यह कहना गलत नही है कि एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करन दोनों बौलीवुड के हौट कपल्स में से हैं. जो आज यानी 30 अप्रैल को अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी मना रही हैं. जिसे सेलिब्रेट करने के लिए बिपाशा अपने पति करण के साथ लंदन पहुंच गई हैं, जहां पर वह शादी की सालगिरह के साथ-साथ अपना वेकेशन भी खूब इंजौय कर रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके वेकेशन की कुछ खास तस्वीरें, जिन्हें बिपाशा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
शादी के वीडियो के साथ मैसेज किया शेयर
अपने पति करण के लिए लिखा, शादी के दिन से अब तक मेरे चेहरे पर उस बड़ी मुस्कान का कारण… तुम हो. विश्वास नहीं हो रहा कि यह हमारी तीसरी शादी की सालगिरह है, इतनी जल्दी, मुझे प्यार करने के लिए थैक्स… आप मेरे लिए बहुत कीमती हो.
नेपोटिज्म पर खुलकर बोलीं करण की नई स्टूडेंट, ऐसी की सबकी बोलती बंद
फैंस का भी किया शुक्रिया अदा
लोगों को थैंक्स कहते हुए अपने इंस्टाग्राम पर बिपाशा ने लिखा, मुझे हर एक व्यक्ति याद है… चाहे मेरे जानने वाले हो या अजनबी… जिन्होंने मुझे हमारी शादी पर कहा कि मैं अब तक की सबसे खुश दुल्हन लग रही हूं.
सेट पर बेहोश हुईं दीपिका, फोटो देख फैंस ने पूछा ये सवाल
बता दें, पौवर कपल इस समय लंदन में छुट्टियां मना रहा है और लगातार क्यूट फोटोज और वीडियोज से फैन्स से शेयर कर रहे है. वहीं बड़े पर्दे पर बिपाशा और करण जल्द ही विक्रम भट्ट की एक्शन थ्रिलर, एडिट डायरीज में स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे. जिसका सेट लंदन में है, और फिल्म 2019 में रिलीज होगी.
बिग बी ने की ऐसे की दलेर मेहंदी और सपना चौधरी के नए गाने की तारीफ