और वे जुदा हो गए

माइक्रोसौफ्ट के कोफाउंडर और दुनिया की सब से अमीर शख्सियतों में शुमार बिल गेट्स ने हाल ही में अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स से अलग होने का फैसला ले कर सब को अचरज में डाल दिया. अपनी शादी के करीब 27 सालों के बाद अलग होने के फैसले की जानकारी ट्विटर पर देते हुए उन्होंने एक बयान जारी किया.

उन्होंने लिखा, ‘‘काफी सोचनेसम झने और अपने रिश्ते पर काम करने के बाद हम ने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला लिया है. हम नया जीवन शुरू करने जा रहे हैं इसलिए लोगों से हमारे परिवार के लिए स्पेस और प्राइवेसी बनाए रखने की उम्मीद है.’’

जीवन के करीब 3 दशक साथ निभाने के बाद कपल द्वारा लिए गए इस फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया है. बिल और मेलिंडा को हमेशा एक सौलिड कपल के रूप में देखा जाता था. उन की शादीशुदा जिंदगी से कितने ही जोड़े प्रेरणा लिया करते थे. उन की खूबसूरत शादीशुदा जिंदगी के सफर में ऐसा मोड़ भी आएगा यह कल्पना किसी ने भी नहीं की थी.

नंबर वन का खिताब

28 अक्तूबर, 1955 में सिएटल में जन्मे बिल गेट्स का पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान पौल जी. एलन के साथ दोस्ती हुई और दोनों के विचारों ने ‘माइक्रोसौफ्ट’ को जन्म दिया. 1990 के दशक में ‘माइक्रोसौफ्ट’ ने दुनियाभर में पीसी इंडस्ट्री में नंबर वन का खिताब हासिल किया.

1987 में काम के सिलसिले में बिल गेट्स और मेलिंडा पहली बार मिले. उस वक्त मेलिंडा के बहुत से बौयफ्रैंड थे. एक दिन अचानक ही मजाक में बिल ने मिरांडा को ‘आई लव यू’ कह दिया. धीरेधीरे नजदीकियां बढ़ती गई. आखिर 1994 में दोनों ने शादी कर ली. उस वक्त बिल 38 साल के थे और मेलिंडा की उम्र 29 साल की. उन के 3 बच्चे हुए. 1996 में बेटी जेनिफर, 1999 में बेटा रोरी और 2002 में बेटी फोएब का जन्म हुआ. बेटे को जन्म देने के 9 साल बाद मेलिंडा ने माइक्रोसौफ्ट में काम करना बंद कर दिया था.

प्रोफैशनल और मैरिड लाइफ के साथसाथ बिल गेट्स और मेलिंडा ने समाज के लिए भी बहुत कुछ किया. लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास में अपना योगदान देने के लिए 1994 में दोनों ने मिल कर ‘बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ की स्थापना की. जून, 2008 में गेट्स माइक्रोसौफ्ट से अलग हो गए और पूरा वक्त इस फाउंडेशन को देने लगे. कोरोनाकाल में भी उन्होंने समाज के लिए काफी कुछ किया.

सबसे अमीर शख्स

बिल गेट्स पूर्व में दुनिया के सब से अमीर शख्स रह चुके हैं और उन की संपत्ति 124 अरब डौलर यानी करीब 10.87 लाख करोड़ रुपए से भी अधिक होने का अनुमान है. डेढ़ एकड़ के उन के बंगले में 7 बैडरूम, जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर आदि हैं.

कुछ महीने पहले जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बिल गेट्स की हर सैकंड की कमाई  12 हजार, 54 रुपए है यानी 1 दिन की कमाई 102 करोड़ रुपए है. इस के अनुसार अगर वे रोज साढ़े 6 करोड़ रुपए खर्च करें तो पूरे रुपए खर्च करने में उन्हें 218 साल लग जाएंगे.

ये भी पढ़ें- न आप कैदी, न ससुराल जेल

फिलहाल मेलिंडा की दौलत तलाक के बाद 2 अरब डौलर से ज्यादा बढ़ गई है. मेलिंडा गेट्स अभी तक बिल गेट्स के साथ कंबाइंड नैटवर्थ में अरबपति थीं, लेकिन अब अकेले उन के पास 2 अरब डौलर से ज्यादा की संपत्ति है. बिल गेट्स द्वारा क्रिएट की गई कंपनी ‘कैस्केड इन्वैस्टमैंट’ ने मैक्सिको की सब से बड़ी कंपनियों में से 2 में, शेयरों को मैलिंडा को ट्रांसफर किया है.

हालांकि अब तक दोनों ने स्पष्ट तौर पर तलाक की वजहों को उजागर नहीं किया है. मगर खबरों के मुताबिक बिल गेट्स की ऐक्स गर्लफ्रैंड उन की पत्नी मेलिंडा के साथ तलाक की मुख्य वजह बताई जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि बिल गेट्स ने अपनी ऐक्स गर्लफ्रैंड की वजह से मेलिंडा से रिश्ता तोड़ा है.

कब आया सुर्खियों में

बिल गेट्स ने ऐक्स गर्लफ्रैंड एन विनब्लैड को ले कर काफी पहले ही मेलिंडा से एक सम झौता किया था, जिस के मुताबिक उन्हें हर साल अपनी ऐक्स गर्लफ्रैंड एन विनब्लैड के साथ एक वीकैंड मनाने की मंजूरी मिली हुई थी. यही नहीं मेलिंडा से शादी करने से पहले बिल गेट्स ने दोनों से इस की इजाजत ली थी.

इस का जिक्र बिल गेट्स ने 1997 में  टाइम मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में किया था. अलगअलग शहर में रहने की वजह से बिल  और विनब्लैड की मुलाकात वर्चुअल हुआ  करती थी. वे दोनों वर्चुअल डेट भी अरैंज किया करते थे.

कुछ ऐसा ही एक और हाई प्रोफाइल तलाक हाल ही में सुर्खियों में आया था. जनवरी, 2019 में अमेजन के संस्थापक, सीईओ और दुनिया के सब से धनी व्यक्ति जेफ बेजोस और उन की पत्नी मैकेंजी बेजोस ने भी शादी के 25 साल बाद तलाक ले लिया था. कपल ने ट्विटर पर इस की जानकारी दी थी.

54 साल के जेफ बेजोस और उन की पत्नी ने ट्विटर पर लिखा था, ‘‘हम अपने जीवन में होने वाले बदलाव के बारे में लोगों को बताना चाहते हैं. हमारा परिवार और हमारे घनिष्ठ मित्र जानते हैं, एक लंबे ट्रायल के बाद हम ने तलाक का फैसला लिया है. हालांकि हम अपनी जिंदगी में दोस्त बने रहेंगे. हम ने शानदार जिंदगी जी और हम अपने उज्ज्वल भविष्य को ले कर आशान्वित हैं. आगे भी हम एक परिवार और दोस्त की तरह रहेंगे.’’

मैकेंजी बेजोस अमेजन की पहली कर्मचारी थी. जेफ और मैकेंजी की मुलाकात डी.ई शो  में हुई थी. यह मुलाकात अमेजन की स्थापना  से पहले हुई थी. शादी के अगले साल यानी  1994 में जेफ बेजोस ने अमेजन की शुरुआत  की. अमेजन के पहले कौंट्रैक्ट के लिए मैकेंजी ने ही डील की थी.

गैराज से शुरू हुई अमेजन आज दुनिया की टौप 3 कंपनियों में शामिल है. जून, 2018 में जेफ बेजोस के दुनिया के सब से धनी व्यक्ति बनने की खबर आई थी. उस समय उन की संपत्ति 141.9 अरब डौलर थी.

तलाक की वजह

जेफ बेजोस पूर्व टीवी ऐंकर लौरेन सांचेज  के साथ रिश्ते में थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक लौरेन को लिखा गया उन का एक खत इस तलाक की वजह थी, जिस में जेफ ने लिखा था कि मैं तुम  को महसूस करना चाहता हूं, मैं तुम्हें अपनी धड़कन बनाना चाहता हूं. मैं तुम से प्यार करता हूं… इसी के बाद मैकेंजी और बेजोस अलग  हो गए.

बाद में जेफ बेजोस ने पत्नी से सब  से महंगा तलाक लिया. मैकेंजी को 2.52 लाख करोड़ के शेयर मिले. इस प्रक्रिया के पूरा होने  के बाद मैकेंजी विश्व की चौथी सब से  अमीर महिला बन गई. मैकेंजी ने फिर से  विवाह कर लिया और वह अमेजन में  4% हिस्सेदारी (करीब 36 अरब डौलर से अधिक) मिलने के बाद समाजसेवा पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

शादी के इतने सालों बाद क्यों होता है तलाक

सोचने वाली बात है कि जो पत्नी 2-3 साल पहले तक बिल गेट्स की पूरी दुनिया थी उसे ही अब खुद से अलग करने का फैसला कितना कठिन रहा होगा. मेलिंडा के लिए भी इतने रईस, हुनरमंद और ख्यातिलब्ध जीवनसाथी जिस के साथ ढाई दशक से ज्यादा समय गुजारा, जीवन की खुशियां और जिम्मेदारियां आपस में बांटीं, उसी से जीवन के आधे रास्ते में अलग हो जाने का फैसला लेना क्या सहज रहा होगा?

वैसे भी शादी के सालों बाद प्रौढ़ावस्था या वृद्धावस्था में तलाक होना ज्यादा दुखद है. शादी के 2-3 साल के अंदर तलाक की बात सम झ आती है. 2 लोग जब आपस में तालमेल नहीं बैठा पाते तो वे अलग होने का फैसला ले लेते हैं. मगर शादी के 25-30 साल बाद तलाक का मतलब है उन के बीच तालमेल अच्छी तरह बैठ चुका था.

इतने सालों में तो इंसान 2 शरीर एक प्राण बन जाते हैं. एकदूसरे की आदत कुछ इस तरह हो जाती है जैसे दिल का सांसों से रिश्ता. आखिर फिर इस उम्र में तलाक होने की क्या वजह हो सकती है?

ये भी पढ़ें- सौतेले रिश्ते बेकार ही नहीं होते

दरअसल, व्यक्ति के जीवन में कुछ चीजें सब से ज्यादा अहमियत रखती हैं और वे हैं- पैसा, वफा और सुकून. शादी के कई साल बाद तलाक होने की वजह पैसों की किचकिच तो कतई नहीं हो सकती, क्योंकि जब दुनिया के सब से रईस इंसान और दुनिया के चौथे सब से दौलतमंद इंसान को शादी के 2-3 दशक बाद तलाक की त्रासदी से गुजरना पड़ा तो फिर पैसों का फलसफा तो सिरे से खारिज होता है.

बात तलाक तक पहुंची

जहां तक बात वफा की है तो यह काफी महत्त्वपूर्ण है. बहुत से मामलों में पाया गया है कि शादी के कई साल बाद भी यदि जीवनसाथी को यह पता चलता है कि उस के पति या पत्नी के जीवन में कोई और आ गया है या पहले से मौजूद है तो वह इस बात को स्वीकार नहीं कर पाता. आपसी  झगड़े और मतभेद बढ़ते जाते हैं और फिर बात तलाक तक पहुंच जाती है.

कई दफा इंसान सिर्फ इस वजह से अपने जीवनसाथी से अलग होने का फैसला ले लेता है, क्योंकि उसे वह अहमियत नहीं मिलती जिस की वह अपेक्षा करता है. दरअसल, जब आप सालों किसी के हमदर्द और हमसफर का दायित्व निभाते आ रहे हैं तो आप की अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं. आप के बीच कोई परदा नहीं रह जाता.

आप हर काम एकदूसरे की सलाह ले कर ही करना चाहते हैं. मगर जब आप को महसूस होता है कि आप का जीवनसाथी आप को बताए बगैर ही अपने जीवन से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण फैसले ले रहा है या बहुत सी बातें आप से छिपा रहा है तो आप का विश्वास और सुकून दोनों ही खो जाते हैं. अंत में आप तलाक का फैसला ले लेते हैं ताकि खोया हुआ सुकून वापस मिल पाए.

कई बार जीवनसाथी से मिलने वाला छोटा सा आंसू सैलाब बन जाता है. कभी बेवफाई का दर्द तो कभी इतने सालों में भी न पहचान पाने की कसक दिल का सुकून छीन लेती है.

करीब आधी जिंदगी साथ बिताने के बाद हमसफर से उम्मीदें भी अधिक हो जाती हैं. पतिपत्नी का रिश्ता वैसे भी बहुत नाजुक होता है. एकदूसरे के लिए परवाह करने वाले और एकदूसरे पर जान देने को तैयार रहने वाले पतिपत्नी कभीकभी छोटा सा धोखा या छोटा सा अपमान भी नहीं सह पाते और अलग हो जाते हैं.

दर्द देता है तलाक

जब कोई जोड़ा अलग होता है तो लोग इस की वजह जानने में ज्यादा रुचि लेते हैं. लेकिन इस से गुजरने वाले जोड़े को कैसा लगता है इसे कोई नहीं सम झ पाता. सिर्फ इमोशनल ही नहीं, बल्कि तलाक फिजिकली भी लोगों को तोड़ देता है. फैसला लेने की शुरुआत से ले कर इस के अंत तक इतनी चीजें होती हैं कि व्यक्ति खुद को ड्रेन आउट महसूस करता है.

वकील, कोर्ट सैशन, परिवार और ऐक्स के साथ इस मुद्दे पर लगातार चर्चा, चीजों का बंटवारा, कस्टडी बैटल और इस सब के बीच उस साथी को ही अपने अपोजिट खड़ा पाना जो कभी हर स्थिति में आप के साथ खड़ा रहता था. इस सब से ऊपर जीवनसाथी से अलग होने का दुख तो होता ही है. ये तमाम बातें इंसान को गहरी भावनात्मक पीड़ा पहुंचाती हैं.

  बौलीवुड के महंगे तलाक

बौलीवुड में ये कुछ तलाक न सिर्फ चर्चा में रहे, बल्कि महंगे तलाक भी कहलाए:

रितिक रोशन-सुजैन खान

अभिनेता रितिक रोशन और सुजैन खान के अलग होने की खबरों से हरकोई हैरान था. दोनों की शादी 2000 में हुई थी. दोनों के ही अफेयर की खबरें आईं, लेकिन अंत तक कुछ साफ नहीं हो पाया कि दोनों ने तलाक क्यों लिया. सुजैन खान ने ऐलिमनी के रूप में रितिक से 400 करोड़ रुपए मांगे थे. बाद में रितिक ने सुजैन को करीब 380 करोड़ रुपए दिए थे.

सैफ अली खान-अमृता सिंह

अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक बौलीवुड के सब से महंगे तलाकों में से एक था. दोनों ने 1991 में शादी की थी. उम्र में अमृता सैफ से लगभग 13 साल बड़ी हैं. शादी के लगभग 13 साल बाद दोनों अलग हो गए. सैफ ने अमृता को काफी जायदाद दी थी.

ये भी पढ़ें- Father’s day Special: पिता बदल गए हैं तो कोई हैरानी नहीं, बदलते वक्त के साथ ही था बदलना

मलाइका-अरबाज

ऐसा ही कुछ प्यार और दोस्ती भरा रिश्ता कई और सैलिब्रिटीज कपल्स का भी है, जो तलाक के बाद भी एकदूसरे से जुड़े हुए हैं. उदाहरण के लिए मलाइका और अरबाज साथ में अपने बेटे के साथ काफी समय बिताते हैं. इस के अलावा सभी पार्टियों में भी साथ दिखते हैं. तलाक के बाद भी इन के रिश्ते पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. इसी तरह आमिर खान और रीना भी साथ में समय बिताते हुए देखे जा सकते हैं. फरहान अख्तर और अधुना भंबानी 16 साल की शादी के बाद एकदूसरे से अलग हुए थे. दोनों आज भी एकदूसरे की इज्जत करते हैं और कभी एकदूसरे के बारे में बुरा बोलते नहीं सुने गए.

तलाक के बाद जरूरी नहीं कि रिश्ता खत्म हो अकसर ऐसा देखा जाता है कि तलाक के बाद लोग अपने पूर्व जीवनसाथी पर कई तरह के इलजाम लगाते हैं. यहां तक कि सैलिब्रिटीज भी जानेअनजाने अपने ऐक्स के विरुद्ध काफी बयानबाजी कर जाते हैं. वे इस बात को भूल जाते हैं कि उन्होंने जिन के साथ जिंदगी के बहुत सारे खूबसूरत पल शेयर किए हैं उन्हीं को नीचा दिखा रहे हैं. लेकिन रितिक और सुजैन के साथ ऐसा बिलकुल नहीं हुआ था. उन्होंने तलाक तो ले लिया, मगर एक बात जो नहीं बदली वह थी दोनों में दोस्ती और एकदूसरे को सम्मान देने की आदत.

पिछले साल यानी 2020 में लौकडाउन के दौरान सुजैन बच्चों के साथ रितिक के घर रहने चली गई थी. दरअसल, यह फैसला सुजैन को बच्चों के कारण लेना पड़ा था. दोनों के पास बच्चों की जौइंट कस्टडी है. ऐसे में बच्चों को लौकडाउन में मिलाना दोनों के लिए मुश्किल होता. रितिक ने इस के लिए सुजैन को रिक्वैस्ट की थी कि वह बच्चों से इतना दूर नहीं रह सकते हैं. ऐसे में सुजैन रितिक की भावनाओं का सम्मान करते हुए बेटों के साथ उन के घर रहने चली गई.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें