14 टिप्स: बर्थडे को ऐसे करें एंजौय

बर्थडे पार्टी स्पैशल होती है. लाइफ में आने वाले साल का स्वागत फैमिली, फ्रैंड्स के साथ करना अच्छा लगता है, पर यह साल कुछ अलग है, आने वाला समय भी कुछ अलग ही होगा, इस का मतलब यह बिलकुल नहीं कि बर्थडे पर कुछ ऐंजौय कर ही नहीं पाएंगे. यदि आप का बर्थडे आ रहा है तो आप घर पर ही इन आइडियाज के साथ बहुत अच्छा फन टाइम ऐंजौय कर सकते हैं:

– सोशल डिस्टैंसिंग का मतलब यह नहीं कि आप किसी के घर नहीं जा सकते, अपनी कार को बैलून्स से सजाएं और बर्थडे बौय या गर्ल के घर जाएं, उन्हें फोन कर के अपने घर के बाहर देखने के लिए कहें और जब वे दरवाजे पर आएं, उन के लिए ‘हैप्पी बर्थडे’ गाएं. आप का यह ऐफर्ट उन्हें हमेशा याद रहेगा.

– दोस्तों के साथ बर्थडे मैसेज रिकौर्ड करें, कोई अच्छी मैमोरी की बात हो, वीडियो बनाएं, पार्टी के टाइम शेयर करें, इस की तैयारी पहले से ही कर के रखें ताकि उस टाइम सोचसोच कर बोलने में बोरियत न हो.

ये भी पढ़ें- कुकिंग औयल खरीदने से पहले रखें इन 5 बातों का ध्यान

– वर्चुअल सैलिब्रेशन का एक बड़ा फायदा यह भी है कि दूर रहने वाले रिश्तेदार या दोस्त जो बर्थडे पार्टी में कभी शामिल नहीं हो पाते, वे भी अब बर्थडे वीडियो चैट में हिस्सा ले सकते हैं, जिस में सब कंफर्टेबल हों, ऐसे वीडियो प्लान किए जा सकते हैं, चाहे आप अपना या किसी और का बर्थडे प्लान कर रहे हों, यह बर्थडे सरप्राइज रखना सब को अच्छा लगेगा. जूम, स्काइप, फेसबुक मैसेंजर या जो भी वीडियो प्लेटफौर्म आप को पसंद हो, आप उस पर वीडियो चैट होस्ट कर सकते हैं. हो सकता है आप के कुछ मेहमानों  को वीडियो चैट की आदत न हो, उन से बात करने की प्रैक्टिस पहले से की जा सकती है.

– आप अगर कपकेक्स बनाना या वाटर कलर पेंटिंग्स करना अथवा कुछ और सीखना चाह रहे थे तो अब आप अपने फ्रैंड्स के साथ औनलाइन ट्यूटोरियल के माध्यम से सीख सकते हैं, साथ मिल कर कुछ क्रिएटिव सीखें.

– दोस्तों से सेफ डिस्टैंस रखने का मतलब यह नहीं है कि आप गेम नाइट को ऐंजौय नहीं कर सकते. आजकल बहुत सारे औनलाइन या ऐप बैस्ट गेम्स हैं, जिन्हें आप बर्थडे पर खेल कर बहुत ऐंजौय कर सकते हैं.

– अगर आप बर्थडे पर कोई लाइव इवेंट देखना मिस कर रहे हैं तो आजकल ऐसे बहुत से लाइफ स्ट्रीम्स इवेंट्स हो रहे हैं, जिन्हें आप आफ्टर कोरोना, सोशल डिस्टैंसिंग के साथ ऐंजौय कर सकते हैं. आजकल आर्टिस्ट्स पब्लिक के लिए लाइफ स्ट्रीम इवेंट औफर कर रहे हैं. इन्हें आप जरूर ऐंजौय करेंगे.

– यदि आप अकेले रह कर पार्टी करना चाह रहे हैं तो गरम शावर लीजिए, अपने मनपसंद म्यूजिक को ऐंजौय करें, सैल्फ केयर ऐक्टिविटीज से भी बर्थडे ऐंजौय कर सकते हैं. यदि आप का कोई दोस्त या कोई फैमिली मैंबर बर्थडे पर बड़ी वर्चुअल पार्टी करने के मूड में नहीं है तो आप उसे सैल्फ केयर बर्थडे गिफ्ट भेज सकते हैं जैसे अच्छा फेस मास्क, स्क्रब्स या कैंडल्स.

– मुंबई निवासी रूपा हाल ही का एक अनुभव बताती हैं, ‘‘मेरी मम्मी का 60वां जन्मदिन था और हम सब घर में बंद. वर्क फ्रौम होम चल रहा था, बाहर नहीं निकल रहे थे, मैं ने अपनी फैमिली के कुछ मैंबर्स को जूम कौल पर आने के लिए कहा, सैटअप सिंपल था. हम ने उन के खास दोस्तों को जूम लिंक भेज दिया और उन से कहा कि फैमिली मीटिंग से 20 मिनट पहले वे एक कैंडल तैयार रखें. मम्मी ने जब लौग औन किया, तो उन्हें देशविदेश का वर्चुअल बर्थडे केक दिखा, उन की पसंद का केक मैं ने बना लिया था. जैसे ही हम सब ने कौल जौइन किया, पड़ोसी, दोस्तों को देख कर खुशी हुई. सब ने मम्मी के सैलिब्रेशन गंभीरता से लिया था. मम्मी की एक फ्रैंड ने तो बैक ग्राउंड में मम्मी के फोटो भी यूज किया था. हम सब ने गाया, अपनीअपनी कैंडल बु झाई, मम्मी की आंखें खुशी के आंसुओं से भर गई थीं. पार्टी के टाइम हम ने सब से मम्मी के बारे में कुछ कहने के लिए कहा. यह इवेंट 30 मिनट चला, पर इस का इमोशनल इफैक्ट सब के दिलों पर कई दिन रहा. हमें वैसी ही खुशी हुई जैसी हमें लोगों से मिल कर होती. ऐसे समय भी सब को देखना बहुत अच्छा अनुभव रहा.’’

ये भी पढ़ें- त्योहारों में घरों को दें कुछ नया लुक 

– यदि आप का पूरा गु्रप आर्टिस्टिक है तो आप एक गाना भी खुद लिख कर वीडियो चैट पर सुना सकते हैं, भले ही सुर कैसा भी हो, आप की कोशिश दिल को छू लेगी, बर्थडे बौय हो या गर्ल, आप उस के लिए कोई पीएम, स्पीच लिख सकते हैं या कोई डांस कर सकते हैं. अपने हर आर्ट को ऐसे समय में यूज कर सकते हैं.

– आजकल दुनियाभर में म्यूजियम्स, जू, थीम पार्क्स, फ्री वर्चुअल टूर्स औफर कर रहे हैं, जिस का मतलब है आप घर बैठे आराम से पैरिस का लूव्र, वैटिकन, सै डिएगो जू और भी बहुत कुछ देख सकते हैं. आप अपने बर्थडे पर कुछ ऐसे भी प्रोग्राम बना सकते हैं कि आराम से बैठ कर कोई नई चीज देखें.

– कोरोना वायरस के समय बहुत से योग स्टूडियो, जिम्स और ट्रेनर्स फ्री लाइव स्ट्रीमिंग वर्कआउट्स औफर  कर रहे हैं. अगर आप ऐक्टिव बर्थडे पार्टी चाहते हैं तो अपने फ्रैंड्स को ऐसी वर्कआउट क्लास के लिए इकट्ठा करें. मैं ने ऐसी क्लास अटैंड करते हुए अपनी बेटी को देखा है. यह बहुत अच्छा वर्कआउट आइडिया है, कुछ नया सीखने को मिलता है, घर में बैठे जो बोरियत हो रही होती है, वह भी दूर होती है और ऐसी क्लास को फिर से अटैंड करने का उत्साह बना रहता है.

– यदि आप को मूवी देखने का शौक है, वर्चुअल वाच पार्टी ऐंजौय करें. आप और आप के दोस्त एकसाथ ही टाइम पर मिल कर मूवी देख सकते हैं, चैटरूम में मूवी पर आप अपने विचार भी शेयर कर सकते हैं. आप को अपने बर्थडे पर अपने दोस्तों के साथ मूवी देखते हुए लगेगा ही नहीं कि आप अपने बर्थडे पर अकेले हैं.

– जूम पर एक मीटिंग सैट करें, जिस का बर्थडे है उसे थोड़ा बाद में साइन औन करने के लिए कहें. फिर जैसे ही वह लौग औन करे, आप सब एकसाथ उस के लिए हैप्पी बर्थडे गा कर उसे सरप्राइज दें.

– दोस्तों और फैमिली को बर्थडे विशेष रिकौर्ड करने के लिए कहें और बर्थडे पर्सन को यह वीडियो कार्ड मेल कर दें, यह गिफ्ट हमेशा अपने पास रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- आकर्षित करते हैं पुरुषों के लम्बे बाल

कोरोना ने सब की लाइफ बदल दी है. अब इस बदली हुई लाइफ को स्वीकार करने के सिवा कोई चारा भी नहीं है. अब तो आफ्टर कोरोना जो दिन आएंगे, उन में हमेशा निराशा में तो नहीं जीया जा सकता. खुशियां देने के, लेने के नएनए रास्ते सोचने ही पड़ेंगे तो क्यों न ऐसे कुछ आइडियाज पर काम कर के बर्थडे को ऐंजौय किया जाए. कोरोना वायरस आया है, चला भी जाएगा पर कुछ ऐसा किया जाए कि ऐसे समय के बर्थडे की यादें इतनी मीठी हो जाएं कि याद रहे हम ने ऐसे टाइम भी बर्थडे ऐंजौय किया था.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें