चेहरे पर निखार लाने के लिए आपने ढेरों प्रोडक्ट्स तो इस्तेमाल किए होंगे. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि मड यानि मिट्टी से आप चेहरे पर ब्यूटीफुल निखार ला सकती हैं , ऑइली व ड्राई स्किन की प्रोब्लम से छुटकारा पा सकती हैं , मुंहासों को कंट्रोल करने के साथ साथ दाग धब्बों को हटा सकती हैं. स्किन को डीटोक्स कर सकती हैं , बालों को सिल्की बना सकती हैं. जी हां , ये बिलकुल सही है कि मड से आप अपनी खूबसूरती में चारचांद लगा सकती हैं . रिसर्च में भी यह साबित भी हुआ है कि मड स्किन केयर के लिए काफी फायदेमंद है. तो जानते हैं इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा से कि किस तरह से ब्लीचिंग क्ले आपकी स्किन की रौनक को बढ़ाने का काम करता है.
क्या होती है ब्लीचिंग क्ले
ब्लीचिंग क्ले को हम केओलिन क्ले भी कहते हैं. जो स्किन को डीटोक्स करने के साथ साथ नेचुरल तरीके से स्किन को ब्लीच करने का काम करती है. ये फुलर्स यानि मुल्तानी मिट्टी की तरह ही होती है. लेकिन ये कलर में थोड़ी ज्यादा वाइट होती है. और स्किन को ज्यादा अच्छे से ब्लीच करने का काम करती है. यहां हम स्किन ब्लीच की बात कर रहे हैं , न ही स्किन पर जो हेयर्स होते हैं उन्हें ब्लीच करने की. आप जब भी इसका इस्तेमाल करेंगी तो आपको अपनी स्किन सोफ्ट , स्मूद नजर आएगी. साथ ही ये स्किन वाइटनिंग का भी काम करता है, जिससे स्किन एक अप्लाई के बाद ही निखरी निखरी सी नजर आने लगती है. इसलिए अधिकांश फेस मास्क में ब्लीचिंग क्ले का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि कभी कभी क्ले का कलर हलका पिंक या ग्रीनिश भी होता है , वो इस बात पर निर्भर करता है कि इसमें जो मिनरल्स होते हैं, उनके कारण इसका रंग बदल जाता है. . वैसे केओलिन क्ले ही बेहतर होती है, जो कलर में वाइट होने के साथ साथ स्किन को काफी फायदा पहुंचाती है.
ये भी पढे़ं- मानसून में बालों और स्किन की देखभाल के कुछ आसान से टिप्स
क्यों है फायदेमंद
1. स्किन से एस्सेस आयल को रिमूव करे
जिनकी ऑयली स्किन होती है, उनकी स्किन पर हर समय आयल नजर आने के साथ साथ चेहरे पर वो बात नहीं आ पाती है जो आनी चाहिए, साथ ही एक्ने की प्रोब्लम भी हो जाती है. ऐसे में क्ले मास्क स्किन से एक्सेस आयल को रिमूव करके स्किन को नेचुरली खूबसूरत बनाने का काम करता है.
कैसे अप्लाई करें – आप केओलिन पाउडर में थोड़ा सा दही और 3 – 4 बूंदे नींबू की मिलाकर पैक तैयार करें. फिर इस पैक को चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर धो लें. इससे स्किन टैनिंग खत्म होने के साथ साथ चेहरे का एस्सेस आयल भी कंट्रोल होता है.
2. एक्ने को कंट्रोल करे
एक्ने या उसके कारण अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हो गए हैं , तो वो न सिर्फ आपके कोन्फिडेन्स को कम करने का काम करेगा, बल्कि आप भी बार बार अपने चेहरे को देखकर परेशान हो उठेंगी. ऐसे में क्ले पैक आपकी प्रॉब्लम का सोलुशन है.
कैसे अप्लाई करें – आप केओलिन पाउडर में रोज वाटर मिलाकर उसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर इसका पैक तैयार करें. फिर इस पैक को हफ्ते में 2 बार चेहरे पर अप्लाई करें. इससे एक्ने कंट्रोल होने के साथ साथ निकलने भी बंद हो जाते हैं. इस बात का ध्यान रखें अगर पस वाले एक्ने हैं तो आप इस पैक को इस्तेमाल न करें.
3. स्किन को डीटोक्स करे
जिस तरह बोडी को डीटोक्स करने की जरूरत होती है उसी तरह स्किन को भी, वार्ना स्किन का अट्रैक्शन कम हो जाता है. साथ ही डस्ट, एजिंग, हार्मोनल बदलाव व ऑयली स्किन के कारण पोर्स ओपन होकर बड़े बड़े दिखने लगते हैं. जिससे न सिर्फ आपका चेहरे गंदा दिखता है बल्कि एक्ने होने के चांसेस भी काफी बढ़ जाते हैं. ऐसे में क्ले मास्क स्किन को डीटोक्स करने के साथ साथ पोर्स को टाइट करने का काम करता है. जिससे स्किन नेचुरल ग्लो करने लगती है.
कैसे अप्लाई करें – क्ले मास्क बनाने के लिए आप रोज वाटर में केओलिन पाउडर को मिलाकर थिक पेस्ट तैयार कर लें. इससे चेहरे पर अप्लाई करने से पोर्स साफ भी हो जाते हैं और टाइट भी. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इस पैक में 3 – 4 बूंदे शहद की मिला लें. काफी अच्छा रिजल्ट मिलता है.
4. डेड स्किन सेल्स को रिमूव करे
स्किन की ऊपरी परत पर जो डेड सेल्स होते हैं , उन्हें डेड स्किन कहते हैं. जो धूल मिट्टी , प्रदूषण के कारण स्किन पर जमा हो जाते हैं . जो पोर्स को बंद करने का कारण बनते हैं. जिससे स्किन पर कई बार इंफेक्शन तक हो जाता है. जिसके के लिए जरूरी है स्क्रबिंग. और अगर नेचुरल तरीके से स्क्रब किया जाए , तो स्किन प्रोब्लम्स से आपको छुटकारा मिल जाता है.
कैसे अप्लाई करें – इसके लिए आप केओलिन पाउडर में बराबर मात्रा में संतरे या नींबू के छिलके का पाउडर डालकर उसमें नींबू या संतरे के रस की कुछ बूंदे मिलाकर स्क्रब तैयार करें. फिर इससे हफ्ते में 2 बार स्क्रब करें. इससे कुछ ही दिनों में आपकी खूबसूरत त्वचा निकल कर आएगी.
ये भी पढ़ें- घर पर बना सकती हैं फेसवाश, जानें कैसे
5. हेयर ग्रोथ को बढ़ाने में मददगार
अगर आप अपने बालों को शाइनी व हेयर ग्रोथ को बढ़ाना चाहती हैं तो जरूर टाई करें केओलिन हेयर मास्क. इससे आपके बाल सोफ्ट होने के साथ साथ बालों से गंदगी भी रिमूव हो जाएगी.
कैसे अप्लाई करें – इसके लिए आप केओलिन पाउडर में अंडा व कुछ बूंदें ओलिव आयल या तिल के तेल की मिलाकर मास्क तैयार करें. इस बात का धयान रखें कि इसमें आयल जरूर ऐड करें वार्ना बाल आपस में जुड़ने के कारण उन्हें अलग करने में काफी मुश्किल होती है. हफ्ते में 2 बार इसे अपने बालों में जरूर अप्लाई करें और फिर रिजल्ट देखें . ये मास्क आपके बालों में नई जान डालने का काम करेगा.