Fashion Tips: अब साड़ी ही नहीं टॉप भी है ब्लाउज

आमतौर पर ब्लाउज को साड़ी के साथ ही पहना जाता है परन्तु आजकल इंडो वेस्टर्न स्टाइल फैशन में है जिसमें विभिन्न ब्लाउज को साड़ी के साथ साथ स्कर्ट, जीन्स, मिडी, प्लाजो आदि के साथ टॉप की तरह भी पहना जा रहा है जिससे ये किसी भी पर्सनेलिटी को एक अलग लुक प्रदान करते हैं. आजकल कौन कौन से ब्लाउज फैशन में हैं जिन्हें आप टॉप की तरह भी कैरी कर सकतीं हैं आइए जानते हैं-

-केडिया ब्लाउज

सामने की ओर से दाएं और बाएं पोर्शन को एक दूसरे पर ओवरलैप किया हुआ, वी शेप वाला गुजराती केडिया ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में है. प्योर गुजराती स्टाइल में तो इस पर सामने की ओर अच्छी खासी मिरर वर्क की कढ़ाई होती है. पर आजकल प्रिंट और लेस में भी बाजार में उपलब्ध है जो कढ़ाई वाले की अपेक्षा कम रेंज में होता है. ऑफिस मीटिंग, सेमिनार आदि में ट्राउजर के साथ तो बर्थ डे पार्टी अथवा फैमिली गेट टू गेदर में धोती पेंट के साथ आप इसे कैरी कर सकतीं हैं.

-क्रॉप टॉप

हल्के फेब्रिक में बना होने के कारण इसे गर्मियों के मौसम में डेली ड्रेस के रूप में पहना जाता है. यह हर उम्र और हर साइज की महिलाओं पर अच्छा लगता है.लो वेस्ट ड्रेस की शौकीन महिलाओं के लिए यह बहुत अच्छा विकल्प है. जीन्स और मिनी स्कर्ट्स पर यह खूब फबता है.

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: ट्राय करें कुलोट्स, फ्यूजन ड्रेस का Cool Look

-नॉटेड टॉप

फ्रेंड्स और फैमिली के साथ फन, मस्ती, या  पिकनिक पर आप इसे पहनें बहुत जंचेगा. यह टॉप बॉडी को शेप देता है, इसकी नॉट को आप अपनी इच्छानुसार ऊपर या नीचे बांध सकतीं हैं. हाई वेस्ट जीन्स, जॉगर्स, अथवा पोल्का डॉट्स की किसी भी ड्रेस के साथ यह बहुत अच्छा लगता है.

-पूसी-बो ब्लाउज

पूसी बो ब्लाउज को सर्वप्रथम मार्गरेट थैचर ने पहना और तब से ही यह फैशन में आया. 18 से लेकर 50 वर्ष की उम्र की हर महिला पर यह अच्छा लगता है. इसे आप जीन्स, मिडी और स्कर्ट के साथ आसानी से कैरी कर सकतीं हैं. अवसर के अनुकूल इसे सिल्क, कॉटन, ब्रोकेड या सॉटन किसी भी फेब्रिक में बनाया जा सकता है.

-चोकर स्टाइल टॉप

भांति भांति की डिजाइन के चोकर इस समय ट्रेंड में हैं. चोकर स्टाइल टॉप में ब्लाउज के फेब्रिक से ही नेक के लिए चोकर बना दिया जाता है. इस प्रकार के ब्लाउज को पहनने के बाद गले में किसी भी एसेसरीज की आवश्यकता नहीं होती. ऑफिस या कैजुअली आप इसे यूँ ही पहन सकतीं हैं परन्तु किसी विशेष अवसर पर कानों में हैवी इयरिंग्स के साथ पहनें.

जूम मीटिंग के दौरान क्या पहनें

कोरोना के आगमन के बाद से प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रों में आफिस कल्चर का स्थान वर्क फ्रॉम होम ने ले लिया है. आजकल अधिकांश कार्य घर से ही किये जा रहे हैं ऐसे में आप का कायदे से ड्रेस अप होना बहुत मायने रखता है. जूम मीटिंग के दौरान आप पूसी बो, केडिया और चोकर जैसे ब्लाउज का इस्तेमाल कर सकतीं हैं परन्तु यह ध्यान रखें कि उनके रंग बहुत अधिक चटक और आंखों को चुभने वाले न हों.

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ‘नुसरत जहां’ की ये साड़िया

रखें कुछ बातों का ध्यान

-जो भी ड्रेस आप चुनें पर ध्यान रखें कि उसमें आपका व्यक्तित्व निखर कर आये.

-अपनी बॉडी शेप के अनुसार ब्लाउज का चयन करें ताकि वह आप पर भद्दा न लगे.

-पतले फेब्रिक का ब्लाउज बनवाते समय मोटे फेब्रिक के अस्तर का प्रयोग करें.

-ब्रोकेड, जरी, सिल्क और सॉटन के ब्लाउज सिलवाते समय पेड्स का प्रयोग करें ये आपकी ब्रेस्ट को सही शेप प्रदान करेंगे.

-स्लीवलेस ब्लाउज पहनते समय अपनी साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें.

-हैवी कढ़ाई या सिल्क, ब्रोकेड आदि के ब्लाउज को प्रयोग करने के बाद डॉय क्लीन कराकर रखें ताकि उनमें कीड़े लगने की संभावना न रहे.

-चूंकि ट्रेंडी ब्लाउज काफी महंगे आते हैं इसलिए इन्हें हमेशा सोचविचार कर खरीदें ताकि ये आपकी कई ड्रेसेज पर काम आ सकें.

नेट ब्लाउज डिजाइन: खुद को दें स्टाइलिश और ट्रैंडी लुक

अगर आप किसी खास समारोह में शामिल होने वाली हैं और उस समारोह में साड़ी पहनने का प्लान बना रही हैं, तो यह बेहद ही अच्छी बात है. साड़ी में हर लड़की बेहद खूबसूरत दिखती है. पर खूबसूरत साड़ी के साथ जरूरत है कि आपका ब्लाउज भी दूसरे से हटकर और खास हो. अगर आप बहुत ही आकर्षक और अलग दिखने वाले ब्लाउज की खोज में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. हम आपके लिए आजकल फैशन में चल रहे नेट के ब्लाउज के कुछ कलेक्शन और डिजाइन लेकर आएं हैं, जो आपकी साड़ी ही नहीं बल्कि आपकी खूबसूरती में भी चारचांद लगा देगा.

आस्तीन और पीठ पर नेट वाले लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज में नेट का प्रयोग कर उसे बहुत ही आकर्षक और ट्रैंडी लुक (trendy look) दिया जा सकता है. यहां दिये गए नेट ब्लाउज के कलेक्शन (net blouse collection) के द्वारा आप किसी खास समारोह में शामिल होकर सबका ध्यान अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर सकती हैं. इन नेट ब्लाउज की खासियत यह है की यह बहुत पतले होते हैं तो गर्म मौसम में गर्मी का एहसास भी कम होता है. पीठ और आस्तीन पर नेट (net) से बनी डिजाइन वाले ब्लाउज की लिस्ट इस प्रकार है.

फुल स्लीव ब्लाउज

beauty

आप ब्लू नेट या किसी डार्क कलर के नेट का इस्तेमाल का इस तरह का ब्लाउज बनाने के लिए कर सकती हैं. नेट से तैयार किया गया फुल स्लीव आपके ब्लाउज की सुंदरता में चार चांद लगाएगा. आप ब्लाउज में सामने की तरफ डार्क और गोल्डन कलर का प्रयोग कर सकती हैं, इसे आप किसी भी डार्क कलर से मैच करती हुई साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं. अगर आपके ब्लाउज के पीठ की कटिंग ज्यादा गहरी हो तो उसे संभालने के लिए डोरी के साथ लटकन भी लगाई जा सकती है. किसी भी खास मौके पर आप यह फुल आस्तीन का ब्लाउज (full sleeve blouse design) पहन सकती हैं.

फुल नेक ब्लाउज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Stay updated (@lata3637)

यह नेट के साथ पैच वर्क वाला ब्लाउज है. नेट के साथ आप चमकीले कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं आप चाहें तो ब्लू और गोल्डन कलर का एक साथ इस्तेमाल कर सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज देखने में काफी सुंदर लगते हैं. इसमें भी नेट को फुल आस्तीन में इस्तेमाल किया जा सकता है, इसे ब्लू, पिंक यह इससे मिलते जुलते शेड के साथ पहना जा सकता है.

यलो नेट ब्लाउज डिजाइन

beauty

यलो कलर के नेट के साथ आप उसके कौन्ट्रास्ट का दूसरा कपड़ा भी प्रयोग कर सकती हैं. आस्तीन के नेट पर ब्रासो जैसी डिजाइन और पीठ के ऊपर का हिस्सा प्लेन नेट से बनवा कर आप अपने ब्लाउज को एक नया लुक दे सकती हैं. इसे आप रेड, मरून या ग्रीन के साथ भी पहन सकती हैं. यलो साड़ी के अलावा यह ब्राइट रेड साड़ी के साथ भी बहुत सुंदर लुक देगा.

व्हाइट नेट बैक ब्लाउज डिजाइन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Stay updated (@lata3637)


इस तरह के ब्लाउज आप अपने किसी खास मौके के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. यह बहुत ही रौयल लुक देता है. इसे व्हाइट या औफ व्हाइट कलर के साथ आसानी से पहना जा सकता है. आप इन कलर के ब्लाउज में नेट की अलग अलग डिजाइन और ब्रासो का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

लेटेस्ट नेट ब्लाउज डिजाइन

यह वास्तविकता में एक खास और सेलेब्रिटी लुक देने वाला ब्लाउज है. इस डिजाइनर ब्लाउज के गले के किनारों पर आप गोल्डन बटनों का इस्तेमाल करवा सकती हैं. इसके साथ ही आप बार्डर पर जरी डिजाइन भी बनवा सकती हैं, यह देखने में काफी रौयल लगते हैं. इस तरह के ब्लाउज में बोट नेक ही बनवाएं.

ब्रासो नेट ब्लाउज डिजाइन

beauty

नेट पर ब्रासो की सुंदर डिजाइन आपके ब्लाउज में जान डाल देगी. इसे आप ब्लैक नेट पर बनवाएं. ट्रांसपेरेंट ब्लैक नेट ब्लाउज देखने में क्लासी लगता है. आप ब्रासो का कम पूरी आस्तीन में करवा सकती हैं. यह आपको बेहद खूबसूरत और परफेक्ट लुक देगा.

चंदेरी ब्लाउज डिजाइन, बेस्ट नेट ब्लाउज डिजाइन

यह एक सिंपल पर आकर्षक ब्लाउज डिजाइन है जिसे चंदेरी के कपड़े पर डिजाइन करवाया जाता है. पीठ पर और आस्तीन में नेट का प्रयोग अच्छा रहेगा. पीठ की प्लेन डिजाइन को आकर्षक बनाने के लिए आप एक खूबसूरत डिजाइन वाले पैच का इस्तेमाल कर सकती हैं.

एम्ब्रोयडरी के साथ ब्लैक नेट ब्लाउज

beauty

यह ब्लाउज का एक अनूठा डिजाइन है जो कम ही देखने को मिलता है. इसका अधिकांश हिस्सा ब्लैक नेट के कपड़े से बनवाएं तो बेहतर होगा. इस ब्लाउज में कौलर का प्रयोग एक अलग लुक देने के लिए किया जा सकता है. कौलर में एम्ब्रोयडरी (embrodiry) हो तो यह पार्टी वेयर की तरह पहनने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है.

हाई कौलर के साथ पीठ पर खुली हुई नेट ब्लाउज डिजाइन

आजकल नेट के ब्लाउज में पूरी बांहों के साथ हाई कौलर के ब्लाउज भी बहुत प्रचलन में हैं. यह बहुत ही खास तरह की डिजाइन है जिसमें पेट पर नेट की कटिंग से आंख की लेंस के आकार को खड़े रूप में बनाया जाता है. यह एक बहुत ही नए तरह का प्रयोग है जो काफी प्रचलन में है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Stay updated (@lata3637)

ब्लैक धागों के साथ ब्लैक नेट की ब्लाउज डिजाइन

किसी भी पार्टी में बहुत ही आकर्षक दिखने के लिए यह ब्लाउज काफी है. चमकदार कपड़े से बने इस ब्लाउज में काले धागों के साथ नेट का प्रयोग बेहतर रहेगा. रेड शिफौन साड़ी के साथ इसे किसी पार्टी में पहन कर आप आकर्षण का केंद्र बन जाएंगी. यह एक खूबसूरत कौम्बिनेशन है. ब्लैक के साथ नेट और धागों का इस्तेमाल कर इसे सुंदर बनाया जा सकता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें