कान फेस्टिवल 2023 का आगज हो चुका है. मंगलवार को फ्रेंच रिवेरा में कान फिल्म फेस्टिवल का आगज हो गया है. इस रेड कार्पेट पर सितारों ने आपना जलवा दिखाया है. पहले ही दिन बॉलीवुड की इस हसीना ने रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है. इस बीच सोशल मीडिया पर इस हसीना की तस्वीरें वायरल हो रही है। कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने किया डेब्यू। वायरल तस्वीरों में देखे तो सारा अली खान ने Cannes 2023 में देशी अवतार में सारा ने धांसू एंट्री की है. रेड कार्पेट पर सारा अली खान ब्राइडल लुक में आई नजर. एक्ट्रेस ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपने देशी लुक से धमाल मचा दी है.
Cannes 2023 में सारा लंहगा पहनकर पहुंची थी. बता दें, सारा ने मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के आउफिट में नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत लहंगा पहना था। लहंगा के साथ सारा ने आइवरी क्रीम का सिर पर दुपट्टा कैरी किया है. इसके साथ ही सारा ने मैंचिग इयररिंग्स और हाथ में डायमंड का ब्रेसलेट कैरी किया हुआ है। इसी के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया। एक्ट्रेस का ये लुक ब्राइडल लुक देख हर कोई उनका दीवाना हो गया।
View this post on Instagram
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने भी किया डेब्यू
कान फिल्म फेस्टिवल (2023) में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने भी किया डेब्यू. अपने लुक से रेड कार्पेट मानुषी ने शोभा बढ़ाई। मिस वर्ल्ड मानुषी ने वाइट कलर का स्लीवलेस गाउन पहना था, जिसमें वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। उन्होने वाइट गाउन के साथ एक नेकपीस पहना हुआ जो काफी खूबसूरत लग रहा है. यह ग्रीन कलर का नेकपीस उनका वाइट ‘सिंड्रेला’ गाउन के साथ चार चांद लगा रहा है.
View this post on Instagram
मानुषी छिल्लर की वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही एक्टर जॉन अब्राहम संग नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास वरुण तेज संग ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ भी है. इसी के साथ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी कान 2023 के रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया। इस दौरान एक्ट्रेस पिंक कलर का गाउन पहनें नजर आईं। इस तस्वीर में उर्वशी किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं।
View this post on Instagram