लेखक- रीटा
Billioneries Microsoft के सह-संस्थापक बिल गेट्स की 23 साल की बेटी जेनिफर गेट्स ने अपने बॉयफ्रेंड Egyptian मूल के 28 साल के नायल नसार के साथ सगाई की घोषणा कर दी है. ये दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
जेनिफर ने लिखी ये इमोशनल पोस्ट…
सगाई की घोषणा के साथ दोनों ने एक दूसरे के Instagram पोस्ट लिखी है. जेनिफर लिखती हैं कि “इस बीते सप्ताह बेहद खूबसूरत जगहों पर तुम्हारे साथ बिताए लम्हों में जैसे में डूब सी गई. अपनी बाकी की लाइफ मैं साथ मिलकर सीखने, मुस्कुराने और मोहब्बत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.”
ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले ताजमहल पहुंचे सारा और कार्तिक, दिए ऐसे रोमांटिक पोज
बिल गेट्स ने बेटी के लिए लिखा ये मैसेज…
Emotional पोस्ट पर जेनिफर के पिता बिल गेट्स ने कमेंट किया है “I am completely thrilled” वही जेनिफर के मंगेतर ने भी Instagram पर एक पोस्ट की शुरुआत में लिखते हैं कि “She said YES?” और उसके बाद लिखते हैं कि मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं.. Jann.. तुम मेरे लिए सब कुछ हो.. अब मैं और इंतजार नहीं कर सकता हूं.. हम दोनों को अब साथ आगे बढ़ना और जिन्दगी को समझना है. मैं तुम्हें तुम्हारी सोच से कहीं ज्यादा प्यार करता हूं और अब तुम्हारे बिना रहने को सोच नहीं सकता.. मेरे हर दिन को खूबसूरत बनाने के लिए Thanks..
ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले हुआ जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर का ब्रेकअप, जानें क्या है वजह
शेयर की ये प्यारी फोटो…
इस Couple ने एक फोटो पोस्ट की है जिसमें जेनिफर एक बड़ी सी खूबसूरती डायमंड रिंग पहले अपने मंगेतर का हाथ थाम रखा है. Nayal और Jennifer दोनों ही घुड़सवारी का शौक रखते हैं और इसी वजह से दोस्ती के बाद दोनों रिश्ते में आए और फिर जिंदगी भर साथ चलने के लिए शादी के बंधन में बंधने को तैयार हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: Kiss Day पर जताएं प्यार लेकिन रखें इन बातों का ध्यान
इतना प्यार भरा और खूबसूरत नोट पढ़कर तो बस अब जेनिफर और नायल को शादी के बाद खूबसूरत जिंदगी की शुभकामनाएं देने को ही मन करता है. बता दें कि जेनिफर स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक हैं. Jannifer के दो छोटे भाई-बहन फोएबे अदेले गेट्स और रोरी जॉन गेट्स हैं.