ब्लाइंड डेट पर लड़के रखें इन चीजों का ध्यान

ब्लाइंड डेट लड़का-लड़की दोनों को क्रेजी बनाती है लेकिन लड़के कुछ ज्यादा ही क्रेजी होते हैं. अपने अनदेखे, अनजाने पार्टनर से मिलने की चाहत उन में कुछ ज्यादा ही होती है लेकिन इसी उत्साह में कुछ गलतियां कुछ बैठते हैं और फिर पछताते हैं. ऐसे में लड़के रखें कुछ बातों का खास ध्यान.

1.  इंप्रेशन अच्छा डालें

ब्लाइंड डेट को अच्छी यादगार बनाने के लिए, लड़की से कुछ भी बोलने से पहले अच्छी तरह विचार कर लें, कहीं उस बात का दूसरा मतलब तो नहीं निकल रहा. फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन, इसलिए कुछ भी ऐसा न बोले जो उसे हर्ट कर जाए.

2. मिलने जा रहे हैं इंटरव्यू लेने नहीं

लड़की को ऐसा हरगिज नहीं लगना चाहिए कि आप उस का इंटरव्यू ले रहे हैं. बातचीत को पूरी तरह से हल्काफुल्का रखें. आप लड़की की पसंदनापसंद , शौक, पढ़ाई से संबंधित बातें कर सकते हैं

ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: ब्लाइंड डेट के दौरान जरूर रखें इन बातों का ध्यान

 3. पार्टनर पर कौंसट्रेंट करें

लड़की को ऐसा महसूस कराएं कि आप का ध्यान सिर्फ उसी पर केंद्रित है. आप की नजरें लड़की के चेहरे पर टिकी हों, दूसरी लड़कियों पर कम ध्यान दें, तो आप अपनी ब्लाइंड डेट को कुछ खास बना सकते हैं.

4. मीटिंग प्लेस एकांत में न हो

अकसर लड़कियां लड़कों के व्यवहार और अक्लमंदी से प्रभावित होती है बजाय उन के बाहरी रंगरूप से. इसलिए लड़के व्यवहार अच्छा रखें और अपना सलीके से पेश आए. इसलिए लड़की को कभी भी अकेले स्थान पर मिलने के लिए न बुलाएं. ऐसा करने से आप का इंप्रेशन खराब हो सकता है. आप को देख कर लड़की को ऐसा न लगे कि आप डेट को ले कर बहुत उत्साहित हैं. नौर्मल बिहेव करें.

5. अच्छा एहसास कराएं

आप जहां भी मिलें, लड़की वहां कंफर्टेबल महसूस करें. वह कंफर्टेबल फील कर रही है तो ठीक है वरना आप उसे कहीं और चलने का सजेशन दे सकते हैं. अगर लड़की मना करती है, तो उसी जगह को उस के लिए कंफर्टेबल बनाएं ताकि वह सहज हो कर आप से बात कर सके और वह ब्लाइंड डेट उस के लिए भी थ्रिलिंग बन सके.

ये भी पढ़ें- भूलकर भी न कहें पति से ये 6 बातें

8 टिप्स: ब्लाइंड डेट के दौरान जरूर रखें इन बातों का ध्यान

औनलाइन डेटिंग वैबसाइट्स, सोशल मीडिया और चैटिंग एप्स के जरिए बहुत सारे युवा लड़केलड़कियां एकदूसरे से जुड़ रहे हैं क्योंकि युवाओं तक इंटरनेट की पहुंच बहुत ज्यादा बढ़ी है. औनलाइन बातचीत में वे एकदूसरे के इतने करीब आ जाते हैं कि रियल लाइफ में भी मुलाकातों और डेटिंग के प्लान बनने शुरू हो जाते हैं. लेकिन जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ पहली बार डेट पर जाते हैं, जिस से आप पहले नहीं मिले हों तो मन में एक्साइटमेंट व डर होना स्वाभाविक है. इस के बावजूद अपनी डेट को परफैक्ट बनाना है तो कुछ बातों का रखे खास खयाल, क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से भी सतर्कता बरतनी बेहद आवश्यक है.

1. औनलाइन प्रोफाइल चैक करें

सोशल मीडिया पर अकसर कई लोग अपनी गलत जानकारी देते हैं. ऐसे में अगर आप खुद को सेफ रखना चाहती हैं तो औनलाइन रिसर्च कर लें. आजकल एक व्यक्ति कई साइट्स पर होता है इसलिए क्रौस चेक करना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें- भूलकर भी न कहें पति से ये 6 बातें

2. फोन पर बात करें

कभीकभी लोग अपनी औनलाइन प्रोफाइल में जो भी पोस्ट करते हैं उस से पूरी तरह से अलग औफलाइन व्यक्तित्व रखते हैं. इसलिए मिलने का प्रोग्राम बना लिया है तो बेहतर होगा पहले आप कुछ वक्त एकदूसरे के साथ फोन पर जरूर बिताएं. इस से आप को सामने वाले व्यक्ति के व्यक्तित्व का काफी हद तक अंदाजा हो जाएगा. आप एकदूसरे के साथ सहज महसूस करने लगेंगे. इस के बाद ही मिलने का प्लान बनाएं.

3. पर्सनल बातें अभी नहीं

पहली मीटिंग के बाद अगर आप दोनों को एकदूसरे के साथ अच्छा लगा हो, तब भी बहुत अधिक पर्सनल बातों को शेयर करने से बचें. जब तक विश्वास कायम न हो जाए किसी को अपने घरपरिवार और अतिनिजी बातों की जानकारी देना सही नहीं.

4. सुरक्षा का ख्याल

जब पहली बार किसी से मिलने जा रहे हों, तो अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. इसलिए ऐसे रेस्तरां या कैफे में मिलने का प्रोग्राम बनाएं, जहां आप पहले भी गए हों. किसी नई जगह जाने की भूल न करें. यदि अपनी किसी क्लोज फ्रैंड को अपने इस प्लान के बारे में बता दें, तो अच्छा है. उसे मिलने वाले व्यक्ति का नाम, नंबर व मिलने की जगह के बारे में अवश्य बता दें.

ये भी पढ़ें- जब शादी पर हावी होने लगे दोस्ती तो हो जाएं सावधान

5. सकारात्मक बातचीत

पहली बार जब किसी से मिलें तो सकारात्मक बातचीत से शुरूआत करें. आप एकदूसरे के गोल्स या कुछ मीनिंगफुल बात कर सकते हैं. इस तरह की बात आप दोनों को सहज महसूस कराएंगी और आप आराम से बातचीत कर पाएंगे.

6. बैलेंस रहें

बातों में हमेशा बैलेंस बना रहे. पहली मुलाकात में ज्यादा फ्री हो कर बातें करना कई बार दूसरे के सामने आप की छवि को खराब कर देता है.

7. मुसकराहट बरकरार रखें

मुसकराने से आप आकर्षक तो लगते ही है साथ ही फ्रेंडली लुक भी देते हैं. इसलिए ब्लाइंड डेट में हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि मुसकराने में आपकी तरफ से बिलकुल कंजूसी न हो.

8. कपड़ों का चयन

इंसान का व्यक्तित्व उस के कपड़ों से  झलकता है, इसलिए कपड़ों का चयन सोचसम झ कर करें. ओवर ड्रैस हो कर न जाएं. बहुत ज्यादा मेकअप करने से अच्छा रहेगा कि नैचुरल रहा जाए.

9. सब्र से काम लें

सब से बड़ी बात, ब्लाइंड डेट कोई मजाक भी हो सकता है. आप किसी पर बिना जानेपहचाने एकदम से भरोसा नहीं कर सकते. यदि आप का यह भरोसा टूट जाए तो सब्र से काम लें और पूरी बात जानने की कोशिश करें.

ये भी पढ़ें- जब पति लगें बदले-बदले तो अपनाएं ये 8 टिप्स

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें