कलोंजी का तेल जिसे ब्लैक सीड आयल भी कहते हैं , काफी असरदार होता है. इसे लोग न सिर्फ खाना बनाने में इस्तेमाल करते हैं बल्कि ये आपकी खूबसूरती को भी बढ़ाने का काम करता है. जिसे बहुत कम लोग जानते हैं. लेकिन यकीन मानिए अगर आपने इसे एक बार इस्तेमाल करके देख लिया फिर तो आप इसके गुण गए बिना रह नहीं पाएंगे. असल में ब्लैक सीड में एन्टिओक्सीडैंट्स प्रॉपर्टीज होती हैं . रिसर्च में यह साबित हुआ है कि ब्लैक सीड आयल से स्किन और हेयर का टेक्सचर इम्प्रूव होने के साथ साथ ये आपकी इम्युनिटी को भी बूस्ट करने का काम करता है.
ब्लैक सीड आयल को एंटीबैक्टीरियल , कोलेस्ट्रोल फाइटिंग एबिलिटीज , ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने और वजन को कम करने के लिए भी जाना जाता है. ये बॉडी को डीटॉक्स करने का भी काम करता है. यहां तक कि ये एक्ने से लड़ने, स्किन टेक्सचर को इम्प्रूव करके स्किन टोन को सुधारने का भी काम करता है. इसलिए वर्षों से इसे कास्मेटिक प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जा रहा है. आइए जानते हैं इस बारे में डर्मेटोलोजिस्ट पूजा नागदेव से कि ब्लैक सीड आयल स्किन और बालों के लिए किस तरह से फायदेमंद साबित होता है.
1. फाइट स्किन इन्फेक्शन
स्किन इंफेक्शन जैसे सोरायसिस और एक्जिमा की प्रॉब्लम आम है. ऐसे में जब भी आपको इसकी समस्या हो तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आप ब्लैक सीड आयल को अपनी स्किन पर अप्लाई करें. 2 – 3 दिनों में ही आपको रिजल्ट दिखने लगेगा. क्योंकि इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज होने के कारण ये स्किन की इर्रिटेशन को दूर कर उसे सोफ्ट और नौरिश करने का काम जो करता है.
ये भी पढ़ें- 7 मेकअप मिस्टेक्स जो दे आपको ड्राय स्किन
आप इसे पाउडर की फॉर्म में बना कर भी स्टोर करके रख सकते हैं . फिर हफ्ते में 2 बार इससे स्क्रब करके आप डेड स्किन को रिमूव करके क्लियर व सॉफ्ट स्किन पा सकते हैं साथ ही इससे एक्ने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.
2. स्कैल्प हेल्थ
ब्लैक सीड आयल में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होने के कारण ये स्कैल्प की हैल्थ को मैंटेन रखने का काम करता है. ये डैंड्रफ की समस्या से भी निजात दिलवाकर आपकी स्कैल्प को क्लीन व स्मूद बनाता है. ये स्कैल्प के मोइस्चर और आयल प्रोडक्शन को बैलेंस करने में भी सक्षम माना जाता है.
3. बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद
इसमें निगेल्लोने और थैमोक्विनोने होता है, दोनों पॉवरफुल एंटीहिस्टामिनेस होते हैं. ये स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को इम्प्रूव करने हेयर ग्रोथ को नेचुरल तरीके से बढ़ाने का काम करते हैं. इससे किसी भी तरह से बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.
4. बालों को झड़ने से रोके
ब्लैक सीड आयल में सभी जरूरी न्यूट्रिएंट्स होते हैं , जो हेयर फोलिकल्स को पोषण देने का काम करते हैं. जिससे जब बालों को भोजन मिलने लगता है तो बाल झड़ने की समस्या धीरे धीरे कम होने लगती है और साथ ही बालों की खोई शाइन भी वापिस आने लगती है.
5. सफेद बालों की समस्या से छुटकारा दिलवाए
सफेद बाल किसे पसंद होते हैं. लेकिन बढ़ती उम्र, हार्मोनल बदलावों व बालों को पोषण नहीं मिलने की वजह से किसी न किसी उम्र में सबको इसका सामना करना ही पड़ता है. ऐसे में ब्लैक सीड आयल में लिनोलेइक एसिड होने के कारण ये हेयर फोलिकल्स में पिग्मेंट सेल्स की कमी को रोकने का काम करता है. इसलिए अगर आप सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो रोजाना ब्लैक सीड आयल से बालों की मसाज करें.
6. बालों की चिपचिपाहट को रोकें
कई बार बालों में बिना आयल लगाए भी वो ऐसे लगते हैं जैसे उनमें तेल लगाया हुआ हो. जिससे न सिर्फ हमें अनकम्फर्टेबले फील होता है बल्कि हमारी सुंदरता में भी कमी आ जाती है. ऐसे में ब्लैक सीड आयल आपके स्कैल्प में अत्यधिक आयल को उत्पन्न होने से रोकता है. इससे आपके बाल हमेशा क्लीन व खूबसूरत नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए ट्राय करें 200 से कम की कीमत के ये फेसवौश
7. प्रदूषण से बालों को बचाए
रोज़ाना हमारा धूलमिट्टी व प्रदूषण से संपर्क होने के कारण बाल रूखे , डल व बेजान से दिखने लगते हैं. ऐसे में हमें समझ नहीं आता कि कैसे हम अपने खूबसूरत बालों की खोई रंगत को वापिस लाएं. तो आपको बता दें कि ब्लैक सीड आयल में एन्टिओक्सीडैंट्स गुण होने के कारण ये बालों को फ्री रेडिकल्स व पोलुशन के कारण होने वाले नुकसान से बचाने का काम करते हैं . जिससे स्कैल्प की हैल्थ मेन्टेन रहती है. इसलिए चाहे हेयर प्रॉब्लम हो या फिर स्किन प्रॉब्लम ब्लैक सीड आयल से पाएं इनसे निजात. आप ब्लैक सीड आयल में कोकोनट आयल, शहद, ओलिव आयल मिलाकर भी इसे अप्लाई कर सकते हैं.