएं आसानी से सहन कर लेती हैं. कई जगह पर आपको भयानक दर्द हो सकता है, पर कुछ ही देर में वह सामान्य‍ हो जाता है. वैसे आप चाहें तो बाद में एक पेनकिलर टेबलेट ले सकती है.

8. आखिर में, आपकी ब्यूटी थेरेपिस्ट एक क्रीम को लगा देती है. इससे थोड़ा अच्छा महसूस होता है. इसके बाद आप कुछ देर आराम करने के बाद अपनी ड्रेस को पहन सकती हैं.

9. बिकिनी वैक्स करवाने के कुछ घंटों के बाद तक उस स्‍थान में लालिमा बनी रहती है. पर अगले एक महीने तक आपको प्यूबिक एरिया पर बाल नहीं दिखेंगे.

10. एक महीने या एक निश्चित समय के बाद आपको फिर से वेक्स कराना प़ा सकता है.

लेजर हेयर रिमूविंग एट होम  

हेयरलेस दिखना सबको अच्छा लगता है ख़ास कर गर्मी के मौसम में शार्ट ड्रेस में तो यह जरूरी ही हो जाता है. आप चाहें शेविंग , वैक्सिंग या ट्विचिंग करा सकती हैं. पर अब घर बैठे आप खुद लेजर हेयर रिमूवर से अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं. अगर आप लेजर हेयर रिमूविंग की शौक़ीन हैं तो आजकल अफोर्डेबल लेजर हेयर रिमूवर बाजार में उपलब्ध हैं. इस से आपको काफी समय और रुपयों की बचत भी होगी .

लेजर हेयर रिमूवर क्या हैलेजर प्रकाश किरणों से  हेयर फॉलिकल्स को जला कर नष्ट कर देते हैं जिसके चलते हेयर रिप्रोडक्शन नहीं हो पाता है . इस प्रोसेस में  एक से ज्यादा सेसन लगता है , यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको शरीर के किस भाग के बाल हटाने हैं .

सेल्फ लेजर हेयर रिमूवर लेजर तकनीक दो तरीकों से बाल हटाता है – एक आईपीएल ( IPL ) और दूसरा  लेजर हेयर रिमूवर . दोनों एक ही सिद्धांत पर काम करते हैं – हेयर फॉलिकल्स को नष्ट करना . आमतौर पर  घर में हैंड हेल्ड आईपीएल रिमूवर से बाल हटाते हैं हालांकि इसमें  लेजर बीम नहीं होता है फिर भी इंटेंस पल्स लाइट बीम द्वारा यह टारगेट एरिया के बालों के जड़ तक पहुँच कर फॉलिकल्स को लेजर की तरह मार देता है जिसके चलते वह एरिया बहुत दिनों तक हेयरलेस रहता है . इसे चेहरे पर भी यूज कर सकती हैं पर आँखों को बचा कर.

आईपीएल हेयर रिमूवर किसके लिए सही हैआधुनिक विकसित तकनीक से निर्मित आईपीएल रिमूवर सभी तरह के बालों से छुटकारा पाने का दावा करते हैं . आमतौर पर त्वचा और बाल के रंग में  कंट्रास्ट यानि स्पष्ट अंतर रहने पर यह अच्छा परिणाम देता है , जैसे फेयर स्किन और डार्क हेयर . फिर भी लेजर हेयर रिमूविंग के पहले एक बार त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लेनी  चाहिए . डार्क स्किन में  यह उतना अच्छा काम नहीं कर सकता है क्योंकि इसे मेलेनिन और फॉलिकल्स में अंतर समझने में कठिनाई होती है , ऐसे में स्किन बर्न की संभावना है.

ये भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन के लिए ट्राय करें ये 5 इटालियन ब्यूटी सीक्रेट्स

आईपीएल की सीमा लेजर की तुलना में आईपीएल कम शक्तिशाली होता है इसलिए हेयर फॉलिकल्स को उतनी   ज्यादा शक्ति से नहीं मारता है जितना प्रोफेसनल लेजर रिमूवर से और इसलिए  इसका असर धीमा होता है. इसे 2 आंखों के अत्यंत निकट , होंठों के ऊपर इस्तेमाल न करें.आँखों के निकट यूज के पहले चश्मा या सनग्लास पहन कर इस्तेमाल करना बेहतर होगा. प्रेग्नेंनसी और ब्रेस्टफीडिंग में बिना डॉक्टर की सलाह के न इस्तेमाल करें. इसके अतिरिक्त बिकिनी एरिया के अंदर नाजुक अंगों पर भी आईपीएल डिवाइस नहीं करनी चाहिए. आधुनिक तकनीक से बने डिवाइस तिल या मांसों पर इस्तेमाल करने का दावा करते हैं पर डार्क एरिया के लिए यह ठीक नहीं है .

आईपीएल इस्तेमाल के पहले –  पहली बार शुरूआत शरद या सर्दी के मौसम में बेहतर है. टारगेट एरिया पर कोई पाउडर , परफ्यूम या केमिकल न हों.बाल अधिक बड़े हों तो उन्हें  3 – 4 मिली मीटर तक  ट्रिम कर लें.

कैसे इस्तेमाल करें – आईपीएल हेयर रिमूवर को इस्तेमाल करना आसान है.आईपीएल को बिजली लाइन में प्लग कर  मशीन को टारगेट एरिया के निकट लाएं.फिर उस एरिया पर अवलम्ब ( 90 डिग्री ) पर रखते हुए इसे ऑन कर आईपीएल बीम फोकस करें . यह प्रति मिनट 100 या ज्यादा शॉट्स या फ्लैशेज उत्पन्न  कर आपके बालों को मिनटों में हटा देगा. लगभग 30 मिनटों के अंदर  आप पैरों , काँख और बिकिनी लाइन के बालों से मुक्त हो सकती हैं. अपनी त्वचा और बालों के रंग  ( काले , भूरे , सुनहरे ) रूप ( मोटाई , लंबाई  ) के अनुसार दिए गए निर्देशानुसार लाइट इंटेंसिटी को एडजस्ट कर सकती हैं.  शुरू में इसे  दो  सप्ताह  के अंतराल पर फिर इस्तेमाल करना होगा. बाद में पूर्णतः  हेयरलेस त्वचा दिखने के लिए हर तीन चार महीनों पर इसे यूज करना होगा पर बाल पहले की तुलना में कम घने , पतले  और हल्के रंग के होंगे.

फायदे इसका प्रयोग आप अपने घर के कम्फर्ट जोन में अपने समयानुसार कर सकती हैं. किसी लेजर सैलून या प्रोफेसनल के यहाँ बार बार जाने की जरूरत नहीं है . यह प्रोफेसनल लेजर रिमूवल की तुलना में बहुत सस्ता है.

यह कम शक्तिशाली प्रकाश किरणों का इस्तेमाल करता है जिससे लेजर की तुलना में बहुत कम साइड इफेक्ट होने की संभावना है.

इसके लिए बार बार बैट्री बदलने या रिचार्ज की आवश्यकता नहीं है. आमतौर पर निर्माता  इस  डिवाइस  की लाइफ 10 + वर्षों तक बताते हैं.

शेविंग , वैक्सिंग और ट्वीचिंग  की अपेक्षा यह ज्यादा सुविधाजनक है और इसमें दर्द लगभग नहीं होता है.

आईपीएल मुंहासे , बर्थ मार्क , फाइन लाइन्स आदि के  कुछ हल्के दाग – धब्बे भी हटा सकता है .

साइड इफेक्ट्स – 

इस्तेमाल के दौरान हल्का दर्द महसूस होना. ऐसे में आइस पैक या नंबिंग क्रीम से आराम मिलेगा.

टारगेट एरिया के त्वचा का  हल्का रेड या पिंक होना या फूलना. यह दो तीन दिनों में स्वतः ठीक हो जाता है.

विरले ही बहुत ज्यादा लाइट के चलते  मामूली स्किन बर्न हो सकता है .

कभी  स्किन पिग्मेंट मेलेनिन को हानि होने से धब्बा  हो सकता है.

ये भी पढ़ें- बड़े काम का पुदीने का तेल

3

विशेष कोई चाहे कितना भी दावा करे लेजर  से भी परमानेंट हेयरलेस होना सम्भव नहीं है.कुछ महीनों के बाद इसे फिर रिपीट करना होगा.लेजर  आईपीएल  से बेहतर है पर यह बहुत महंगा है.

लेजर हेयर रिमूवल कॉस्टसाधरतया प्रोफेसनल से  लेजर हेयर रिमूविंग का कॉस्ट इन बातों पर निर्भर करता है – शहर या मेट्रो ,शरीर के  किस भाग का बाल हटाना या टारगेट एरिया , त्वचा और बालों का रंग , कितने सिटिंग्स लगेंगे और  लेजर विधि का  चुनाव. आमतौर पर प्रोफेसनल द्वारा फुलबॉडी लेजर रिमूविंग का कॉस्ट करीब  दो लाख रुपये होता है.

उदाहरण – काँख के बाल के लिए 2000 से 4000 , हाथ 7000 से 14500 , पैर 11000 से 21000 तक हो सकता है – शहर या मेट्रो के अनुसार.

आईपीएल का कॉस्ट मीडियम लेवल आईपीएल करीब 5500 रुपये में मिल जाता है. इसका मूल्य नंबर ऑफ़ शॉट्स या फ्लैशेज और अन्य फीचर्स पर भी निर्भर करता है.

बिकिनी वैक्सिंग के बाद रखें इन बातों का ध्यान

पहली बार वैक्सिंग कराने के बाद स्वैलिंग और स्किन का लाल होना आम बात है. इस से घबराएं नहीं, लेकिन कईं बार ये प्रौब्लम ज्यादा खतरनाक हो जाती हैं. इसीलिए बिकिनी वैक्स करवाने के बाद इन बातों का ख्याल जरूर रखें. ताकि आपकी खूबसूरती बनी रहे.

1. औयल का करें इस्तेमाल

वैक्सिंग के बाद स्किन लाल हो जाती या फिर सूज जाती है. ऐसे में तेल से मसाज करने पर काफी राहत मिलती है.

2. बर्फ का करें इस्तेमाल

वैक्सिंग के बाद बर्फ से मसाज करने पर लालपन कम हो जाता है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है बिकिनी वैक्स

3. ढीले कपड़े पहनें: वैक्सिंग के तुरंत बाद टाइट कपड़े पहनने से रगड़ से स्किन को नुकसान हो सकता है, इसलिए वैक्सिंग के तुरंत बाद टाइट कपड़े पहनने के बजाय ढीले और हवादार कपड़े पहनें ताकि स्किन भी सांस ले सके.

4. स्विमिंग से बचें: बिकिनी वैक्स कराने के 24 घंटों तक स्विमिंग से बचना चाहिए. वैक्सिंग के बाद स्किन सैंसिटिव हो जाती है और उसी दिन स्विमिंग करने जाने पर सूर्य की सीधी किरणें पड़ने की वजह से आप को जलन व रैशेज की समस्या हो सकती है.

5. साबुन का न करें इस्तेमाल: बिकिनी वैक्स के तुरंत बाद उस जगह साबुन का इस्तेमाल न करें.

6. रेजर के इस्तेमाल से बचें: अगर आप बिकिनी वैक्सिंग करवाती हैं, तो भूल कर भी रेजर का इस्तेमाल न करें. इस से आप को वैक्सिंग कराते समय काफी दर्द का सामना करना पड़ सकता है.

बिकिनी वैक्स के फायदों के बारे में भी जान लें

वैसे तो बिकिनी वैक्स सुंदर दिखने और प्यूबिक हेयर से होने वाली इरिटेशन से बचने के लिए कराई जाती है, लेकिन सेहत के हिसाब से देखें, तो यह सफाई के लिहाज से भी बहुत अच्छी है. बिकिनी वैक्स के बाद प्राइवेट पार्ट और उस के आसपास की स्किन साफ और मुलायम हो जाती है. इस के अलावा इस के ये भी हैं फायदे:

ये भी पढ़ें- सजना है मुझे खुद के लिए

– बिकिनी वैक्स शेविंग की तुलना में ज्यादा बेहतर है. इस से स्किन ऐक्सफौलिएट हो जाती है और दोबारा आने वाले बाल कोमल हो जाते हैं, जिस से अगली बार वैक्स करने में आसानी होती है.

– पीरियड्स में हेयर की वजह से चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है और फिर इन्फैक्शन होने का भी डर बना रहता है. ऐसे में बिकिनी वैक्सिंग से प्राइवेट पार्ट पूरी तरह क्लीन हो जाता है.

– बिकिनी वैक्स कराने के बाद वैजाइना और उस के आसपास के बालों को बारबार वैक्स करने की जरूरत नहीं होती. बिकिनी वैक्स का फायदा यह है कि इस से प्राइवेट पार्ट के बाल बहुत सौफ्ट हो जाते हैं, जिस से वे आप को असुविधा महसूस नहीं कराते.

– बिकिनी वैक्स में बाल आसानी से जड़ से निकल जाते हैं और उन्हें दोबारा आने में 2 महीने का समय लग जाता है, जो बारबार शेविंग के झंझट से बचाए रखता है.

– इस से आप को प्यूबिक एरिया पर कठोर बालों से छुटकारा मिलता है.

– बिकिनी वैक्स प्यूबिक एरिया पर कालेपन को कम करने में भी मदद करती है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल 2019: हेयर स्टाइलिंग प्रौडक्ट्स का ऐसे करें इस्तेमाल

जानें क्या है बिकिनी वैक्स

साफसुथरी और कोमल स्किन हर महिला की चाहत होती है. तभी तो हर महिला समय-समय पर वैक्सिंग करवाती है. वैक्सिंग से अनचाहे बाल भी हट जाते हैं और स्किन में भी निखार आ जाता है, मगर आजकल महिलाएं बिकिनी वैक्स भी कराने लगी हैं.

1. क्या है बिकिनी वैक्स

बिकिनी लाइन से प्यूबिक हेयर को वैक्स की मदद से हटाना बिकिनी वैक्स कहलाता है. हालांकि बिकिनी वैक्स करना इतना आसान नहीं होता. पैरों और हाथों की वैक्सिंग के मुकाबले बिकिनी वैक्सिंग में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है, क्योंकि अन्य शरीर के मुकाबले बिकिनी एरिया की स्किन बहुत ज्यादा सैंसिटिव होती है और इस एरिया में बाल भी ज्यादा और हार्ड होते हैं. इसलिए वैक्सिंग कराते समय दर्द भी होता है. अगर आप रोजाना रेजर और उस से होने वाली जलन से बचना चाहती हैं, तो बिकिनी वैक्स करवा सकती हैं. अगर आप पहली बार बिकिनी वैक्स कराने की सोच रही हैं तो आप के लिए बिकिनी वैक्स से जुड़ी इन महत्त्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है:

ये भी पढ़ें- सजना है मुझे खुद के लिए

2. प्रोफैशनल से ही कराएं वैक्सिंग

बिकिनी वैक्स आप घर पर नहीं कर सकतीं. बिकिनी वैक्स हाथपैरों की वैक्सिंग की तरह नहीं है, जो आप खुद कर लें. इसलिए इसे आप किसी प्रोफैशनल से ही कराएं जिसे अच्छाखासा अनुभव हो.

3. साबुन का इस्तेमाल न करें

बिकिनी वैक्स से पहले साबुन का इस्तेमाल न करें. यदि आप को उस एरिया को क्लीन करना है तो आप वी वाश या फिर शावर जैल का इस्तेमाल कर सकती हैं.

4. पसीने से बचें

वैक्सिंग से पहले कोई ऐसा काम न करें, जिस से आप को ज्यादा पसीना आए. पसीने की वजह से वैक्सिंग में दिक्कत होती है और दर्द भी होता है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल 2019: हेयर स्टाइलिंग प्रौडक्ट्स का ऐसे करें इस्तेमाल

5. कूलिंग का रखें ध्यान

आप जिस जगह भी वैक्स करवा रही हैं वहां एसी होना बहुत जरूरी है. अगर कमरा ठंडा रहेगा तो वैक्सिंग अच्छी तरह होगी, क्योंकि कई बार पसीने की वजह से वैक्सिंग ढंग से नहीं हो पाती. बिकिनी वैक्स कभी भी नौर्मल वैक्स से नहीं होगी, इसलिए हमेशा बिकिनी स्पैशल वैक्स का इस्तेमाल करें जैसेकि रिका वैक्स.

आगे पढ़ें- क्या है बिकिनी वैक्स से जुड़ी सावधानियां

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें