ग्रीनलीफ: नेचुरल एक्टिव्स की खूबियों को महसूस करें और पैरों को बनाएं खूबसूरत

विंटर सीजन में जहां खाने पीने, घूमनेफिरने  व मस्ती करने का अपना ही मजा होता है. क्योंकि ठंडीठंडी हवाएं तन व मन को तरोताजा करने का काम जो करती है. लेकिन ये मौसम स्किन के लिहाज से थोड़ा चैलेंज भरा भी होता है. ऐसे में जरूरी है इस मौसम को एंजोय करने के साथसाथ अपनी स्किन के साथसाथ अपने पैरों का भी खास ध्यान रखने की. जिसे हम अकसर ये सोचकर इग्नोर कर देते हैं कि इन्हें देखने वाला कौन है, लेकिन जब परेशानी बढ़ती है , तब हम इसके सोलूशन के लिए महंगे ट्रीटमेंट्स लेने में भी पीछे नहीं रहते हैं . ऐसे में हम आपको बताते हैं ग्रीनलीफ फुट केयर क्रीम के बारे में, जो आपको फटी एड़ियों से राहत पहुंचाने के साथसाथ खूबसूरत स्किन देने का काम करती है. तो आइए जानते हैं कैसे-

क्यों होती है ये समस्या 

सर्दियों में तापमान में गिरावट का सीधा असर हमारी स्किन पर पड़ता है, अगर ये कहें कि सबसे ज्यादा असर एड़ियों पर पड़ता है, तो गलत नहीं होगा. क्योंकि एक तो कम तापमान और दूसरा ठंड बढ़ने की वजह से हम ज्यादा गर्म पानी से नहाते हैं , जो एड़ियों को रुखा बनाने के साथसाथ उसमें दरारें पैदा करने का भी काम करता है. ऐसे में गुनगुने पानी से नहाने के साथसाथ एड़ियों पर नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से भरपूर क्रीम लगाने की भी जरूरत होती है, ताकि नेचुरल तरीके से स्किन प्रोब्लम को ठीक किया जा सके.

ये क्रीम खास क्यों

है एलोवेरा की खूबियां 

एलोवेरा एक बहुत ही अच्छा मॉइस्चराइजर होता है. जो स्किन के कोलेजन को बूस्ट करने के साथसाथ उसे मॉइस्चराइज करने का काम करता है. इससे फटी एड़ियों को भी हील करने में मदद मिलती है. ये स्किन के अंदर तक जाकर उसे हाइड्रेट रखता है, जिससे चाहे सर्दी हो या गर्मी आपके पैर हमेशा सोफ्ट , स्मूद व खूबसूरत बने रहते हैं. और आप भी तो यही चाहती हैं न.

कोकुम बटर में रीजनरेट प्रोपर्टीज 

कोकुम बटर में स्किन को रीजनरेट करने वाली प्रोपर्टीज होती हैं. ये एड़ियों में पड़ने वाली दरारों को हील करने के साथ आपके पैरों से आने वाली दुर्गंध को दूर करने का करता है. ये आपके पैरों को मॉइस्चराइज करके उन्हें पैंपर करने का काम करता है. इसमें रफ स्किन को रिमूव करके स्किन को सुपर स्मूद बनाने की क्षमता होती है. और बता दें कि ग्रीनलीफ फुट केयर क्रीम इस इंग्रीडिएंट की खूबी से भरपूर है. इसलिए अगर आप पैरों को स्मूद रखना चाहते हैं तो इस क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें.

टी ट्री में है 

एंटीमाइक्रोबियल प्रोपर्टीज 

टी ट्री आयल न सिर्फ चेहरे के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि इसमें है एंटीमाइक्रोबियल प्रोपर्टीज , जो हील्स को क्लीन करने के साथसाथ फटी एड़ियों के कारण उसमें रेडनेस, जलन व सूजन को भी कम करने का काम करता है. ये ड्राई स्किन को हाइड्रेट करके आपकी हील्स को तुरंत रिलैक्स करने का काम करता है. तभी तो इसे ड्राई व क्रैक हील्स के लिए किसी मैजिक से कम नहीं माना जाता.

https://brihansnatural.com/product/greenleaf-foot-care-cream/

कैसे अप्लाई करें

इसे अप्लाई करना बेहद आसान है. बस अपने पैरों को हलके गुनगुने पानी से धोकर उसे टॉवल की मदद से सुखा लें. फिर दिन में दो बार, यानि एक बार नहाने के बाद और फिर रात को सोते समय इसे पैरों में लगा लें. फिर हलके हाथों से मसाज कर लें. यकीन मानिए कुछ ही दिनों में आपको अपनी फटी एड़ियों में सुधार नजर आने लगेगा. ग्रीनलीफ फुट केयर क्रीम की खास बात ये है कि ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनी होने के कारण पूरी तरह से सेफ है. तो फिर देर किस बात की , इसे अप्लाई करके अपने पैरों को बनाए सोफ्ट व खूबसूरत.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें