मोटी बिंदी लगाने से माथे पर परमानैंट स्पौट हो गया है, मैं क्या करुं?

सवाल-

मेरी उम्र 35 साल है. मैं अपने माथे पर मोटी बिंदी लगाती हूं. इस वजह से उस जगह पर एक परमानैंट स्पौट हो गया है. क्या इस स्पौट को किसी घरेलू उपाय से रिमूव किया जा सकता है?

जवाब-

घरेलू उपायों पर समय व्यर्थ न करते हुए जितना जल्दी हो सके इस के लिए आप स्किन स्पैशलिस्ट से मिलें. अपनी मरजी से कोई दवा या क्रीम का इस्तेमाल नहीं करे. दरअसल, खराब क्वालिटी की बिंदी में मोनोबैंजाइल इस्टस औफ हाइड्रोक्यूनोन पदार्थ पाया जाता है, जिस से स्किन पर दाग पड़ जाता है. इसलिए ब्रैंडेड बिंदी ही लगाएं.

ये भी पढ़ें- मेरी स्किन बहुत औयली है, कृपया मुझे होममेड स्किन टोनर की जानकारी दें?

ये भी पढ़ें- 

बढ़ते फैशन के दौर में बिंदी का चलन फिर से देखने को मिल रहा है. फैशन के अनुसार छोटी बिंदी को आजकल ज्यादा पसंद किया जा रहा है. महिलाएं हों या लड़कियां छोटी बिंदी लगाना ज्यादा पसंद कर रही हैं. आइए, जानते हैं बिंदी लगते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखें-

अगर आप रंग-बिरंगी छोटी बिंदी लगा रही हैं तो अपने कपड़ों से मैच करता हुआ ही लगाएं. अगर आपने शौर्ट कुर्ती पहनी है, तो इस पर छोटी बिंदी बहुत खूबसूरत लगेगी.

छोटी बिंदी साड़ियों के साथ भी बहुत फबती है. खास कर प्रिंट और कॉटन की साड़ियों के साथ. अगर आपका सिंपल के साथ खूबसूरत दिखने का मन है तो आप लाइट मेकअप के साथ छोटी बिंदी जरूर लगाएं.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल: जैसा फेस वैसी बिंदी

छोटी बिंदियों में काली और लाल बिंदी सभी परिधानों के साथ खूब जचती है. अगर आपको लाल बिंदी ज्यादा पसंद है तो आप इसे कई कपड़ों के साथ मैच कर सकती हैं. काला, पीला, लाल, नीला, सफ़ेद,रानीपिंक, डार्कग्रीन, आसमानी, क्रीम आदि. इन रंगों के कपड़ों पर लाल बिंदी बहुत सुंदर लगती है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- बिंदी लगाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें