बौडीवौश से दें स्किन को पोषण

 ब्यूटीफुल स्किन का सीक्रैट नैचुरल ब्यूटी के साथसाथ स्किन का मौइस्चर भी होता है, क्योंकि बिना मौइस्चर के स्किन का अट्रैक्शन कम जो होता है. ऐसे में हम अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए ब्यूटी प्रौडक््स तो यूज करते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि  कौन सा ब्यूटी प्रोडक्ट हमारी स्किन के लिए अच्छा होगा और जिस से हमारी स्किन ग्लो करेगी. अगर आप अपनी स्किन को सौफ्ट, स्मूद बनाना चाहतीं हैं तो बौडी वाश से बैस्ट कुछ नहीं, क्योंकि यह स्किन को नरिश करने का काम जो करता है.

अब सवाल आता है कि जब मार्केट में ढेरों बौडी वाश उपलब्ध हैं तो हम अपने लिए उन में से किस का चयन करें. तो आप को बता दें कि आप का बौडी वाश नैचुरल इंग्र्रीडिऐंट्स से बना होना चाहिए. जिस से स्किन को कोई नुकसान न पहुंचे. ऐसे में आप अयूर हर्बल तुलसीम मौइस्चराइजिंग बौडी वाश विद केसर का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि यह हर बाथ के साथ आप की स्किन को निखारने व सौफ्ट बनाने का काम जो करेगा. इस में तुलसी, नीम और केसर के गुण मौजूद हैं जो आप की स्किन का पूरी तरह ध्यान रखते हैं.?

क्यों जरूरी है बौडी वाश

स्किन के मौइस्चर को मैंटेन रखे: रैगुलर सोप या फिर कैमिकल युक्त बौडी वाश के इस्तेमाल से स्किन का मौइस्चर खत्म होने के कारण स्किन ड्राई व खिंचीखिंची सी लगने लगती है, जो न सिर्फ हमें इरिटेट करती है बल्कि हमें खुद की ही स्किन को पैंपर करने का मन नहीं करता. जबकि अयूर हर्बल तुलसीम मौइस्चराइजिंग बौडी वाश विद केसर में ग्लिसरीन जैसे तत्व होने के कारण यह स्किन के मौइस्चर को बनाए रखने का काम करते हैं, जिस से स्किन यंग व हैल्दी लगती है.

ये भी पढ़ें- 3 टिप्स: ऐसे करें बालों की एक्‍सरसाइज

डीप क्लींजिंग का काम करे: चेहरे के साथसाथ पूरी बौडी को क्लींजिंग की जरूरत होती है, ताकि शरीर पर जमी धूलमिट्टी भी अच्छे से साफ हो सके और किसी भी तरह का कोई इंफैक्शन न हो. ऐसे में इस हर्बल बौडी वाश में तुलसी की मौजूदगी स्किन को डीप क्लीन करने का काम करती है, क्योंकि तुलसी में ऐंटीइंफ्लेमेटरी प्रोेपर्टीज जो होती हैं. यह स्किन को ड्राई किए बिना स्किन से सारे माइक्रोब्स और गंदगी को रिमूव करती है. साथ ही यह स्किन की इलास्टिसिटी और मौइस्चर के बैलेंस को भी बनाए रखने का काम करती है.

स्किन को ऐक्सफोलिएट करे: स्किन को ऐक्सफोलिएट करने से मतलब डेड स्किन को रिमूव करना होता है. वरना स्किन ऐक्ने की प्रौब्लम हो जाती है. ऐसे में यह हर्बल बौडी वाश स्किन की डीप क्लींजिंग कर के उसे हैल्दी बनाना है. पोर्स को ओपन करता है, जिस से स्किन सांस ले पाती है. ये सब इस में मौजूद नैचुरल इंग्रीडिऐंट्स के कारण ही संभव है.

पिगमैंटेशन को कम करे: समर में पिगमैंटेशन की समस्या सब से ज्यादा होती है, क्योंकि यूवी किरणों का तेज प्रभाव जो होता है. ऐसे में सावधानी बरतने के बावजूद भी स्किन पर पिगमैंटेशन हो ही जाती है. जबकि इस हर्बल बौडी वाश में केसर होने के कारण यह मेलानिन के उत्पादन को रोकता है, जिस के कारण स्किन ग्लो व स्किन टोन इम्प्रूव होती है.

स्किन इंफेक्शन से बचाएं

मौसम में बदलाव आने पर या फिर किसी चीज की ऐलर्जी होने से स्किन पर इंफैक्शन या ऐक्ने की प्रौब्लम होने लगती है. जिसे यदि समय रहते कंट्रोल नहीं किया जाता तो बढ़ भी सकती है. ऐसे में इस में नीम इंग्रीडिऐंट्स होने के कारण यह स्किन को इंफैक्शन से बचाने के साथसाथ ऐक्ने होने से भी रोकता है.

दे फ्रैश लुक: फ्रैश लुक किसे पसंद नहीं होता. और तब जब फ्रैश लुक के साथसाथ बौडी से भीनीभीनी खुशबू आए जो न सिर्फ आप को बल्कि लोगों को भी आप की ओर अटै्रक्ट करने का काम करती है. ऐसे में इस में नीम, तुलसी और केसर जैसे तत्व होने के कारण ये न सिर्फ  बौडी वाश को इफैक्टिव बनाते हैं बल्कि शरीर की दुर्गंध को भी दूर करने का काम करते हैं. इस में डिसाइल ग्लूकोसिड तत्व होने के कारण यह सैंसिटिव स्किन को भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. साथ ही इस में अल्लांटोइन की मौजूदगी स्किन को हाइड्रेट करने के साथसाथ एजिंग को भी रोकने का काम करती है, जिस से स्किन यंग दिखती है.

ये भी पढ़ें- स्किन की टैनिंग दूर करता है ‘शुगर स्क्रब’

अप्लाई करना भी आसान

इसे अप्लाई करना भी काफी आसान है. बस लोफ को गीला कर के इस पर बौडी वाश की कुछ बूंदें डाल कर अच्छे से रब करें, जिस से झाग बनने लगे. फिर इसे बौडी पर अच्छे से लगाएं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें