लम्बी हाइट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है ये 4 आउटफिट्स

अक्सर लड़कियों में हाइट और कलर प्रौब्लम्स के चलते फैशन ट्राय नही कर पाते. खासकर लंबी हाइट वाली लड़कियों के लिए फैशन के कम ही औप्शन मौजूद होते हैं, जिसे वह हर बार ट्राय नही कर सकते. पर अगर देखा जाए तो लंबी हाइट वाली बौलीवुड एक्ट्रेसेस फैशन के मामले में पीछे नही हैं. आज हम आपको लंबी हाइट वाली कुछ बौलीवुड एक्ट्रेसेस के इंडियन फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से वेडिंग या पार्टी में ट्राय कर सकती हैं. तो आइए आपको बताते हैं लंबी हाइट वाली लड़कियों के लिए इंडियन फैशन…

1. करिश्मा तन्ना का शरारा आउटफिट है परफेक्ट

अगर आपकी हाइट लंबी है और आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो करिश्मा तन्ना का ये शरारा आउटफिट ट्राय करें. पिंक कलर का ये सूट विद शरारा लुक आपको लंबा दिखाने की बजाय खूबसूरत दिखाएगा. जो आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

❤️ @roorabyritam @thecinderellastoryofficial @vblitzcommunications #Indianness #love

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स के लिए है परफेक्ट लाफ्टर क्वीन भारती के ये फैशन

2. औफ शोल्डर ब्लाउज संग रेड कलर की साड़ी है परफेक्ट

अगर आप ज्यादा ही लंबे हो तो कोशिश करें कि अपना पेट ज्यादा दिखाने से जरूर बचें. ये आपके लुक के लिए अच्छा नही होगा. आप करिश्मा तन्ना की तरह रेड साड़ी के साथ औफ शोल्डर ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट आउटफिट रहेगा, जिसे आप किसा सोशल पार्टी में ट्राय कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Self Love ? #sareelove #indian Outfit – @labelprernamehra Styling @saachivj Exclusive content on @helo_indiaoffical

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

3. दीपिका का ये लुक भी है परफेक्ट

अगर आप लंबे हैं तो कोशिश करें की आपके आउटफिट में कोई न कोई चीज ऐसी रखें, जिससे आप किसी की नजरों में लंबे दिखने से बचें. दीपिका की ये येलौ साड़ी इसके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल प्लेन साड़ी के साथ बो फैशन वाला ब्लाउज और हैवी ज्वैलरी आपके लंबे होने का एहसास कम कराएगी. इसलिए आप कोशिश करें दीपिका की तरह ये लुक ट्राय करें.

 

View this post on Instagram

 

keep your face to the sun and you will never see the shadows…?

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

ये भी पढ़ें- डस्की स्किन के लिए परफेक्ट हैं बिपाशा के ये इंडियन आउटफिट

4. अनुष्का की फ्लावर प्रिंट साड़ी है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on


आजकल फ्लावर प्रिंट पैटर्न काफी पौपुलर है, जो हर लुक के साथ कैरी कर सकते हैं. अघर आप लंबे हैं और अपनी हाइट की बजाय फैशन दिखाना चाहते हैं तो ये लुक एकदम परफेक्ट है. साथ ही ज्वैलरी की बात करें तो आप हैवी ज्वैलरी और मेकअप से अपनी हाइट की बजाय लुक को लोगों को दिखा सकती हैं.

शादी के बाद सामने आया नई दुल्हन Yami Gautam का फर्स्ट लुक, पहना डायमंड का मंगलसूत्र

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ फेम फिल्म निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ शादी की थी, जिसकी फोटोज ने सोशलमीडिया पर धूम मचा दी थी. वहीं अब एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने शादी के बाद अपना मंगलसूत्र फ्लांट करती नजर आईं, जिसके बारे में फैंस जानने के लिए एक्साइटेड हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है मंगलसूत्र में खास बात…

मंगलसूत्र में दिखा अलग लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, शादी के बाद एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) अपने होमटाउन से वापस मुंबई लौटी हैं. वहीं इस दौरान वह सिंपल लुक में नजर आईं, लेकिन खास बात है कि उनका मंगलसूत्र लुक को अलग ही स्टाइल दे रहा था. पीले रंग के सिंपल सूट के साथ डायमंड का सिंपल मंगलसूत्र यामी के लुक को कम्पलीट कर रहा है. फैंस भी उनके इस लुक की तारीफें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मनोज कुमार की पोती की शादी में इतना महंगा था उर्वशी रौतेला का लुक, कीमत जानकर फैंस हुए हैरान

स्टाइल को कम्पलीट कर रहा था मंगलसूत्र

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

नई-नवेली दुल्हन के रूप में यामी गौतम (Yami Gautam) ने बहन सुरीली संग (Surili Gautam) अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह हरे रंग की सिल्क साड़ी के साथ सिंदूर और लंबे झूमके पहने नजर आ रही हैं. वहीं इस लुक के साथ उनका डायमंड का मंगलसूत्र चार चांद लगा रहा है.

बौलीवुड एक्ट्रेसेस भी करती हैं फ्लांट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

यामी (Yami Gautam) के अलावा बौलीवुड की कई हसीनाएं अपना मंगलसूत्र फ्लौंट करती नजर आईं हैं, जिनमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का नाम भी शामिल है. पार्टी हो या कोई फंक्शन हर जगह बौलीवुड के डायमंड के मंगलसूत्र ने उनके लुक पर चार चांद लगाया है. वहीं ट्रैंडी मंगलसूत्र देखकर फैंस भी तारीफें करना नही भूलते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankasfp)

ये भी पढे़ं- GHKKPM: लाल साड़ी पहनकर सई ने जीता फैंस का दिल, विराट के साथ दिए रोमांटिक पोज

Fashion: बिकिनी कट ब्लाउज में बॉलीवुड दीवाज ने लगाया हॉटनेस का जबरदस्त तड़का

फैशन इंडस्ट्री में लगातार बदलाव होते रहते है. अगर बात करें भारतीय पहनावे यानी साड़ी की तो साड़ी, ब्लाउज के बिना अधूरी है. साड़ी को स्टाइलिश दिखाने के लिए आपके ब्लाउज का स्टाइलिश होना बहुत जरूरी है. आज हम आपको बॉलीवुड की उन दीवाज के कुछ यूनिक स्टाइल के ब्लाउज के बारे में बताएंगे जिसको देख कर आप उसकी दीवानी हो जाएंगी.

आजकल बॉलीवुड दीवाज के बीच बिकिनी कट ब्लाउज या ‘ब्रालेट’ ब्‍लाउज डिजाइंस ट्रेंड में हैं. जैसा नाम से ही पता चलता है, इन ब्लाउज को बिकिनी ब्रा के शेप में कट और स्टिच किया जाता है. ब्रालेट ब्‍लाउज को आप कई तरह के आउटफिट्स के साथ क्‍लब कर सकती हैं. सिंपल साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज को पहन कर  ये दीवाज साड़ी में भी बोल्डनेस का एलिमेंट ऐड कर हॉटनेस का जबरदस्त तड़का लगाती हुई नजर आती हैं. जिन्हें देख कर उनके फैंस सोशल मीडिया पर  तरह-तरह के कमेंट्स करते है. ‘ये ब्लाउज पहना है या ब्रा?’.

बिकिनी ब्रा स्टाइल ब्लाउज

‘बिकिनी ब्रा स्टाइल’ ब्लाउज या ब्रालेट’ ब्‍लाउज को ज्यादातर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन में देखा जा रहा है. जाह्नवी कपूर और जैकलीन फर्नांडिस,करीना कपूर ,जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और तारा सुतारिया सभी सीक्वेंस साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज पहन कर बोल्डनेस का जलवा बिखेरती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: ट्राय करें इन 5 टीवी एक्ट्रेसेस के Flower प्रिंट ड्रेसेस

फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का सीक्वंस साड़ी के पैटर्न को वह लगभग हर साल नए डिजाइन के साथ पेश करते हैं। 2019 में उन्होंने शीटिड सीक्वंस साड़ी कलेक्शन लॉन्च किया था. इन साड़ियों को जॉर्जेट मटीरियल पर बनाया गया। इसके साथ डिजाइनर ने ब्लाउज को बिकिनी ब्रा स्टाइल में रखा था.

जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन येलो साड़ी के साथ सिल्वर कलर के शाइन वाले बिकिनी ब्लाउज को पहने स्पॉट की गई हैं. उन्होंने कानो में सिल्वर लांग इयररिंग्स पहना हुआ और बालों की हाई पानी बनाई हुई थी. हमेशा की तरह वो इस ड्रेस में भी बला की सुंदर दिख रहीं  है.

भूमि पेडनेकर

भूमि ने क्रीम शेड की सीक्‍वेंस वर्क वाली साड़ी पहनी है. साड़ी के साथ उन्होने मैचिंग ब्‍लाउज पहना है. भूमि का ब्‍लाउज हॉल्‍टर नेक स्‍टाइल में है. इस ब्‍लाउज ने साड़ी के पूरे लुक को ग्‍लैमरस टच दे‍ दिया है. भूमि पेडनेकर इस तरह की साड़ी में कई बार दिखाई दी हैं. उन्हें ब्लैक, वाइट, ऑरेंज और मरून सीक्वंस वर्क साड़ी  के साथ सेक्सी बिकनी कट ब्लाउज पहनकर अपने लुक में हॉटनेस का जलवा बिखेरा.

तारा सुतरिया

तारा सुतारिया ने एक मूवी प्रमोशन इवेंट के दौरान पिंक साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज पहने स्पॉट की गई थीं. इसके अलावा उन्होंने बच्चन परिवार की दिवाली पार्टी में ग्रे कलर की सीक्वेंस साड़ी के साथ बिकिनी कट ब्लाउज  पहना. उन्होंने साड़ी के पल्ले को भी इस तरह कैरी किया, ताकि उनका ब्लाउज हाईलाइट हो सके. इसके साथ उन्होंने मल्टी लेयर कला नेकलेस भी पहना जो उनके लुक को खूबसूरत दिखा रहा .

जान्हवी कपूर

 

View this post on Instagram

 

Still fighting jet lag tbh….✨

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

जान्हवी कपूर ने पिंक कलर की सीक्वेंस साड़ी के साथ बिकिनी कट ब्लाउज पहना था, लुक्स में वो काफी ग्लैमरस और स्टायलिश लग रही है. इस साड़ी-ब्लाउज के साथ उन्होंने खूबसूरत इयररिग्स पहनी हुई हैं. अपने पूरे बालों को वन साइड करके फ्रंट में खुला छोड़ रखा है.

करीना कपूर

kareena

करीना आमतौर पर सबसे ज्यादा स्लीवलेस पैटर्न के ब्लाउज में ही नजर आती हैं जो उनके ट्रैडिशनल लुक को भी स्टाइलिश बना देते हैं. करीना कपूर ने इस तरह की साड़ी के साथ मटैलिक पिंक कलर का ब्लाउज पहना था.  इसके साथ उन्होंने टू लेयर वाला डायमंड नेकलेस पहना और अपने बालों को खुला रखा.

ये भी पढ़ें- Fashion: चेहरे के हिसाब से ही ट्राय करें ये लेटेस्ट नोज रिंग और दिखें खूबसूरत

फिर लौटा शौर्ट हेयर का फैशन, दीपिका से लेकर तापसी तक कर चुकीं हैं ट्राय

बौलीवुड एक्ट्रेसस हमेशा एक नया ट्रेड सेट करती हैं. चाहे वह फैशन हो या कोई फिल्म. हाल ही में रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 83 का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का लुक इंस्पायर्ड कर रहा है. दरअसल फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी रूमी देव के किरदार में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक शौर्ट हेयर में है. फिल्म के फर्स्ट लुक में दीपिका पादुकोण ब्लैक रंग की हाई नेक के साथ बेज कलर की स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं. आज हम आपको बौलीवुड एक्ट्रेसेस के ऐसे ही शौर्ट हेयर लुक के बारे में बताएंगे, जिसे आप भी ट्राय कर सकती हैं.

1. दीपिका का शौर्ट हेयर लुक है खूबसूरत

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में शौर्ट हेयर करवाएं है, जिसमें उनका लुक देखने लायक है. औरेंज कलर की सिंपल ड्रेस के साथ शौर्ट हेयर लुक आपकी पर्सनैलिटी के लिए परफेक्ट औप्शन है.

 

View this post on Instagram

 

?#chhapaakpromotions

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

ये भी पढ़ें- 14 साल की उम्र में ही मौसी करीना की तरह स्टाइलिश हैं करिश्मा कपूर की बेटी समायरा

2. तापसी का साड़ी फैशन विद शौर्ट हेयर फैशन है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

When in Goa……

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

अगर आप किसी फैमिली फंक्शन में इंडियन आउटफिट के साथ शौर्ट हेयर ट्राय करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस तापसी पन्नू का ये फैशन परफेक्ट है. ये आपके लुक को नया बनाने में मदद करेगा.

3. औफिस लुक के लिए परफेक्ट है शौर्ट हेयर लुक

 

View this post on Instagram

 

CHECK MATE ? . . . ?: @sanamratansi ?: @rosbelmonte ?: @hairstylist_madhav ?: @rishabhkphotography

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

अगर आप औफिस जाने के लिए कोई नया लुक ट्राय करना चाहती हैं तो यामी गौतम का शौर्ट हेयर लुक जरूर ट्राय करें. आप इस लुक के साथ चेक पैटर्न वाला कोट और पैंट या स्कर्ट ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स के लिए है परफेक्ट लाफ्टर क्वीन भारती के ये फैशन

4. कंगना रनौत का लुक है परफेक्ट

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो शौर्ट हेयर विद साड़ी फैशन जरूर ट्राय करें. ये लुक आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देगा.

5. दंगल गर्ल का लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

@sanyamalhotra_ Remember those crazy dance moves????? Let’s get together to share that groovy mood again.?? @kitkatindia

A post shared by Fatima Sana Shaikh (@fatimasanashaikh) on

बौलीवुड में अपनी पहली फिल्म से धमाल मचाने वाली दंगल एक्ट्रेस फातिमा शेख का शौर्ट हेयर लुक उनकी पर्सनैलिटी पर जंच रहा है. आप इस लुक को औफिस से लेकर घूमने जाने के लिए भी ट्राय कर सकती हैं.

 रेड कलर में बौलीवुड हसीनाओं का जलवा है बेमिसाल

फैशन में रेड कलर का जादू तो हमेशा ही रहता है क्योंकि रेड कलर जोशीला होने के साथ हमारे मन में नई ऊर्जा और उत्साह जो जगाता है. तभी तो बौलीवुड की हसीनाएं इन दिनों  रेड कलर में खूब जलवा बिखेर रहीं हैं. हम बात कर रहे है बॉलीवुड की उन हौट एक्ट्रेसेज के बारे में जो अक्सर कर अपने ड्रेसिंग सेन्स और स्टाइलिश लुक वाली फोटो शेयर करके सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं.

1. जाह्नवी कपूर

हाल ही में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने रेड साड़ी में नया फोटो शूट करवाया है और  फोटो शूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में वो अपने पिता बोनी कपूर के साथ नजरआ रही हैं. रेड साड़ी में उनका हॉट अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.जान्हवी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसमें जाह्नवी कपूर ने चौड़े सीक्वेंस बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी को डीप नैक वाले स्लीव्सलेस सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पहना है लाइट मेकअप के साथ बालों में बीच का पार्टीशंन करके खुला छोड़ा हुआ है उनके हलके कर्ली हेयर उनके लुक को और दिलकश बना रहे है. जाह्नवी कपूर की फोटो पर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दिया है. कुछ लोग जाह्नवी कपूर  के लुक की तुलना उनकी मॉम श्री देवी से कर रहे हैं. जाह्नवी कपूर की एक फोटो को लगभग 8 लाख से ज्यादा बार देखा गया. की ‘धड़क’ फिल्म से डेब्यू करने वाली जाह्नवी की अगली फिल्म ‘गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’है. ये फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्मे ‘गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’है. ये फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी ‘तख्त’, ‘दोस्ताना 2’ और ‘रूही अफ्सान आदि हैं. जाह्नवी कपूर हॉरर फिल्म से लेकर इंस्पिरेशनल बायोपिक तक करने जा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

ये भी पढ़ें- ब्लैक आउटफिट में दिखा ‘मस्तानी’ दीपिका का मस्त और स्टाइलिश अंदाज

2. मौनी रॉय


सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली, छोटे परदे की इच्छाधारी नागिन के रूप में पॉपुलर होने वाली मौनी रॉय भी अपनी रेड साड़ी वाली लेटेस्ट फोटो में किसी से कम नहीं लग रही है. रेड साड़ी वाली मौनी की यह फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. मौनी की फोटो पर लोग खूब लाइक्स और कमेंटस कर रहे हैं. छोटे परदे से बड़े परदे पर पर भी अपनी पहचान बनाने वाली मौनी रॉय ने अपनी लेटेस्ट फोटो में सीक्वेंस वाली पतले बॉर्डर की रेड कलर की फ्रिल वाली साड़ी को सीक्वेंस वाले स्लीव्सलेस बैक नॉट वाले ब्लाउज के साथ पहना है. मौनी ने कानो में बड़े लटकन वाले रेड और सिल्वर इयररिंग पहने, लाइट मेकअप के साथ आखों को हाईलाइट किया हुआ है. बालों के स्टाइल में उन्होंने वेबी हेयर को  खुला छोड़ रखा है. किलर लुक वाली मौनी रॉय की फोटो को लगभग 5 लाख बार देखा जा चुका है. वैसे भी उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब धमाल भी मचाती हैं.

मौनी की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया और फिर वह ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ और ‘मेड इन चाइना’ में नजर आईं थीं । इस साल 2020 में वे ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘मुगल’ में नजर आएंगी.

3. भूमि पेडनेकर

 

View this post on Instagram

 

#bhumipednekar Fame #sequence Work Sarees …. *VT-555* ???? Saree???? Fabric. :- Havy Gorgett Work :- FANCY FULL SEQUNCE WORK (4mtr) Cute :- 5.5 *?Blouse * ? Fabric. :- Pure Satin Cute. :- 0.80mter Colors. :- 4 Colors Price :- INR 2250 + Shipping Extra Book Now . . ? ? *Assured Quality!* ✔ . ? ? *Authentic Original Product!* ✔ . ? *Custom Size Stitching Available.* ✔ . ? *Ready to Shipping World Wide.* ? . ?COD Available In India?? . ? To buy What’sApp Us on +91-7830099072 . ? 100% genuine Sellers . . . . Follow @shop_ethnicgarg1 Follow @shop_ethnicgarg1 Follow @shop_ethnicgarg1 . . . #designerwear #outfitoftheday #fashionista #onlineshopping #indianwedding #prachidesai #bridallahenga #indiancouture #anushkasharma #indianbride #jhumkas #bridalblouse #indiansaree #indianwearlove #indianethnic #weddingwear #onlineshopping #bollywooddiva #indianfashionblogger #bollywoodfashion #pakistanisuits #ootdshare #sophie #shopnow #shopaholic

A post shared by shop_ethnicgarg?? (@shop_ethnicgarg1) on

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ अपने स्टाइल सेन्स से भी खूब छाई रहती हैं क्योंकि भूमि का ड्रेसिंग स्टाइल बहुत खास होता है. फिल्म ‘पति-पत्नी और वो’ के सांग में रेड कलर की साड़ी में खूब धमाल मचाया है भूमि ने प्लेन साड़ी के साथ फ्रिल स्लीवस वाला सीक्वेंस ब्लाउज पहना है रेड लिपस्टिक, रेड बैंगल्स और मांग टीका लगा कर उनका लुक और भी निखर रहा है. उनका ये स्टाइल हर देखने वाले का मन मोह लेता है. भूमि अपनी फिल्म दुर्गावती को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे लीड रोल निभा रही हैं. इस फिल्म को अक्षय कुमार का प्रोडक्शन हाउस प्रेजेंट कर रहा है.

4. कृति सेनन

रेड कलर की साड़ी के जादू काअसर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन पर भी दिख रहा है. वो भी रेड कलर में बहुत खूबसूरत लग रही है. कृति सेनन ने भी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में रेड कलर की हलकी जरीदार बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है. इसके साथ ही उन्होंने हेवी वर्क वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहना है.सिल्वर कलर की बारीक इम्ब्रॉयडरी और साड़ी का फ्रिन्ज वाला पल्लू इस साड़ी को खास लुक दे रहा है. रेड साड़ी के साथ कृति ने लाइट मेकअप किया है और रेड कलर की गोल बिंदी लगाई है. अपने हेयर को उन्होंने पीछे की तरफ बांध रखा है लुक को और बेहतर बनाने के लिए कृति ने हैवी ईयर रिंग पहना हुआ हैं जो काफी गुड लुक दे रहा हैं. मशहूर फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन की गई रेड कलर की साड़ी में कृति बहुत गॉर्जियस दिख रहीं थीं.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट है गोटा-पट्टी ज्वैलरी फैशन

5. कैटरीना कैफ

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के रेड साड़ी में जलवे कमाल के हैं. कैटरीना ने रेड कलर के प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ रेड कलर की प्रिंट वाली साड़ी पहनी है . ट्रेडिशनल साड़ी के साथ कैट ने सिंपल मेकअप के साथ रेड कलर की छोटी बिंदी लगाई है और बाल खुले रखे हैं, सिंपल लुक में काफी एलीगेंट लग रही हैं. कैटरीना ने ये तस्‍वीरें अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं. कैट के देशी लुक पर काफी लाइक्‍स मिले थें. जिसमें वह काफी सिंपल लेकिन खूबसूरत दिख रही हैं. कैट, रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘सूर्यवंशी’ फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नजर आएँगी. इसमें कैटरीना के गुलशन ग्रोवर भी हैं. यह फिल्म 27 मार्च, 2020 को रिलीज होगी.

अलविदा 2019: अनन्या से लेकर तारा तक, इस साल बड़े पर्दे पर छाई ये 5 नई हसीनाएं

बौलीवुड में हर साल 100 से ज्यादा ऊपर मूवी बनाई जाती है.  कोई मूवी बड़े बैनर के अंदर बनती है तो कोई छोटे बैनर के अंदर. कई मूवीज़ के लिए तो एक्टर खास ट्रेनिंग लेकर अपने रोल के लिए खास तैयार होते है. कोई वज़न बढ़ाता है तो कोई अगली मूवी के रोल के लिए वज़न घटाता है.  अगर कोई खास मूवी बन रही है तो एक्टर्स रियल लाइफ हीरो का रोल करने के लिए इनकी स्पेशल तकनीक सीखते है. लेकिन आज हम बात करेंगे उन नयी हसीनाओं की जिन्होंने साल 2019 मे बौलीवुड में अपना पहला कदम रखा.

1. अनन्या पांडे

एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने साल 2019 में स्टूडेंट औफ दी ईयर 2 के जरिए अपना कदम बौलीवुड में रखा. स्टूडेंट औफ दी ईयर 2 में अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया तीनों एक साथ नज़र आये.

 

View this post on Instagram

 

Exciting news #comingsoon ? Till then, a sneak peek into my world of shoes ? @skechersindia

A post shared by Ananya ?? (@ananyapanday) on

अनन्या पांडे की दूसरी मूवी कार्तिक आर्यन-भूमि पेडनेकर के साथ थी जिसका नाम था “पति पत्नी और वो”. ये मूवी 1978 की इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक थी जिसमें पहले एक्टर संजीव कुमार , विद्या सिन्हा और रंजीता कौर काम कर चुके है. अनन्या पांडे की अगली मूवी 12 जून, साल 2020 को बड़े पर्दे पर आएगी जिसमें वो ईशान खट्टर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखेंगी.

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधी ‘जस्सी’ मोना सिंह, पहना प्रियंका चोपड़ा जैसा लहंगा

2. तारा सुतारिया

 

View this post on Instagram

 

More is more with @hazoorilallegacy @taras84 @manekaharisinghani ???

A post shared by TARA? (@tarasutaria) on

तारा सुतारिया ने भी बौलीवुड में अपना पहला कदम “स्टूडेंट औफ द ईयर 2” के साथ रखा. आपको बता दें की तारा पहली बार स्क्रीन पर काम नहीं कर रही है. साल 2010 में ही तारा एक्टिंग में अपना हाथ आजमा चुकी है. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर तारा ने डिजनी इंडिया के साथ “बिग बड़ा बूम ” सीरीज में नज़र आ चुकी है और साथ ही “ओये जस्सी” जैसी टीवी सीरीज में काम कर चुकी है.

स्टूडेंट औफ द ईयर 2 मूवी का प्लॉट पहले पार्ट की तरह ही सेम था. यह मूवी कौलेज स्टूडेंट और कॉलेज  कौम्पिटेशन के ऊपर बेस्ड थी. तारा की दूसरी फिल्म “मरजावा” भी साल 2019 में रिलीज़ हुई, जिसमें तारा के साथ रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत भी थे. तारा इसमें एक बेज़ुबान म्यूजिक टीचर का रोल निभाती हुई नज़र आई.

तारा की अगली फिल्म 2020 में आने वाली है जिसका नाम “तड़प” है जो की एक रोमांटिक थ्रिलर रहेंगी. तड़प मूवी में तारा सुतरिया के साथ अहान शेट्टी नज़र आने वाले है, आपको बता दे की अहान शेट्टी, सुनील शेट्टी के बेटे है जो, जल्द ही बौलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं.

3. अंकिता लोखंडे


अंकिता लोखंडे की पहली बौलीवुड मूवी, कंगना रनौत के साथ थी जिसका नाम “मणिकर्णिका- दी क्वीन ऑफ़ झांसी” है. यह मूवी रियल लाइफ वारियर रानी लक्ष्मी बाई के ऊपर आधारित थी. अंकिता लोखंडे इस मूवी में ‘झलकारी बाई’ के रोल में सभी को एंटरटेन करती हुई नज़र आईं.

इससे पहले अंकिता टीवी स्क्रीन की सबसे फेवरेट एक्ट्रेस रह चुकी हैं. अंकिता लोखंडे ने ज़ी टीवी के सीरियल “पवित्र रिश्ता” के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. यह सीरियल काफी लम्बे समय तक परदे पर छाए रहा.  इस सीरियल के बाद अंकिता लोखंडे ने एक डांस रियलिटी शो “झलक दिखला जा ” के साथ अपना डांस टैलेंट भी दर्शकों को दिखाया.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या मेहर की वजह से हरलीन कर देगी घर का बटवारा?

4. साई मांजरेकर

साई मांजरेकर की बौलीवुड में पहली फिल्म ‘दबंग 3’ है जो की साल 2019 में रिलीज हुई है. इस फिल्म में साई की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई. साई एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी हैं, जिन्होंने दबंग जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस को एंटरटेन किया है.

5. प्रनूतन बहल

 

View this post on Instagram

 

I dream with these eyes??

A post shared by Pranutan Bahl (@pranutan) on

बौलीवुड एक्टर मोहनीश बहल की बेटी हैं प्रनूतन बहल. उनकी दादी नूतन भी बौलीवुड की एक्‍ट्रेस थीं. बौलीवुड एक्‍ट्रेस काजोल और तनिशा मुखर्जी उनकी बुआ हैं. प्रनूतन, नितिन कक्‍कर की फिल्‍म “नोटबुक” में ज़हीर इकबाल के अपोजिट नजर आईं. फिल्म में दोनों की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया.

प्रनूतन बहल की अगली मूवी 2020 में आने वाली है जिसमें वह अपारशक्ति खुराना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली है. मूवी का नाम “हेलमेट” है.

असली चेहरा कुछ और होता है : प्रार्थना बेहेरे

हिंदी टीवी धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में वैशाली धर्मेश जयपुरवाला की भूमिका निभाकर चर्चित हुई मराठी अभिनेत्री प्रार्थना बेहेरे मूलरूप से गुजरात की हैं. उन्होंने मराठी फिल्मों के अलावा कई मराठी टीवी शो में भी काम किया है. एक टीवी रिपोर्टर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली प्रार्थना को कभी लगा नहीं था कि वह एक अभिनेत्री बनेंगी. रिपोर्टिंग के काम के दौरान वह अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता रेणुका शहाणे से मिलीं और उनकी मराठी फिल्म ‘रीटा’ के लिए उन्हें एसिस्ट किया और वहां रेणुका ने उन्हें अभिनय करने की सलाह दी. उन्होंने हिंदी धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ के लिए औडिशन दिया और अंकिता लोखंडे की छोटी बहन के रूप में चुन ली गयीं. इसके बाद प्रार्थना को पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ा उन्होंने कई मराठी धारावाहिकों और फिल्मों में काम कर अपना नाम शीर्ष मराठी अभिनेत्रियों की सूंची में शामिल कर लिया है. काम के दौरान वे निर्माता निर्देशक अभिषेक जावकर से मिलीं और पारंपरिक तरीके से शादी की. अभी प्रार्थना की मराठी फिल्म ‘ती एंड ती’ रिलीज हो चुकी है, जिसमें उन्होंने अच्छा अभिनय किया है. उनसे बातचीत हुई, पेश है अंश.

इस फिल्म को करने की खास वजह क्या रही?

इस फिल्म के निर्माता पुष्कर जोग ने मुझे सबसे पहले बताया था कि एक अच्छी रोमकौम कौमेडी वाली कहानी है, जिसका निर्देशन मृणाल कुलकर्णी कर रही हैं. मैं करुंगी या नहीं. मुझे सालों से मृणाल कुलकर्णी के साथ अभिनय की इच्छा थी और जब ये मौका मुझे सामने से मिल रहा है, तो ना कहने की कोई गुंजाईश ही नहीं थी.

ये चरित्र आपसे कितना मेल खाता है?

ये चरित्र मुझसे काफी मिलता है, क्योंकि मेरी अभी थोड़े दिन पहले ही शादी हुई है. शादीशुदा जिंदगी के बारें में मेरा अनुभव है. इस फिल्म में पति-पत्नी हनीमून पर जाने के लिए क्या-क्या करते हैं. उसे ही दिखाया गया है. उस फीलिंग को समझना मेरे लिए आसान था.

एक्टिंग कैरियर में आना इत्तफाक था या आप पहले से ही अभिनय करना चाहती थीं?

ये एक इत्तेफाक ही था. मैं एक न्यूज चैनल में जर्नलिस्ट थी और अच्छा काम कर रही थी. उसी दौरान मुझे रेणुका शहाणे ने अपनी मराठी फिल्म ‘रीटा’ के लिए एसिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने का मौका दिया. वहां उन्होंने मेरे काम को देखकर मुझे अभिनय करने की सलाह दी. मैंने कोशिश की कई औडिशन दिए और हिंदी धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में अंकिता लोखंडे की छोटी बहन वैशाली की भूमिका मिली. इस के बाद मुझे मराठी फिल्मों में भी काम मिलने लगा और अब तक मैं 7 से 8 फिल्में कर चुकी हूं.

पत्रकार से अभिनेत्री बनने के बाद दोनों में अंतर क्या पाती हैं?

जब मैं पत्रकार थी, तब मुझे लगता था कि इंडस्ट्री मसाला लगाकर सब बातों को बाहर नहीं भेजती. यही सच्चाई है. अब मुझे समझ में आता है कि छोटी-छोटी खबरों को इंडस्ट्री ग्लैमराईज कर बड़ा कर देती है, जबकि असली चेहरा कुछ और होता है. इसके अलावा मुझे समझ में आया कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं.

आप अपनी जर्नी को कैसे लेती हैं?

मेरी जर्नी अभी बहुत छोटी है लेकिन इन 7 सालों में मैंने जितना काम किया है, मैं उससे बहुत खुश हूं, क्योंकि किसी ने कोई आरोप फिल्मों को लेकर नहीं लगाये हैं और दर्शकों का प्यार बहुत मिला है.

आपके पति भी इंडस्ट्री से हैं, क्या फायदा होता है और दोनों में क्या कौमन है?

एक क्षेत्र से होने पर बहुत फायदे होते हैं. जब कभी भी मैं अगर कंफ्यूज होती हूं तो उनकी राय लेती हूं. क्रिएटिवली हम दोनों की सोच एक है.

आपकी शादी एरेंज्ड थी या लव मैरिज? अभिषेक में आपने खास क्या देखा?

मेरी शादी एरेंज्ड थी. 10 दिन की मुलाकात में मेरी शादी हो गयी थी. मैंने शुरू में ही कह दिया था कि डेटिंग के लिए मेरे पास समय नहीं है.

मैं बहुत सारे लड़कों से मिली हूं, लेकिन अभिषेक से मिलते ही एक अलग एहसास हुआ था. उनकी सभी बातें मुझे अच्छी लगी थी. ये सही है कि हर रिश्ते में सामंजस्य बिठाने की जरूरत होती है, तभी रिश्ते बनते हैं और वह मैं करती हूं.

आपके यहां तक पहुंचने में परिवार की सहायता कितनी रही है?

शादी से पहले माता-पिता और बहन का बहुत सहयोग रहा है. शादी के बाद पति और सास ससुर भी मेरे काम से बहुत खुश हैं.

क्या कोई ड्रीम प्रोजेक्ट है?

मैं चाहती हूं कि मेरे पति एक हिंदी फिल्म की कहानी लिखे और उसे बनायें, जिसमें मुझे मुख्य भूमिका करने का मौका मिले.

एक्टिंग के क्षेत्र में किसे अपना आदर्श मानती हैं?

मुझे अभिनेत्री श्री देवी बहुत पसंद हैं. उन्हें बहुत मिस करती हूं, उनकी एक फिल्म या गाना मैं रोज देखती या सुनती हूं.

मीटू के बारें में आपकी राय क्या है?

मेरे हिसाब से ताली हमेशा दो हाथ से ही बजती है, लेकिन डर इस बात से लगता है कि ऐसा होने पर पहले कानून का सहारा लेकर सच्चाई की तह तक जाने की जरुरत होती है, नहीं तो ऐसे किसी भी व्यक्ति की जिन्दगी खराब हो जाती है. उसे काम मिलना बंद हो जाता है.

किस बात पर बहुत गुस्सा आता है?

मुझे गुस्सा बहुत कम आता है. वायलेंस मुझे बिल्कुल पसंद नहीं.

कोई सोशल वर्क करना चाहती हैं?

मैं स्ट्रीट किड्स के लिए काम करना चाहती हूं.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें