ऐसा अकसर होता है जब आप की जरा सी मिस्टेक से आप का मेकअप खराब हो जाता है. और ऐसा होने पर ज्यादा परेशानी तब होती है, जब कम समय में मेकअप कर के जल्दी में कहीं जाना हो. आप इसी हड़बड़ी में बेस, फाउंडेशन, लाइनर, काजल, लिपिस्टिक या मसकारा लगा रही हों और उन में से कोई फैल जाए या आकार में बिगड़ जाए. ऐसे में खूबसूरत दिखने का आप का मूड जरूर खराब हो जाएगा, लेकिन ऐसे में भी आप अपने बिगड़े मूड और बिगड़े चेहरे को खूबसूरत कैसे बना सकती हैं, यह बता रही हैं मेकअप ऐक्सपर्ट अर्चना ठक्कर और रेनू महेश्वरी:
फाउंडेशन/बेस: अगर फाउंडेशन/बेस लगाते ही आप के चेहरे पर दरारें पड़ जाएं या चेहरा अजीब सा दिखने लगे, तो उस पर कौंपैक्ट कभी न लगाएं. फाउंडेशन पर दरारें ड्राई स्किन होने पर ही पड़ती हैं, इसलिए फाउंडेशन से पहले ड्राई स्किन पर मौइश्चराइजर जरूर लगाएं और अगर गलती से फाउंडेशन ज्यादा लग गया हो, तो उसे राउंड में घुमाते हुए ही लगाएं और अतिरिक्त फाउंडेशन हटाती जाएं.
आईलाइनर: जब कभी भी जाने की जल्दी हो तो आप पैंसिल काजल का ही प्रयोग करें. लिक्विड आईलाइनर कभी न लगाएं. लेकिन अगर लिक्विड आई लाइनर लग कर फैल गया है या मोटा लग गया है, तो उसे कभी भी पूरा हटाने की कोशिश न करें. उसे पैंसिल से सावधानी से उतना ही हटाएं जितनी जरूरत हो. उस के लिए कभी भी गीली कौटन का प्रयोग न करें.
आईशैडो: इसे हलके गीले ब्रश से ही लगाएं. इस से आईशैडो आप के चेहरे पर गिर कर बेस को खराब नहीं करेगा. अगर आईशैडो ज्यादा लग गया है, तो उस पर ब्रश से हलका कौंपैक्ट पाउडर लगा कर उसे हलका किया जा सकता है.
मसकारा: जल्दी में मेकअप के दौरान कभी भी आर्टिफिशियल आईलैशैज न लगाएं, क्योंकि जल्दी में वे चिपकती नहीं हैं और उन के निकलने का खतरा भी रहता है. ऐसे में अपनी आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए काजल और वाटरप्रूफ मसकारे का प्रयोग करें. इसे मसकारा ब्रश से 1-1 आईलैशैज पर बराबर से लगाएं.
लिपिस्टिक: लिप्स पर अगर लिपिस्टिक फैल गई है तो उसे पूरी तरह हटाने का प्रयास न करें. इस से वह और ज्यादा खराब हो जाएगी और ऐसा करने से बेस भी हट सकता है. इसलिए इसे फाउंडेशन स्पौंज से थोड़ा फाउंडेशन लगा कर अच्छी तरह से मर्ज कर दें. लिपिस्टिक को फैलने से बचाने के लिए लिप पर एक लिप बेस कोट लगाएं फिर आउटलाइन बना कर लिपिस्टिक फिल करें. आप लिपबाम भी लगा सकती हैं.
ब्लशर: जल्दी में अगर ब्लशर ज्यादा लग गया है तो एक फ्रैश ब्रश से ब्लशर को अच्छी तरह से मर्ज करें. चाहें तो हलका कौंपैक्ट लगा कर मर्ज करें. इस से अतिरिक्त ब्लशर कम हो जाएगा.
नेलपौलिश: जल्दी में अगर आप ने मैचिंग नैलपौलिश लगाई है और उस के बुलबुले निकल आए हैं, तो अपनी फिंगर्स को नेल रिमूवर में डालें. फिर उसे नेलपौलिश के बुलबुलों पर चलाएं. इस से नेलपौलिश पूरे नेल्स पर एक जैसी फैल जाएगी और उस के बुलबुले भी खत्म हो जाएंगे. अब इस पर नेलपौलिश की एक और कोट लगा लें. इस परेशानी से बचने के लिए हमेशा नेलपौलिश के 2 कोट जरूर लगाएं. इन सब बातों का ध्यान रखेंगी तो आप फटाफट मेकअप में?भी परफैक्ट रहेंगी.