ब्लीच के इस्तेमाल से फेस पर जलन हो रही है, मैं क्या करुं?

सवाल-

मेरी उम्र 25 साल है. मैं हमेशा हर्बल ब्लीच इस्तेमाल करती हूं. कुछ दिन पहले मैं ने औक्सी ब्लीच इस्तेमाल किया था जिस से मेरे फेस पर बहुत जलन हो रही है. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब-

हर्बल ब्लीच में कोई कैमिकल नहीं होता. इसलिए उसे इस्तेमाल करते वक्त आप को परेशानी नहीं होनी चाहिए. लेकिन औक्सी ब्लीच में कैमिकल होते हैं. हो सकता है कि उस के अंदर मौजूद कैमिकल आप की स्किन के लिए सूट न कर रहा हो, इसलिए आप को उस से जलन हो रही है. अत: आप हमेशा हर्बल ब्लीच ही इस्तेमाल करें. वैसे तो हमें किसी हर्ब से भी ऐलर्जी हो सकती है. कभीकभी नीबू या खीरे से भी किसी को ऐलर्जी हो जाती है.

मगर जो चीज आप को हमेशा सूट कर रही हो उसे बदलना नहीं चाहिए. औक्सी ब्लीच की खासीयत सुनने के बाद जरूर इच्छा होती है कि इसे इस्तेमाल कर के देखें. मगर जो चीज आप को सूट करती हो उस को न ही बदलें तो अच्छा रहता है. अगर किसी भी चीज से ऐलर्जी हो जाए तो उस वक्त दही में कुटी हुई बर्फ मिला कर चेहरे पर मसाज कर लें. इस से जलन खत्म हो जाती है.

ये भी पढ़ें-

गोरी रंगत, स्मूद और ईवनटोन स्किन हर महिला की चाहत होती है और इसे पाने का ब्लीचिंग सब से कौमन ब्यूटी ट्रीटमैंट होता है, क्योंकि इस के इस्तेमाल से फेशियल हेयर का रंग हलका हो जाता है, जिस से वे दिखाई नहीं देते और त्वचा भी गोरी व सुंदर नजर आती है. आज मार्केट में कई तरह के ब्लीच उपलब्ध हैं. ब्लीच का इस्तेमाल करने से पहले जानिए कुछ अहम बातें:

प्रोटीन हाइड्रा ब्लीच

यह ब्लीच फ्रेकल्स, ऐजिंग, पिगमैंटेशन, डार्क स्पौट और अनईवन स्किनटोन जैसी समस्याओं पर असरकारक तरीके से काम करता है. यह फेशियल हेयर को तो लाइटटोन करता ही है, साथ ही पिगमैंटेशन की समस्या को भी दूर करता है. यह स्किनटोन को भी लाइट करता है. यह स्किन को डीप क्लीन कर के स्किन पोर्स को भी रिफाइन करता है. सनटैन को रिमूव करने में यह सर्वोत्तम है. यह हर तरह की स्किनटोन के अनुरूप काम करता है. ईवन सैंसिटिव स्किन पर भी बिना किसी रैडनैस और जलन के. मगर प्रोटीन हाइड्रा ब्लीच किसी अच्छे सैलून में जा कर कुशल हाथों से ही करवाएं.

ऐक्स्ट्रा औयल कंट्रोल

जैसाकि नाम से मालूम होता है यह ब्लीच खासतौर पर ऐक्स्ट्रा औयली स्किन के लिए उम्दा उत्पाद है. इस ब्लीच से स्किन में मैलानिन पिगमैंट कम होता है. मैलानिन पिगमैंट जितना कम होगा, स्किन उतनी ही फेयर नजर आएगी. इसी के साथ यह ब्लीच त्वचा के ऐक्स्ट्रा औयल को कंट्रोल कर के मृत कोशिकाएं भी हटाता है.

हाइड्रेटिंग ब्लीच

शुष्क त्वचा के लिए यह सर्वोत्तम है. यह स्किन में पैनिट्रेट हो कर उसे मौइश्चर प्रदान करता है, जिस से वह सौफ्ट, फेयर व हैल्दी नजर आती है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- जब कराएं ब्लीचिंग

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

12 Tips: चेहरे पर ब्‍लीच लगाने से पहले करें ये काम

आपको पार्टी में जाना है और चेहरे पर दाग ही दाग नजर आ रहे हैं, तो चेहरे को बेदाग और गोरा करने के लिये ब्‍लीचिंग एक सस्‍ता और जल्‍दी उपाय है. मगर आपको समझना होगा कि ब्‍लीचिंग क्रीम में काफी सारे कैमिकल्‍स होते हैं, जो चेहरे को नुकसान पहुंचाते हैं.

अगर ब्‍लीचिंग क्रीम लगाने की आदि हैं तो आपको इसे लगाने से पहले कुछ बातों का ख्‍याल रखना होगा. साथ ही इसे लगाने के बाद त्‍वचा की किस तरह से देखभाल करनी चाहिये, ये भी पता होना जरुरी है. आइये जानते हैं कुछ ऐसी ही बातें…

1. बार बार चेहरे पर ब्‍लीच करने से बचना चाहिये. महीने में एक बार ब्‍लीच करना सही होता है.

2. ब्‍लीचिंग क्रीम को ठंडी और सूखी जगह पर रखना चाहिये.

3. ब्‍लीच लगाने से पहले, उस जगह को हल्‍के साबुन और पानी से धो कर पोछ लें

4. ब्‍लीच लगाने के बाद हल्‍की खुजली होती है लेकिन यह कभी दर्द भरा काम नहीं होता.

5. त्‍वचा पर तेज और जलन हो, तो इसका मतलब है कि यह आपके चहरे पर अच्‍छी तरह से काम कर रही है.

6. कभी भी गरम पानी से नहाने के बाद ब्‍लीच ना करें क्‍योंकि उस दौरान त्‍वचा संवेदनशील रहती है.

7. ब्‍लीचिंग के बाद त्‍वचा को सांस लेने के लिये 6-8 घंटो के लिये वैसे ही छोड़ दें और उस पर कुछ ना लगाएं.

8. रात में ब्‍लीचिंग करें तो ज्‍यादा अच्‍छा है. ब्‍लीचिंग के बाद सूरज की किरणों से कम से कम 24 घंटों के लिये दूर रहें.

9. हमेशा जरुरत अनुसार ब्‍लीचिंग क्रीम ही मिलाएं और उसमें कुछ भी ज्‍यादा या कम ना मिलाएं. ब्‍लीच करने से तुरंत पहले ही ब्‍लीचिंग क्रीम बनाएं.

10. पैकेट पर दिये गए समय से ज्‍यादा ब्‍लीचिंग क्रीम को चेहरे पर ना रखें. 15 मिनट काफी रहते हैं.

11. ब्‍लीच को आंखों के पास, आईब्रो पर, नाक के अंदर ना लगाएं. कटी, छिली या जली जगह पर इसे ना लगाएं. शेविंग या आईब्रो बनवाने के बाद कुछ दिनों तक ब्‍लीचिंग ना करें.

12.  सभी प्रकार की सावधानी अपनाने के बावजूद अगर चेहरे पर लाल रंग के चकत्‍ते दिखाई दें या लंबे समय तक जलन महसूस हो तो, चेहरे पर नारियल तेल लगाएं. या फिर चेहरे को ठंडे पानी से धोएं और उस पर बरफ लगाएं.

ये भी पढे़ें- 7 टिप्स: नहाते समय न करें गलतियां

इन 10 होममेड ब्लीच से पाएं पार्लर जैसा निखार

गरमी में टैनिंग होना आम बात है, लेकिन अगर टैनिंग खत्म न हो तो यह प्रौब्लम बन सकती है. आजकल बाजार में कई तरह के ब्लीच मौजूद होते हैं. टैनिंग को कम करने का काम करते हैं, लेकिन कभी-कभी यह एलर्जी का कारण भी बन जाते हैं. जिससे कई तरह की स्किन प्रौब्लम्स का सामना करना पड़ता है. इसीलिए हम होममेड चीजों का इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं. पर क्या आपको ब्लीच के होममेड औप्शंस पता हैं, जिससे आप टैनिंग से बिना किसी एलर्जी की टेन्शन लिए छुटकारा पा सकते हैं.

1. नेचुरल ब्लीच के लिए परफेक्ट है दही

दही को थोड़ा सा लेकर नहाने से पहले अपने चेहरे और गरदन पर रगड़ें. इससे डेड स्‍किन हटने के साथ-साथ स्किन की गंदगी भी दूर होगी.

ये भी पढ़ें- इन 6 Selfcare प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल और घर बैठे पाएं स्पा जैसा एक्सीपिरियंस

2. टैनिंग के लिए बेस्ट है संतरा

संतरे में भरपूर विटामिन सी और ब्‍लीचिंग गुण होते हैं. इससे चेहरे पर पड़े काले दाग धब्‍बे दूर होते हैं, इसलिये संतरे के रस और दही को अपने फेस पैक में डाल कर लगाएं.

3. नेचुरल ब्लीच के लिए पपीता करें ट्राई

थोड़ा सा पका पपीता मसल कर दूध के साथ मिक्‍स करके पेस्‍ट बनाएं. फिर इसे चेहरे और गरदन पर लगाएं. फिर इसे 10-12 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें.

4. नेचुरल ब्लीच के लिए हनी है बेस्ट

हनी को सीधे चेहरे पर लगाइए या फिर आप इसे नींबू के रस के साथ मिक्‍स कर के भी लगा सकती हैं.

5. खीरा और एलोवेरा करें ट्राई

खीरे और एलोवेरा का रस मिक्‍स करके चेहरे पर 20 मिनट तक के लिये लगाएं. इससे स्‍किन फ्रेश और गंदगी दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- बड़े काम का है जेड रोलर

6. नेचुरल ब्लीच के लिए ट्राई करें टमाटर  

पका हुआ टमाटर लें, उसमें थोड़ी सी दही डालें. इस पेस्‍ट को चेहरे पर 15 मिनट तक के लिये लगाएं. यह एसिडिक होता है जो स्किन को ब्‍लीच कर देता है.

7. होममेड ब्लीच के लिए ट्राई करें बेसन

बेसन में थोड़ा सा पानी मिलाइये और पेस्‍ट बनाइये. इसे चेहरे पर लगाइये और जब यह सूख जाए तब इसे धो लीजिये.

8. टैनिंग के लिए बेस्ट है आलू

एक कच्‍चा आलू घिस कर उसमें कुछ बूंद गुलाब जल की मिलाइये। फिर 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लीजिये। इससे डार्क सर्कल भी दूर हो जाते हैं।

9. ओटमील का पाउडर करें ट्राई

ओटमील का पावडर बनाइये और इसमें टमाटर कर रस मिलाइये. टमाटर ब्‍लीच का काम करता है और ओट्स स्‍क्रब का काम करता है. इसे स्किन पर लगाइये.

10. बादाम करें ट्राई

दो बादाम को रातभर पानी में भिगो दीजिये. सुबह पेस्‍ट बनाइये और चेहरे पर 10 मिनट तक के लिये लगाएं. इससे स्किन वाइट और साफ हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: स्किन केयर के लिए आजमाएं ये होममेड टिप्स

ये है ब्लीच करने का सही तरीका

आजकल के दौर में आपकी तरह सभी चाहती हैं की उनकी त्वचा बिना दाग धब्बों वाली हो. आप भी अपने आपको गोरा और सुन्दर देखना चाहते हैं पर आज के समय में इतना पॉल्युशन है कि आपकी त्वचा पर धूल मिट्टी जम जाती है, जिससे आपकी त्वचा के डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है और आपके चेहरे पर मुंहासे और चेहरे का रंग फीका पड़ने लगता है.

क्या आप जानते हैं कि आपके चेहरे पर होने वाले मुंहासे और गंदगी दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है ब्लीचिंग. ब्लीच करने से आपके चेहरे की डैड स्किन हट जाती है और आपके चेहरे का निखार भी बढ़ जाता है. ब्लीच करने से चेहरे का कालापन भी दूर होता है.

ब्लीच कैसे करें :

1. सबसे पहले अपने फेस को किसी फेसवॉश से धो कर साफ करें और उसके बाद क्लिंजर से साफ करें और फेस पर ब्लीच करने से पहले आप अपने फेस पर प्री-ब्लीच क्रीम से मसाज करें इससे स्किन सेफ रहती है.

2. अब आप एक कटोरी में अपनी फेस की त्वचा के अनुसार 2-3 चम्मच ब्लीच क्रीम लें और उसमे एक्टिवेटर (ब्लीच पाउटर) 1-2 चुटकी मिलाये, पर इस बात का खास ध्यान रखें कि ब्लीच क्रीम में एक्टिवेटर की मात्रा ज्यादा ना हो क्योंकि इसकी ज्यादा मात्रा आपकी त्वचा को नुक्सान पंहुचा सकते हैं.

3. अब इस ब्लीच को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें. आप चाहे तो ब्रश या उँगलियों की सहायता से इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, पर याद रखें की ब्लीच क्रीम बालों और ऑयब्रो पर न लगे वरना बालों का कलर अलग हो सकता है.

4. अब आप करीबन 10-15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें, फिर स्पंज की मदद से इसे पानी से अपने चेहरे से साफ़ करें. आप ब्लीच को उतारने के बाद खुद ही देखेंगे की त्वचा का रंग पहले से साफ़ होगा.

ब्लीच करने के फायदे :

1. ब्लीच करने से sun taning खत्म होती है. और आपका चेहरा चमकदार लगता है.

2. ब्लीच करने से मरी हुई ( डेड स्किन) खत्म हो जाती है और चेहरे पर निखार आता है.

3. इससे चेहरे पर से गन्दगी हट जाती है जो धुल व मिट्टि से आपकी त्वचा को नुक्सान पहुंचाती है.

4. त्वचा के रंग को निखारने के लिए ब्लीचिंग फायदेमंद है.

ब्लीच करने से पहले ध्यान रखने वाली बातें :

1. अगर आपकी त्वचा बहुत कोमल और सेंसेटिव है तो आपको ब्लीच क्रीम का सेंसेटिव टेस्ट करना चाहिए.

2. अगर आपके चेहरे पर मुँहासे हैं तो आपको ब्लीच का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

3. ब्लीच क्रीम में एक्टिवेटर मिक्स करते वक़्त मेटल की चम्मच का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

4. हमेशा याद रखें की चेहरे की ब्लीच शारीर पर और शारीर की ब्लीच चेहरे पर कभी मत लगाएं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें