बौलीवुड एक्ट्रेसस हमेशा एक नया ट्रेड सेट करती हैं. चाहे वह फैशन हो या कोई फिल्म. हाल ही में रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 83 का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का लुक इंस्पायर्ड कर रहा है. दरअसल फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी रूमी देव के किरदार में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक शौर्ट हेयर में है. फिल्म के फर्स्ट लुक में दीपिका पादुकोण ब्लैक रंग की हाई नेक के साथ बेज कलर की स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं. आज हम आपको बौलीवुड एक्ट्रेसेस के ऐसे ही शौर्ट हेयर लुक के बारे में बताएंगे, जिसे आप भी ट्राय कर सकती हैं.
1. दीपिका का शौर्ट हेयर लुक है खूबसूरत
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में शौर्ट हेयर करवाएं है, जिसमें उनका लुक देखने लायक है. औरेंज कलर की सिंपल ड्रेस के साथ शौर्ट हेयर लुक आपकी पर्सनैलिटी के लिए परफेक्ट औप्शन है.
ये भी पढ़ें- 14 साल की उम्र में ही मौसी करीना की तरह स्टाइलिश हैं करिश्मा कपूर की बेटी समायरा
2. तापसी का साड़ी फैशन विद शौर्ट हेयर फैशन है परफेक्ट
अगर आप किसी फैमिली फंक्शन में इंडियन आउटफिट के साथ शौर्ट हेयर ट्राय करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस तापसी पन्नू का ये फैशन परफेक्ट है. ये आपके लुक को नया बनाने में मदद करेगा.
3. औफिस लुक के लिए परफेक्ट है शौर्ट हेयर लुक
View this post on Instagram
CHECK MATE ? . . . ?: @sanamratansi ?: @rosbelmonte ?: @hairstylist_madhav ?: @rishabhkphotography
अगर आप औफिस जाने के लिए कोई नया लुक ट्राय करना चाहती हैं तो यामी गौतम का शौर्ट हेयर लुक जरूर ट्राय करें. आप इस लुक के साथ चेक पैटर्न वाला कोट और पैंट या स्कर्ट ट्राय कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स के लिए है परफेक्ट लाफ्टर क्वीन भारती के ये फैशन
4. कंगना रनौत का लुक है परफेक्ट
अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो शौर्ट हेयर विद साड़ी फैशन जरूर ट्राय करें. ये लुक आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देगा.
5. दंगल गर्ल का लुक करें ट्राय
बौलीवुड में अपनी पहली फिल्म से धमाल मचाने वाली दंगल एक्ट्रेस फातिमा शेख का शौर्ट हेयर लुक उनकी पर्सनैलिटी पर जंच रहा है. आप इस लुक को औफिस से लेकर घूमने जाने के लिए भी ट्राय कर सकती हैं.