Bipasha Basu Pregnancy: शादी के 6 साल बाद माता-पिता बनेंगे बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर

बौलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों प्रैग्नेंसी की खुशखबरी सुनने को मिल रही हैं. जहां बीते दिनों एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी प्रैग्नेंसी की खबर से फैंस को खुश कर दिया था तो वहीं खबरे हैं कि एक्ट्रेस बिपाशा बसु शादी के 6 साल बाद मां बनने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

शादी के 6 साल बाद बनेंगी मां!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu)

खबरों की मानें तो एक्ट्रेस बिपाशा बसु और एक्टर करण सिंह ग्रोवर जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं, जिसकी गुड न्यूज जल्द ही वह फैंस के साथ शेयर कर सकती हैं. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस की ओर से कोई खबर नहीं आई है. लेकिन प्रैग्नेंसी की खबरें मिलते ही फैंस उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu)

बिपाशा-करण की जोड़ी है फेमस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu)

शादी के 6 साल बाद बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर आने वाली खुशी की खबरों के बीच फैंस दोनों की जोड़ी की तारीफें करते दिख रहे हैं. ‘मंकी लव’ के नाम से फैंस के बीच बिपाशा-करण का प्यार किसी से छिपा नही है. दोनों अक्सर डेट और वेकेशन की फोटोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हॉरर फिल्म अलोन से पहली मुलाकात के बाद बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने 30 अप्रैल 2016 में शादी की थी. वहीं दोनों की ये जोड़ी फैंस के बीच पौपुलर कपल में से एक हैं.

बता दें, एक्टर करण सिंह ग्रोवर की एक्ट्रेस बिपाशा बसु से तीसरी शादी है. इससे पहले वह एक्ट्रेस श्रद्धा निगम (Shraddha Nigam) से 2008 में शादी कर चुके हैं. वहीं टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट संग 2 साल की शादी के बाद 2014 में तलाक ले चुके हैं. वहीं ये करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु का पहला बच्चा होगा.

बिपाशा की शादी के 3 साल पूरे, लंदन में ऐसे किया सेलिब्रेट…

यह कहना गलत नही है कि एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करन दोनों बौलीवुड के हौट कपल्स में से हैं. जो आज यानी 30 अप्रैल को अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी मना रही हैं. जिसे सेलिब्रेट करने के लिए बिपाशा अपने पति करण के साथ लंदन पहुंच गई हैं, जहां पर वह शादी की सालगिरह के साथ-साथ अपना वेकेशन भी खूब इंजौय कर रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके वेकेशन की कुछ खास तस्वीरें, जिन्हें बिपाशा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया.

शादी के वीडियो के साथ मैसेज किया शेयर

अपने पति करण के लिए लिखा, शादी के दिन से अब तक मेरे चेहरे पर उस बड़ी मुस्कान का कारण… तुम हो. विश्वास नहीं हो रहा कि यह हमारी तीसरी शादी की सालगिरह है, इतनी जल्दी,  मुझे प्यार करने के लिए थैक्स… आप मेरे लिए बहुत कीमती हो.

नेपोटिज्म पर खुलकर बोलीं करण की नई स्टूडेंट, ऐसी की सबकी बोलती बंद

फैंस का भी किया शुक्रिया अदा

 

View this post on Instagram

 

Celebrating our love ❤️ #monkeyversary #monkeylove

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

लोगों को थैंक्स कहते हुए अपने इंस्टाग्राम पर बिपाशा ने लिखा, मुझे हर एक व्यक्ति याद है… चाहे मेरे जानने वाले हो या अजनबी… जिन्होंने मुझे हमारी शादी पर कहा कि मैं अब तक की सबसे खुश दुल्हन लग रही हूं.

सेट पर बेहोश हुईं दीपिका, फोटो देख फैंस ने पूछा ये सवाल

 

View this post on Instagram

 

Love in Soho❤️ #monkeylove #londonloving

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on

बता दें, पौवर कपल इस समय लंदन में छुट्टियां मना रहा है और लगातार क्यूट फोटोज और वीडियोज से फैन्स से शेयर कर रहे है. वहीं बड़े पर्दे पर बिपाशा और करण जल्द ही विक्रम भट्ट की एक्शन थ्रिलर, एडिट डायरीज में स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे. जिसका सेट लंदन में है, और  फिल्म 2019 में रिलीज होगी.

बिग बी ने की ऐसे की दलेर मेहंदी और सपना चौधरी के नए गाने की तारीफ

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें