लोग आपसी मतभेद भूलाकर एक दूसरे से मिलकर रहे – बिलाल अब्बास खान

पाकिस्तानी अभिनेता बिलाल अब्बास खान की वेब फिल्म ‘एक झूठी लव स्टोरी’ ज़ी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहली बार रिलीज हो चुकी है. अभिनय के क्षेत्र में आने की इच्छा रखने वाले बिलाल इस बात से बहुत खुश है, क्योंकि इसे हिंदी और उर्दू में दिखाया जा रहा है. इससे भारत के सभी दर्शक देख सकते है. कराची में जन्में बिलाल को इस फिल्म में काम करना बहुत अच्छा लगा, क्योंकि ये एक कॉमेडी और ड्रामा फिल्म है, जो लोगों का मनोरंजन करती है. बिलाल कहते है कि इस फिल्म के डायरेक्टर के साथ मैं हमेशा से काम करना चाहता था. कहानीकार भी बहुत ही नामचीन है, ऐसे में इसकी स्क्रिप्ट, कहानी और भूमिका सब कुछ मुझे अच्छा लगा. साधारण कहानी में एक अच्छीमेसेज दी गई है. साथ ही मुझे एक नया चरित्र करने को मिला, जिसे लोग पसंद कर रहे है, मेरे लिए यही ख़ुशी है.

रिलेट करना हुआ आसान

बिलाल को हर तरह की फिल्मों में काम करना पसंद है. इस फिल्म में बिलाल ने एक आम लड़के की भूमिका निभाई है, जिससे दर्शक खुद को रिलेट कर सकते है और यही इस कहानी की खूबी है. उनका कहना है कि ये एक सिचुएशनल कॉमेडी वाली फिल्म है, जो दो घरों की बातों को मजेदार रोमांटिक और इमोशनल तरीके से बताती है.इससे मैं खुद भी काफी हद तक रिलेट कर पाता हूं. इसके लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी. ये चरित्र डिमांडिंग नहीं है. चरित्र के लुक को थोडा समय देना पड़ा. परफोर्मेंस की अगर बात करें, तो इसे करने में मुश्किल नहीं आई. मेरे कम्फर्ट जोन से अलग नहीं था. मैंने हमेशा कम्फर्ट जोन से हटकर काम करने की कोशिश की है, ताकि मेरी काम करने की सीमा को थोडा और आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करूँ.

ये भी पढ़ें- मां बनी शाहिद कपूर की ये को स्टार, घर आया Baby Boy

परिवार का मिला सहयोग

बिलाल ने अपनी पढाई पूरी करते हुए थिएटर से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. परिवार में माँ की इच्छा के लिए उन्होंने अपनी पढाई मनेजमेंट में पूरी की, ताकि फिल्मों में सफलता अगर न भी मिले तो वे कुछ दूसरा काम कर सकें. पहली बार जब पेरेंट्स को उन्होंने अभिनय की बात कही, तो परिवार वालों ने मना नहीं किया, क्योंकि वे जानते थे कि बिलाल थिएटर में काम करते है और ये उनका शौक है. बिलाल कहते है कि परिवार का सहयोग हमेशा रहता है और किसी भी फिल्म, टीवी या वेब शो को वे देखते है और अपनी प्रतिक्रिया देते है. उनकी वजह से मैं यहाँ तक पहुंचा हूं.

डिजिटल प्लेटफॉर्म क्रिएट करना है ड्रीम 

वेब सीरीज और फिल्मों में बिलाल काफी अंतर समझते है. वे कहते है कि साउंड, तकनीक, कैमरा वर्क आदि सारी चीजों में छोटी-छोटी फर्क होता है. परफोर्मेंस एक ही रहता है. भूमिका के हिसाब से वे एक्टिंग करते है. आगे वे पाकिस्तान के लिए डिजिटल प्लेटफार्म क्रियेट करना चाहते है, ताकि  अभिनय करने वालों को अधिक से अधिक अभिनय का मौका मिले.

रखनी है सकारात्मक सोच

बिलाल कभी भारत नहीं आये है, पर वे दिल्ली, मुंबई राजस्थान आदि जगहों से प्रेरित है और उन्हें आना है. दिल्ली और मुंबई के बारें में कई अच्छी बातें उन्होंने सुन रखी है. वहाँ जाकर वे कई चीजे एक्सप्लोर करना चाहते है. उनका मानना है कि लोगों को हमेशा पॉजिटिव रहना चाहिए और इसे सबमें बाटने की जरुरत है, ताकि आपसी मतभेद भूलाकर लोग एक दूसरे से मिलकर रहे.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: कविता और एजाज की लड़ाई पर सलमान को आया गुस्सा, औडियंस ने कही ये बात

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें