फिल्म ‘ इसी लाइफ में ‘ से चर्चित होने वाली अभिनेत्री संदीपा धर प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर है. उन्हें हमेशा से कुछ अलग करने की इच्छा रहती थी, जिसमें साथ दिया उनकी माँ सुषमा धर और पिता एम् के धर ने. उन्हें कभी लगा नहीं था कि वह एक दिन अभिनेत्री के नाम से पहचानी जायेंगी. वह अभिनय को एन्जॉय करती है और हर तरह की फिल्मों में काम करना चाहती है. स्वभाव से हंसमुख और विनम्र संदीपा को हमेशा हर नई भूमिका आकर्षित करती है. उनकी वेब सीरीज ‘बिसात’ रिलीज हो चुकी है, जिसमें उनकी भूमिका को सभी सराह रहे है, उन्होंने वेब सीरीज के बारें में बात की पेश है कुछ अंश.
सवाल-इस वेब सीरीज को करने की खास वजह क्या रही?
इसकी कहानी मुझे बहुत पसंद आई थी, क्योंकि इसे जिस तरीके से लिखी गयी है, वह मुझे अच्छी लगी. यह एक मर्डर मिस्ट्री है और अंत में मर्डर करने वाले का पता चलता है. जब मैं इसकी स्क्रिप्ट पढ़ रही थी, तो बार-बार अगले एपिसोड को पढने की इच्छा हो रही थी. मैंने एक दर्शक की तरह इसे पढ़ी और मुझे मज़ा आया. इसके अलावा निर्देशक विक्रम भट्ट इस तरह की फिल्मों के लिए ही जाने जाते है, इसलिए ‘ना’ कहने की कोई वजह नहीं थी. मुझे हमेशा से लेयर्ड चरित्र निभाना पसंद है, जिसकी ताक में मैं हमेशा रहती हूं. मुझे महिलाओं को बेचारी जैसे प्रेडिक्ट करना पसंद नहीं होता, जैसा अधिकतर फिल्मों में दिखाया जाता है.
सवाल-एक मनोचिकित्सक की भूमिका निभाने के लिए आपको कितनी तैयारी करनी पड़ी?
मुझे बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि इससे पहले मैं कभी भी किसी मनोचिकित्सक ने नहीं मिली थी. मुझे पता भी नहीं था कि ये कैसे होता है और किस तरीके से व्यक्ति की चिकित्सा करते है. शूटिंग से पहले डेढ़ महीने मैंने कई मनोचिकित्सक से मिली, उनसे बातचीत कर उनके हांव-भांव जानने की कोशिश की, क्योंकि उनके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारें में समझना जरुरी था.
ये भी पढ़ें- Arshi Khan को हुआ कोरोना तो एक फैन के हाथ पर Kiss करने का वीडियो हुआ वायरल
सवाल-ये चरित्र आपसे कितना मेल खाता है?
ये चरित्र मुझसे बिल्कुल अपोजिट रहा, इसके लिए मुझे मेहनत अधिक करनी पड़ी, क्योंकि मैं रियल लाइफ में बहुत बातूनी, एनर्जेटिक और बबली हूं,लेकिन मेरी भूमिका मेच्योर, गंभीर और शान्त की थी, जिसे करने में मेहनत लगी.
सवाल-महिला उत्पीडन की घटनाएं आज भी मीडिया की सुर्ख़ियों में होती है, इसके लिए आप किसे जिम्मेदार मानती है, परिवार, समाज या धर्म?
मेरे हिसाब से सभी इसके जिम्मेदार है, लेकिन सबसे बड़ी भूमिका व्यक्ति की सोच की होती है, क्योंकि परिवार में जिस तरह से एक पिता, माँ के साथ व्यवहार करता है, उसे बच्चे देखते है और बड़े होकर बच्चे भी वैसी ही व्यवहार करने लगते है, इसलिए पारिवारिक वातावरण का अच्छा होना बहुत जरुरी है. इसमें लडको को उनके पेरेंट्स को सही शिक्षा देने की जरुरत है,ताकि बड़े होकर वे किसी भी महिला को सम्मान दे सकें.
सवाल-महिलाये बाहर निकलकर अपने साथ हुए दूराचार को कहने से डरती क्यों है?इस बारें में आपकी सोच क्या है?
हमारे समाज का ये दस्तूर है कि हर ख़राब चीजों के लिए महिलाओं को दोषी करार दिया जाता है, क्योंकि ये पुरुषसत्तात्मक समाज है, जिसमें पुरुषों की बातों को सही माना जाता है. अभी महिलाओं में काफी बदलाव आया है, वे किसी बात को कहने से नहीं डरती. उम्मीद है, धीरे-धीरे इसमें और अधिक सुधार आएगा.
सवाल-अभिनय के क्षेत्र में आना एक इत्तफाक था या बचपन से सोचा था, परिवार ने आपको इस काम में कितना सहयोग दिया?
मैं कभी भी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी, क्योंकि मेरा मकसद अभिनय करना नहीं था. ये इत्तफाक से हो गया. जब मुझे राजश्री प्रोडक्शन वालों ने सामने से आकर मुझे ऑफ़र दिया, जिससे मुझे लगा कि मुझे इसमें कोशिश कर लेनी चाहिए. मेरे परिवार ने हमेशा मुझे सहयोग दिया है. उन्होंने ही मुझे इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. मैं तब कॉलेज में थी और लास्ट इयर में थी, इसलिए अगर मैं अभिनय में सफल न भी होती, तो पढाई में आगे बढ़ती. राजश्री प्रोडक्शन की वजह से मेरे परिवार वालों ने भी मना नहीं किया. अभी भी वे बहुत सहयोग देते है. मेरी माँ भी बहुत स्ट्रोंग महिला है, उन्होंने जो चाहा किया. मैं भी वैसी ही माँ की तरह बहुत स्ट्रोंग हूं.
सवाल-किस फिल्म से आपको ब्रेक मिला और आप सबकी नज़र में आ गई ?
अभी तक जितने भी काम मैंने किये है, वह मुझे एक कदम आगे बढ़ने में मदद की है, लेकिन मेरी पहली फिल्म ‘इसी लाइफ में’ रियल ब्रेक है, जिसके बाद मैं हर घर में पहचानी गयी.
सवाल-आप किस माध्यम में काम करना अधिक पसंद करती है, वेब, फिल्म या टीवी?
मुझे कैमरे के आगे आना पसंद है और हर तरह की भूमिका करने की इच्छा है. इसमें चाहे फिल्म हो या वेब सीरीज मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मुझे अच्छे निर्देशक और अच्छे लोगों के साथ काम करना पसंद है.
सवाल-आप एक क्लासिकल भरतनाट्यम डांसर भी है, क्या उसे मिस करती है?
हां अवश्य करती हूं. मैंने टीवी के लिए एक क्लासिकल जिंगल दिया है, जो मुझे अच्छा लगा. मुझे डांस किसी भी फॉर्म में हो करना पसंद है. आगे भी अगर मुझे मौका मिला तो अवश्य करुँगी. मेरी इच्छा है कि एक छत के नीचे अलग-अलग देशों से डांसर्स को बुलाकार बच्चों को तालीम देना चाहती हूं. ऐसे बहुत सारे डांस फॉर्म है, जिसे हमारे देश के लोग जानते नहीं है. सिर्फ क्लासिकल ही यहाँ के लोग अच्छा जानते है. प्रोजेक्ट बड़ा है, लेकिन मैं अवश्य ऐसे डांस फॉर्म को इंडिया में लाना चाहती हूं.
सवाल-आपकी ड्रीम प्रोजेक्ट क्या है?
पूरी लाइफ एक ड्रीम की तरह है. इसमें सपने भी कई रंगों के है, जो करना है. अभी तो मेरा काम करना शुरू हुआ है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के कारण 3 महीने बाद ही बंद हुआ ये सीरियल तो इन 4 TV सीरियल्स पर भी गिरी गाज?
सवाल-क्या आपको कभी नेपोटिज्म का सामना करना पड़ा?
मुझे कभी नेपोटिज्म का सामना नहीं पड़ा, क्योंकि मेरी शुरुआत राजश्री प्रोडक्शन से हुई थी, जो मुझे आसानी से मिल गयी थी.
सवाल-पिछले साल की तरह कोरोना फिर से एक बार आ गया है, ऐसे में किस तरह से काम कर रही है?
अभी तक मैने कोविड पीरियड में जो भी काम किये है, वे सभी प्रोडक्शन हाउसेस कोविड प्रोटोकॉल फोलो कर रहे है. शूटिंग से पहले कोविड टेस्ट होता है और हर सप्ताह में कोविड टेस्ट करते है. ये टेस्ट पूरी क्रू के लिए होता है. इसके अलावा सेनिटाईजेशन और मास्क पहनना सबके लिए अनिवार्य है. शॉट देते समय केवल मास्क कलाकार को उतारना पड़ता है. यही वजह है कि मैं कोविड के बढ़ने पर भी बाहर जाकर काम कर पायी. सावधानी न होने पर कोई भी काम पर जाने से पहले 10 बार सोचेगा, रिस्क नहीं लेगा. काम तो होता रहता है, पर लाइफ और हेल्थ को बनाए रखना सबसे अधिक जरुरी है. लॉकडाउन के दौरान मैंने अब तक 4 वेब सीरीज की शूटिंग पूरी की है और प्रोडक्शन हाउसेस ने एक्स्ट्रा सावधानी बरती है, जिससे कोई भी कोविड पॉजिटिव नहीं हुआ.
सवाल-कोई मेसेज जो आप देना चाहे?
मैं महिलाओं को मेसेज देना चाहती हूं, क्योंकि औरतों के पास परिवार की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है, इसमें बच्चों की सोच को अच्छा बनाये, ऐसा मत बनाइये, जैसा आप देखना चाहते है. लड़के और लड़की में भेद-भाव न करे. किसी भी गलत बात को आगे आकर कहे, डरे नहीं. मन की बातों को दूसरों से शेयर करना सीखे.