तीज 2022: घर पर ही बना सकती हैं आप ये 6 बौडी लोशन

बौडी लोशन त्‍वचा को कोमल और नमी पहुंचाने का कार्य करता है. यह फेस क्रीम के मुकाबले काफी पतला होता है जिससे की इसे पूरे शरीर पर अच्‍छे से लगाया जा सके. यह लगाने में आसान और त्‍वचा द्वारा आसानी से सोख लिया जाता है. अगर आपकी त्‍वचा रुखी है तो इसे जरुर लगाएं.

क्‍या आप जानती हैं‍ कि बौडी लोशन को घर पर कैसे तैयार किया जाए. अगर नहीं तो हमारा यह लेख पढ़े.

बौडी लोशन बनाने के तरीके

  1. मिल्‍कबौडी लोशन – 2 कप दूध उबालिये और उसमें 1 चम्‍मच नमक मिला कर अच्‍छे से चलाइये. इसके बाद इस घोल को अपने शरीर पर लगाइये. 15 मिनट बाद त्‍वचा को धो लीजिए. यह मृत कोशिकाओं को हटा कर त्‍वचा को पोषण देने का कार्य करता है.
  2. आल्मंडबॉडी लोशन – 3 चम्‍मच लेनोलिन, 1 चम्‍मच बादाम तेल, पेट्रोलियम जैली, 2 चम्‍मच ग्‍लीसरीन, 10 चम्‍मच पानी और 1 चम्‍मच कार्नफ्लार लें. पानी और तेल को अलग से गरम करें और आग से हटा कर दोनों को एक साथ मिला लें. एब बोतल में बौडी लोशन को डाल कर रख लें.
  3. गुलाब जल और ग्‍लीस्‍रीन हैंड लोशन – अगर हाथों को नमी प्रदान नहीं की गई तो वह रूखे और कड़े हो जाते हैं.1/3 कप ग्‍लीसरीन और 2/3 कप गुलाब जल लेकर एक बोतल में डाल लें. इस घोल को किसी ठंडी जगह पर ही रखें और इस्‍तमाल करने से पहले बोतल को हिला लें.
  4. दही लोशन – दही के नियमित प्रयोग से बदरंग त्‍वचा बिल्‍कुल साफ हो जाती है. दही और कुछ बूंदे नींबू की ले कर एक साथ मिला लें. इस मिश्रण को अपनी त्‍वचा पर15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर मसाज करते हुए पानी से धो लें.
  5. चावल और एवकाडोऔयल लोशन – राइस लोशन बेस लें और उसमें गुलाब जल और एवकाडो तेल मिला लें. चाहें तो इस घोल में वैनीला और ऑरेंज एसेंस भी मिला सकती हैं. जब सारी सामग्री मिल जाए तो इसे किसी ठंडी जगह पर रख दें. 6. बनाना लोशन- इसको आप हैंड लोशन की तरह भी प्रयोग कर सकती हैं. केले को पीस लीजिए और उसमें शहद, नींबू और बटर मिला लीजिए. इस मिश्रण को अपने शरीर पर 2 घंटे तक लगा रहने दीजिए और फिर पानी से धो लीजिए. इससे बौडी स्‍मूथ बनती है और त्‍वचा कोमल हो जाती है.

बॉडी लोशन से पाएं ग्लोइंग स्किन

आप जानते हैं कि जिस तरह डेली हाइजीन का ध्यान रखना जरूरी है, उसी तरह स्किन को नरिश करना भी. ताकि स्किन का मॉइस्चर स्किन में लौक होकर आपको हैल्दी स्किन मिल सके. स्किन शरीर का ऐसा पार्ट है, जिसे यंग, हैल्दी, दागधब्बों रहित रखने के लिए उसका खास ध्यान रखना जरूरी है, जिसमें मॉइस्चराइजिंग लोशन का अहम रोल होता है. आइएय, जानते हैं इसके बारे में:

क्यों जरूरी है स्किन लोशन

बदलता मौसम, स्किन की प्रॉपर केयर नहीं करने की वजह से हमारी स्किन ड्राई होने लगती है. जिसे ठीक करने के लिए बॉडी लोशन से बेस्ट कुछ नहीं होता. क्योंकि ये स्किन को बिना इर्रिटेट करे स्किन के मॉइस्चर को स्किन में लौक करने का काम जो करता है. इसके लिए जरूरी है कि जब भी आप शॉवर लें तो उसके बाद स्किन को लोशन से नरिश करना न भूलें.

रफ स्पॉटस हटाएं:

चाहे आपकी स्किन नौर्मल हो, फिर भी आपने देखा होगा कि आपकी कोहनी या घुटने के आसपास ड्राई स्पॉटस नजर आते ही हैं. लेकिन अगर आप इन जगहों पर कोको बटर युक्त लोशन अप्लाई करेंगी तो इससे आपकी स्किन से रफ स्पॉटस हटने के साथ-साथ स्किन सॉफ्ट व स्मूद भी नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- 9 Makeup Tips जो देंगे इस फैस्टिव सीजन आपको ग्लैमर लुक

दर्द से राहत दिलवाए:

कई बार स्किन पर ड्राईनेस इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि वो स्किन पर हार्ड पपड़ी की फॉर्म में नजर आने लगती है. जिसके कारण उसे छूने व उस के निकलने पर बहुत दर्द महसूस होता है. ऐसे में बॉडी लोशन स्किन को स्मूद बनाने का काम करता है, जिससे डेड स्किन आसानी से निकल जाती है. इससे धीरेधीरे स्किन हील भी होने लगती है.

फील रिलैक्स:

अब आप सोच रहे होंगे कि लोशन आपको रिलैक्स फील कैसे करवाने का काम करेगा. तो आपको बता दें कि जब भी आपका मन रिलैक्स करने को करे तो आप कुछ बूंदे लोशन की लेकर उससे हाथों-पैरों की मसाज करें. यकीन मानिए मसाज के दौरान इससे निकलने वाली गर्मी आपकी बॉडी को अंदर तक गुड फील करवाने का काम करेगी. साथ ही इसकी भीनीभीनी खुशबू आपके पूरे दिन को रिफ्रेश करने का काम करेगी.

बॉडी लोशन का खास होना जरूरी:

भले ही आपको मार्केट में ढेरों बॉडी लोशंस मिल जाएंगे, लेकिन जब भी आप बॉडी लोशन खरीदें तो इन इंग्रीडिएंट्स को देख कर ही खरीदें. जिससे आपकी स्किन भी नरिश हो जाए और उन इंग्रीडिएंट्स से आपकी स्किन को भी कोई नुकसान न पहुंचे. जानते हैं लोशन में उन इंग्रीडिएंट्स के बारे में:

व्हीट जर्म ऑयल:

इसमें विटामिन ए, डी, इ व फैटी एसिड्स होने के कारण ये स्किन में आसानी से एब्सॉर्ब होने के साथ आपकी स्किन की हैल्थ का भी ध्यान रखता है. ये न्यूट्रिएंट्स आपकी स्किन को मॉइस्चर प्रदान कर ड्राई स्किन को हील करने का काम करते हैं. इससे युक्त बॉडी लोशन हर स्किन टाइप पर सूट करता है.

हनी:

एन्टिऑक्सीडैंट्स से भरपूर होने के कारण आपकी स्किन को स्मूद बनाए रखने के साथ उसे यंग भी बनाए रखता है. हनी के गुणों से भरपूर बॉडी लोशन स्किन के पोर्स को भी ओपन कर उन पर दाग-धब्बों को होने से रोकता है. हनी युक्त लोशन लगाने से थोड़ी देर बाद ही आपको अपनी स्किन चमकती हुई यानी ग्लोइंग नजर आने लगेगी.

एलोवीरा:

इसमें स्मूदिंग प्रोपर्टीज होने के कारण ये स्किन को मुलायम बनाने का काम करता है. रिसर्च में यह भी साबित हुआ है कि जिन लोशंस में एलोवीरा एक्सट्रेक्ट होता है, वे स्किन के हाइड्रेशन को इम्प्रूव करने के साथ सनबर्न से स्किन को होने वाली इर्रिटेशन को भी दूर करने में मददगार होते हैं. इसलिए मॉइस्चराइजर में एलोवीरा का होना भी  जरूरी है.

ये भी पढ़ें- जब करें Makeup Cosmetics का इस्तेमाल

कोको बटर:

इसमें बड़ी मात्रा में फैटी एसिड्स होते हैं, जो स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करते हैं. साथ ही कोको बटर में मौजूद फैट स्किन पर प्रोटेक्टिव लेयर बनाकर मॉइस्चर को होल्ड कर स्किन को ड्राई होने से बचाता है.

तो अपनी स्किन को रिफ्रेश और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए व्हीट जर्म ऑयल, हनी, एलोवीरा और कोको बटर से युक्त रोजा हर्बल बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें