8 टिप्स: गरमी में ऐसे पाएं पिंक लिप्स

पिंक लिप्स किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाते है, लेकिन अगर किसी कारण आपके लिप्स का कलर काला पड़ जाए, तो लिपस्टिक लगाना जरुरी होता है. अगर आप लिपस्टिक के शौक़ीन नहीं है, तो ये आपकी प्रौब्लम बन जाती है. नैचुरल लुक में आप कैसे रहे?

इस बारें में हिमालया ड्रग की रिसर्च साइंटिस्ट निवृति श्वेता कहती है कि असल में स्किन पर धूप, डिहाइड्रेशन और गरमी का प्रभाव सबसे अधिक पड़ता है. सूरज की यूवी किरणों के प्रभाव से सनस्क्रीन बहुत हद तक स्किन की रक्षा कर पाती है, लेकिन लिप्स की सौफ्ट स्किन के लिए कुछ ख़ास नहीं मिलता और धूप से लिप्स को बचाने की जानकारी भी बहुत कम महिलाओं को होती है. दरअसल स्किन में मेलानिन होता है. इसका रंग इसी पिगमेंट के कारण होता है. ये पिगमेंट न केवल धूप को सोखती है, बल्कि सोखी गयी यूवी किरणों को बिखेर भी सकती है. स्किन की तुलना में लिप्स में मेलानोसाइट्स की काफी कम मात्रा होती है. यही सेल मेलानिन पिगमेंट उत्पन्न करते है. मेलानिन जितना कम होगा, धूप से सुरक्षा उतनी ही कम होगी. इसलिए लिप्स पर टैनिंग, सनबर्न जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाया करती है. स्किन से अधिक लिप्स का ध्यान रखना जरुरी है. धूप से बचाव के कुछ तरीके ये हैं…

  1. 30 एसपी एफ वाले लिप बाम करें इस्तेमाल

लिप्स की स्किन बौडी की स्किन से काफी पतली होती है, इसलिए इसे हमेशा धूप से बचाए रखने की जरुरत होती है, लिपस्टिक या लिपग्लौस लगाने से धूप से सुरक्षा नहीं होती, 30 एसपी एफ वाले लिप बाम लगायें.

ये भी पढ़ें- आईलैशेज एक्सटैंशन ट्रेंड में न करें ये गलतियां

  1. लिप्स को हाइड्रेटेड रखने की होती है जरुरत

स्किन को नम रखने वाला नेचुरल औयल सीबम हमारे लिप्स पर नहीं होता, इसलिए इसे बाहर से नमी देकर हाइड्रेटेड रखने जरुरत होती है, इसलिए गरमी में सन प्रोटेक्टेड लिप बाम अपने साथ में रखे,

  1. हर दो घंटे बाद लिप बाम का करें इस्तेमाल

लिप्स को कभी चाटें या छुए नहीं, क्योंकि ऐसा करने से मुंह के लार वाष्प होकर होठों को और अधिक सुखा देती है, हर दो घंटे बाद बिना भूले लिप बाम का प्रयोग करें,

  1. सोने से पहले हटाएं मेकअप

सोने से पहले होठों के मेकअप हटा दें और नमी युक्त लिप बाम का प्रयोग करें, इसके बावजूद भी अगर आपके लिप्स काले पड़ रहे हो तो तुरंत डौक्टर की सलाह लें.

इसके अलावा कुछ घरेलू उपाय भी है जिसके द्वारा लिप्स को गुलाबी रखा जा सकता है.

  1. होठों पर लगाएं नींबू

नीबू में ब्लीचिंग गुण होता है, इसके कुछ बूंदों को होठों पर लगाकर सो सकती है, इससे कुछ दिनों बाद कालापन दूर हो सकता है.

ये भी पढ़ें- 9 टिप्स: मौनसून में सही मेकअप से स्किन बनेगी ब्यूटीफुल

  1. गुलाब जल है बेस्ट

गुलाब जल की कुछ बूंदों को शहद में मिलाकर लिप्स पर लगाने से फायदा मिलता है,

  1. औलिव औयल का करें इस्तेमाल

औलिव औयल की कुछ बूंदों को लेकर लिप्स पर हलकी मालिश करने से लिप्स का काला रंग हल्का हो सकता है,

  1. नेचुरल पिंक लिप्स के लिए चुकंदर है परफेक्ट

चुकंदर में नैचुरल ब्लीचिंग होता है,इसका नैचुरल रंग लिप्स को गुलाबी भी बनाता है, चुकंदर का रस रात में लगाकर सो सकती है, इससे लिप्स गुलाबी रह सकते है.

ये भी पढ़ें- हेयरस्टाइल ट्राय करने के लिए ये 4 टिप्स से बाल रहेंगे हेल्दी

Edited by Rosy

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें