आजकल के दौर में आपकी तरह सभी चाहती हैं की उनकी त्वचा बिना दाग धब्बों वाली हो. आप भी अपने आपको गोरा और सुन्दर देखना चाहते हैं पर आज के समय में इतना पॉल्युशन है कि आपकी त्वचा पर धूल मिट्टी जम जाती है, जिससे आपकी त्वचा के डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है और आपके चेहरे पर मुंहासे और चेहरे का रंग फीका पड़ने लगता है.
क्या आप जानते हैं कि आपके चेहरे पर होने वाले मुंहासे और गंदगी दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है ब्लीचिंग. ब्लीच करने से आपके चेहरे की डैड स्किन हट जाती है और आपके चेहरे का निखार भी बढ़ जाता है. ब्लीच करने से चेहरे का कालापन भी दूर होता है.
ब्लीच कैसे करें :
1. सबसे पहले अपने फेस को किसी फेसवॉश से धो कर साफ करें और उसके बाद क्लिंजर से साफ करें और फेस पर ब्लीच करने से पहले आप अपने फेस पर प्री-ब्लीच क्रीम से मसाज करें इससे स्किन सेफ रहती है.
2. अब आप एक कटोरी में अपनी फेस की त्वचा के अनुसार 2-3 चम्मच ब्लीच क्रीम लें और उसमे एक्टिवेटर (ब्लीच पाउटर) 1-2 चुटकी मिलाये, पर इस बात का खास ध्यान रखें कि ब्लीच क्रीम में एक्टिवेटर की मात्रा ज्यादा ना हो क्योंकि इसकी ज्यादा मात्रा आपकी त्वचा को नुक्सान पंहुचा सकते हैं.
3. अब इस ब्लीच को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें. आप चाहे तो ब्रश या उँगलियों की सहायता से इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, पर याद रखें की ब्लीच क्रीम बालों और ऑयब्रो पर न लगे वरना बालों का कलर अलग हो सकता है.
4. अब आप करीबन 10-15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें, फिर स्पंज की मदद से इसे पानी से अपने चेहरे से साफ़ करें. आप ब्लीच को उतारने के बाद खुद ही देखेंगे की त्वचा का रंग पहले से साफ़ होगा.
ब्लीच करने के फायदे :
1. ब्लीच करने से sun taning खत्म होती है. और आपका चेहरा चमकदार लगता है.
2. ब्लीच करने से मरी हुई ( डेड स्किन) खत्म हो जाती है और चेहरे पर निखार आता है.
3. इससे चेहरे पर से गन्दगी हट जाती है जो धुल व मिट्टि से आपकी त्वचा को नुक्सान पहुंचाती है.
4. त्वचा के रंग को निखारने के लिए ब्लीचिंग फायदेमंद है.
ब्लीच करने से पहले ध्यान रखने वाली बातें :
1. अगर आपकी त्वचा बहुत कोमल और सेंसेटिव है तो आपको ब्लीच क्रीम का सेंसेटिव टेस्ट करना चाहिए.
2. अगर आपके चेहरे पर मुँहासे हैं तो आपको ब्लीच का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
3. ब्लीच क्रीम में एक्टिवेटर मिक्स करते वक़्त मेटल की चम्मच का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
4. हमेशा याद रखें की चेहरे की ब्लीच शारीर पर और शारीर की ब्लीच चेहरे पर कभी मत लगाएं.