इन दिनों बिकिनी वैक्स का चलन जोरों पर है. जब आप इस बारे में सोचती हैं तो कई बार लगता होगा कि फीमेल्स कैसे इतना खर्च कर सकती हैं. लेकिन इन दिनों बिकिनी वैक्स एक स्टैंडर्ड बन चुका है. और हर कोई प्यूबिक हेयर रिमूव करवाने के लिए इस तरीके को अपना रहा है. अगर आप वैक्सिंग वर्जिन हैं यानि अभी तक आपने एक बार भी प्यूबिक वैक्स नहीं करवाया है और आप इसे करवाने की इच्छा रखती हैं तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपको थोड़ी सी हिचकिटाहट या शर्म जरूर महसूस होगी.
ऐसे में आपको इन बातों को ध्यान रखना चाहिए :
1. बिकिनी वेक्स कराते समय हर किसी को शुरूआत में शर्म लगती है, लेकिन सिर्फ एक या दो बार ही. यहां आप ये बात ध्यान रखें कि ब्यूटी थेरेपिस्ट को ये सब नया नहीं लगता, उनके लिए तो ये एक आम बात है.
2. आपको ये बात जरूर जाननी चाहिए कि बिकिनी वैक्स कई प्रकार का होता है. इसे करवाने से पहले आप, इसके बारे में पूरी जानकारी ले लें और अपनी ग्रोथ के हिसाब से ही इसके पैकेज का चयन करें. ये कई स्टाईलेस और शेप्स के भी होते हैं, जिसे किसी स्पेशल व्यवसाय या प्रोफेशन वाले लोगों के द्वारा चुना जाता है.
उदाहरण के लिए ब्राजीलियन बिकिनी वैक्स में बीच में बालों की लाइन रखी जाती है, जबकि हॉलीवुड टाइप में बालों को पूरी तरह से हटा दिया जाता है. इसमें कई और टाइप जैसे हाई बिकिनी, जी स्ट्रींग वैक्स, जिसमें अलग शेप्स में वैक्स किया जाता है.
3. इस दौरान, आपकी ब्यूटी थेरेपिस्ट आपसे काउच या बेड पर लेटने और कपड़े हटाने को कह सकती है. अगर आप इस दौरान ऐसा नहीं चाहती तो न निकालें, पर कई लोग ऐसा करते हैं. इसके बाद आवश्यक प्रक्रियाएं होती हैं.
4. अगर आप कोई स्पेशल वैक्स का प्रकार जैसे – हॉलीवुड या ब्राजीलियन आदि चुनती ये सैलून या सेंटर पर भी निर्भर करता है कि वो उसका किस तरह का ट्रीटमेंट, प्रॉसेस और उपकरण से ये कर रहा है. पर अगर आपको कहीं भी असहज महसूस हो तो तुंरत रोक दें.
5. थेरेपिस्ट आप से पैरों को अलग तरीके से रखने को बोल सकता है. कई बार वो एक पैर को एक घुटने के ऊपर रखवा देती है ताकि आपको अच्छा रिजल्ट दिया जा सके. इस दौरान, वे स्किन को प्रोटेक्ट करने के भी उपाय करते हैं ताकि स्कीन को वैक्स के ताप से बचाया जा सकें. 6. हाथों में दस्ताने पहनकर, आपकी ब्यूटी थेरेपिस्ट प्रोसेस के वक्त सभी अंगों को स्पर्श करती है. आप अपनी सुविधा का ध्यान अवश्य रखें.
7. इस प्रक्रिया में सभी को अपनी सहन क्षमता के हिसाब से दर्द महसूस होता है. सामान्यत: इसमें वैक्स जितना ही दर्द होता है जोकि महिलाएं आसानी से सहन कर लेती हैं. कई जगह पर आपको भयानक दर्द हो सकता है, पर कुछ ही देर में वह सामान्य हो जाता है. वैसे आप चाहें तो बाद में एक पेनकिलर टेबलेट ले सकती है.
8. आखिर में, आपकी ब्यूटी थेरेपिस्ट एक क्रीम को लगा देती है. इससे थोड़ा अच्छा महसूस होता है. इसके बाद आप कुछ देर आराम करने के बाद अपनी ड्रेस को पहन सकती हैं.
9. बिकिनी वैक्स करवाने के कुछ घंटों के बाद तक उस स्थान में लालिमा बनी रहती है. पर अगले एक महीने तक आपको प्यूबिक एरिया पर बाल नहीं दिखेंगे.
10. एक महीने या एक निश्चित समय के बाद आपको फिर से वेक्स कराना प़ा सकता है.