#Coronavirus: ब्लैक फंगस के बढ़ते केस

डॉ. शालीना रे,-कन्सल्टेंट – कान, नाक और गला विशेषज्ञ, मणिपाल हॉस्पिटल्स,व्हाइटफील्ड

म्युकर माइकोसिस एक जानलेवा फंगल इन्फेक्शन है जिसे साधारण भाषा में ब्लैक फंगस कहा जाता है. यह इन्फेक्शन माईक्रोमाईसेट्स नामक जंतुओं के समूह के कारण होता है. यह असाधारण इन्फेक्शन है, जो साधारण तौर पर जिनकी प्रतिकार शक्ति कम होती है या बीमार होतें है उन मरीजों में इस इन्फेक्शन की केसेस साल में साधारण 3 से 4 पायी जाती थी. पर अब इस की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यह फंगस अधिक मात्रा में अब कोविड-19 के मरीजों में पाया जा रहा है. दूसरी लहर के बाद हम इस इन्फेक्शन को बढ़ते हुए देख रहें है विशेष रूप से ऐसे मरीजों में जो कोविड के लिए पॉजिटिव होने के 15 से 30 दिनों के भीतर इस के शिकार हो रहे है. मरीज़ जिनकी प्रतिरक्षा क्षमता कम है, मधुमेह से पीड़ित और जो मरीज स्टेरॉईड्स ले रहें है उन्हें ब्लैक फंगस का शिकार होने का खतरा बना रहता है. उपचारों के बावजूद ब्लैक फंगस के मरीजों के मृत्यू की दर 50 प्रतिशत से अधिक होती है. अगर जल्द निदान किया जाए तो इस पर इलाज किया जा सकता है.

प्रमुख लक्षण

1. बहती नाक

2. आँखों में सूजन

3. नाक या साइनस में जमाव

4. चेहरे की एक ओर सुन्नपन

ये भी पढ़ें- ऑलिव पत्तियों वाली चाय दिलाए स्ट्रेस से राहत

5. चेहरे में या सिर में दर्द

6. दांत में दर्द

7. देखने में तकलीफ या धुंधला

8. त्वचा में फीकापन

शरीर के जिस भाग पर इस का असर हुआ है उसके अनुसार जिस व्यक्ती को ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई देते है हो उसे न्यूरोलॉजिस्ट, न्यूरो सर्जन,ईएनटी विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ या दंत विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए. नाक की
लाईनिंग की जांच करते हुए कही नाक में फीकापन तो नही या सूजन, खरोंचें नहीं यह देखा जाता है. बीमारी कितनी है उस के अनुसार सीटी स्कैन या एमआरआई किया जाता है. यह फंगस जानलेवा होने से पहले ईएनटी सर्जन द्वारा
या आप्थाल्मालॉजिस्ट की सहायता से मरी हुई पेशियों को अच्छी तरह से साफ किया जाता है. इस प्रक्रिया के बाद मरीज को अम्फोटेरिसिन बी इस एंटीफंगल दवाइयां दी जाती है.

ये भी पढ़ें- नीम है साथ तो डरने की क्या बात

म्युकर माइकोसिस यह एक गतिशीलता से बढ़ने वाला इंजेक्शन है. साधारण तौर पर फंगल स्टोअर्स मिट्टी और वातावरण में फैले होते है तथा साधारण निरोगी व्यक्ती पर उनका कोई असर नहीं होता. पर कोविड के कारण प्रतिकार शक्ति कम हो जाती है और कोविड में अधिक मात्रा में स्टेरॉईड्स देने के कारण तथा अनियंत्रित मधुमेह के कारण इस फंगस को बढ़ने के लिए योग्य वातावरण मिल जाता है. यह हमारे शरीर की पहली रक्षा प्रणाली होती है पर अगर उसे तोड़ने में कामयाबी मिले तो यह सीधे तौर पर अवयवों तक पहुच सकता है और संक्रमण कर सकता है. मधुमेह मरीजों में इस इन्फेक्शन का खतरा काफी मात्रा में होता है. अगर इस फंगस को नाक या साइनस में जल्द ही देखा जाय तो उसका निर्मूलन गतिशीलता से किया जा सकता है. अगर यह फंगस फेफड़े, मस्तिष्क या आँखों जैसे अंतर्गत अवयवों तक पहुच जाता है तो काम कठिन हो जाता है तथा इस से उपचार करते वक्त पेशियों या अवयव को खोने की नौबत आ सकती है.

इस घातक फंगल इन्फेक्शन से बचने के लिए आप को काफी सतर्क होना जरूरी है और निम्नलिखित उपाय तुरंत करने होंगे –

1. स्टेरॉइड्स का उपयोग संभालकर करें

2. मधुमेह और शक्कर के प्रमाण पर ध्यान दें और उसे नियंत्रण में रखें

3. अपनी नाक को सलाईन से धोएं

4. मास्क पहनें

5. जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर से संपर्क करें

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें