टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर का हिट टीवी शो कसौटी ज़िन्दगी की 2 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. करण सिंह ग्रोवर ‘मिस्टर बजाज’ के रोल में एंट्री कर चुके हैं, जिससे उनके फैंस काफी खुश हैं. दूसरी तरफ मिस्टर बजाज की एंट्री के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन पर मीम्स बनाना भी शुरू कर दिया है, जिस पर करण की वाइफ यानी एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी कमेंट किया है और एक मीम्स शेयर किया है. आइए आपको बताते हैं कैसे बिपाशा ने अपने पति करण का मजाक उड़ाया है.
बिपाशा ने किया मिस्टर बजाज का मीम शेयर
View this post on Instagram
Hmmmm Bachke Rehna Re Bajaj Bachke rehna re… Bachke Rehna Re Bajaj Tujh pe Nazar hain… #humarabajaj
बिपाशा ने करण को चिढ़ाने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये मीम शेयर किया और साथ ही मैसेज में लिखा “हम्मम बचके रहना रे बजाज बचके रहना रे… बचके रहना बजाज, तुझ पे नजर है…”. जिसके बाद फैंस ने भी कईं कमेंट किए.
आपको बता दें, करण सिंह ग्रोवर की मुलाकात एक्ट्रेस बिपासा से फिल्म अलोन के सेट पर हुई थी, जिसके बाद उन्होंने तीन साल एक-दूसरे को डेट करके शादी कर ली.
ये भी पढ़ें- अगर प्यार टूटे तो अपनी आइडेंटिटी को कभी न भूलें- कियारा आडवाणी
करण के और भी मीम्स हो रहें हैं ट्रोल
हाल ही में करण के ‘मिस्टर बजाज’ के रोल में आने के बाद कईं मीम्स आ चुके हैं. ‘मिस्टर बजाज’ के एक मीम्स में करण की फोटो के साथ स्कूटर की फोटो जोड़कर मीम बनाया गया.
बता दें, स्टार प्लस के हिट सीरियल में इन दिनों करण सिंह ग्रोवर ‘मिस्टर बजाज’ के रोल में नजर आ रहें हैं. जिसमें उनके फैंस को उनकी एक्टिंग बेहद पसंद आ रही है. साथ ही सीरियल की टीआरपी पर भी ‘मिस्टर बजाज’ की एंटी का फर्क पड़ा है. वहीं इससे पहले सीरियल में कौमोलिका के रोल में हिना खान भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- झील में मिली ‘इंडियाज गौट टैलेंट 7’ के पोस्ट प्रौड्यूसर की डेड बौडी