बौलीवुड एक्ट्रेस से सीखें मेकअप से लेकर स्टाइलिंग टिप्स

लोग हमेशा फिल्मी हस्तियों से प्रभावित होते आए हैं. खासकर महिलाएं और लड़कियां हीरोइनों के पहनावे और फैशन की कौपी करने की कोशिश करती हैं. आखिर खूबसूरत लगना किसे पसंद नहीं? जब हमें किसी का स्टाइल अच्छा लगता है तो जाहिर है कि हम वैसा ही करने का प्रयास करेंगे. वैसे भी बौलीवुड दीवाज की फैशन सैंस हमेशा शानदार रही है. उन की अदाएं, जलवे और खूबसूरती लोगों के सिर चढ़ कर बोलती है. ऐसी बहुत सी हीरोइनें हैं जो यंग जैनरेशन को प्रभावित करती हैं.

आइए, ऐसी कुछ हीरोइनों के स्टाइल पर गौर करते हैं जिन से आप स्टाइलिंग टिप्स सीख सकती हैं:

करीना कपूर खान से सीखें मेकअप टिप्स

करीना कपूर बेहतरीन ऐक्ट्रैस होने के साथसाथ हमेशा स्टाइल आइकौन भी रही हैं. वे हर लुक में कमाल की लगती हैं. अगर आप भी करीना की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो उन के मेकअप लुक्स से ये टिप्स ले सकती हैं:

काजल का जादू: करीना कपूर को काजल काफी पसंद है. अगर आप मेकअप करने के मूड में नहीं हैं तो करीना की तरह बस आंखों में काजल लगा सकती हैं. इस से आप की आंखें बड़ी लगेंगी और इस का आकर्षण पूरे चेहरे पर दिखेगा.

दिन में लाइट मेकअप: वैसे तो करीना को बोल्ड मेकअप और रैड लिप्स बहुत पसंद हैं, लेकिन जब किसी डे फंक्शन में जाना होता है तो वे न्यूड शेड की लिपस्टिक या लिपग्लौस लगाना पसंद करती हैं. आप भी करीना के इस मेकअप टिप से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

सही कंटूरिंग: करीना कपूर के उभरे चीकबोंस उन्हें अलग लुक देते हैं. इस के लिए कंटूर पाउडर का सही इस्तेमाल करना जरूरी है. सही कंटूरिंग के लिए अच्छा बेस होना भी बहुत जरूरी है.

हाइलाइटर का कमाल: करीना जैसी चमकदार स्किन के लिए अच्छे स्किनकेयर रूटीन के अलावा किसी अच्छे हाइलाइटर की जरूरत होगी. गालों पर थोड़ा सा हाइलाइटर लगाने से आप के चीकबोंस उन की तरह शार्प और अपलिफ्टेड दिख सकते हैं. आप चाहें तो अपने फाउंडेशन में हाइलाइटर मिला कर भी लगा सकती हैं.

आलिया भट्ट से सीखिए स्टाइलिंग टिप्स

आलिया भट्ट फिल्मी दुनिया की ऐसी अदाकारा हैं जो हमेशा अपने स्टाइल स्टेटमैंट के लिए जानी जाती हैं. उन का चुलबुला अंदाज तो लोगों को पसंद आता ही है उन का गौर्जियस लुक भी कम अट्रैक्ट नहीं करता.

आइए, जानते हैं उन के कुछ स्टाइलिंग टिप्स:

स्टाइलिश दुपट्टा लुक: आलिया भट्ट जब भी अनारकली या फिर लौंग सूट पहनती हैं तो उस के साथ एक स्टाइलिश दुपट्टा लेना नहीं भूलतीं. यह सीखने की बात है. दरअसल, एक सिंपल सी कुरती पर भी अगर आप ने स्टाइलिश सा दुपट्टा लिया है तो इस से आप का लुक गौर्जियस लगेगा खासकर दुपट्टे पर हैवी वर्क हो या वह पारदर्शी हो तो पूरे सूट का लुक बदल जाता है. वहीं दुपट्टे को लेने का अंदाज भी आलिया का थोड़ा अलग ही है. वे अपने दुपट्टे के एक हिस्से को अपने कंधे पर तो दूसरे हिस्से को नीचे लटकता छोड़ देती हैं. इस से ऐलिगैंट लुक आता है.

खूबसूरत इयररिंग्स: ड्रैस के साथसाथ ज्वैलरी भी आप के ओवरऔल लुक को आकर्षक बनाने में अहम भूमिका निभाती है. आलिया अकसर अपनी ज्वैलरी के लिए बड़े मैचिंग इयररिंग्स का चुनाव करती हैं और इस के अलावा कोई और ज्वैलरी नहीं पहनती है. इस से सिम्पल सी ड्रैस भी लाजवाब लगती है.

बालों में गजरा: जब भी ट्रैडिशनल लुक के साथ कहीं जाना हो और आप ने साड़ी या लहंगाचोली पहनी हो तब गजरे से आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं. आलिया भट्ट का ट्रैडिशनल ड्रैसेज के साथ बालों में गजरे वाला लुक काफी पसंद किया गया है. बालों को ऊपर बांध कर सिंपल जूड़ा और आसपास गजरे की सजावट लुक को ऐलिगैंट बनाती हैं.

करिश्मा कपूर के स्टाइलिंग टिप्स

करिश्मा कपूर भी लंबे समय तक स्टाइल आइकौन रही हैं. आज भी उन के लुक आकर्षित करता है. आप उन से कई तरह के स्टाइलिंग टिप्स सीख सकती हैं:

रैड लुक: करिश्मा कपूर अकसर लाल रंग की ड्रैस में नजर आती हैं. चाहें वह परिधान की बात हो या फिर मेकअप की वे लाल रंग को शामिल करना कभी नहीं भूलती हैं. होंठों पर सुर्ख रंग की लिपस्टिक हो या लाल रंग की खूबसूरत मौडर्न ड्रैस, करिश्मा लाल रंग में अकसर जलवे बिखेरती नजर आती हैं. इसी तरह आप भी लाल रंग के संग प्रयोग कर अपने लिए एक बैस्ट लुक चुन सकती हैं. वैसे भी लाल का आकर्षण हमेशा से रहा है.

अनारकली सूट के साथ खुले बाल: करिश्मा कपूर जब भी सूट या कोई ऐथनिक ड्रैस पहनती हैं तो अपने बालों पर आगे से डिजाइन बना कर उन्हें पीछे की तरफ खुला छोड़ देती हैं खासकर अनारकली सूट के साथ वे ऐसा जरूर करती हैं. इस से ओवरऔल लुक और भी खिल कर आता है. खुले लहराते बाल वैसे भी आप की खूबसूरती को बढ़ाते हैं और जब इन का कौंबिनेशन ऐथनिक ड्रैसेज के साथ हो तो कहना ही क्या.

स्टाइलिश बैग: आप के लुक को आकर्षक बनाने में ऐक्सैसरीज का बड़ा योगदान होता है खासकर स्टाइलिश हैंडबैग की वजह से आप और भी ज्यादा स्मार्ट और गौर्जियस नजर आती हैं. करिश्मा या फिर दूसरी हीरोइनें भी हमेशा परिधान के रंग से मैचिंग करता हुआ स्टाइलिश हैंड बैग साथ ले कर निकलती हैं, जो उन के लुक में ऐक्स्ट्रा शाइन ले आता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें