Father’s day Special: पिता की सोच अपने जीवन में उतारती हैं स्वरा भास्कर

‘निल बट्टे सन्नाटा’ फिल्म से चर्चा में आईं अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने आज अपने अभिनय के बल पर एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है. तेलुगु परिवार में जन्मी स्वरा का पालनपोषण दिल्ली में हुआ. वहां से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त कर अभिनय की इच्छा से मुंबई आईं और कुछ दिनों के संघर्ष के बाद फिल्मों में काम करने लगीं. उन की पहली फिल्म कुछ खास नहीं रही, पर ‘तनु वैड्स मनु’ में कंगना राणावत की सहेली पायल की भूमिका निभा कर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया.

स्वरा भास्कर के पिता उदय भास्कर नेवी में औफिसर थे. अब वे रक्षा विशेषज्ञ हैं और मां इरा भास्कर प्रोफैसर हैं. पेश हैं, स्वरा से हुई मुलाकात से कुछ अहम अंश:

सवाल- फिल्मों में कैसे आना हुआ?

मैं बॉलीवुड से बहुत प्रभावित थी. ‘चित्रहार’ और ‘सुपरहिट मुकाबला’ मेरे मनोरंजन के 2 स्रोत थे. जैसेजैसे बड़ी होती गई मेरी पसंद बदलती गई. पहले मैं सोचती थी टीचर बनूंगी, फिर वेटरनरी डाक्टर. लेकिन जेएनयू में पढ़ते समय मैं ने इफ्टा के साथ थिएटर करना शुरू किया. वहां के गुरु कहे जाने वाले पंडित एन.के. शर्मा ‘एक्ट वन’ नामक संस्था चलाते हैं. उन के साथ मैं ने एक नाटक किया. मुझे लगा कि मुझे ऐक्टिंग के क्षेत्र में कोशिश करनी चाहिए.

सवाल- मुंबई कैसे आना हुआ?

मैं और मेरी एक सहेली जिसे वकील की जौब मिली थी मुंबई आ गईं. मेरी मां यहां किसी को जानती थीं. लेकिन उन के घर पर गैस्ट आने की वजह से उन्होंने मुझे और मेरी दोस्त को अपने औफिस में ठहरा दिया जहां मैं औफिस टाइम में बाहर घूमा करती थी. 20 दिनों के बाद मुझे रहने की जगह मिली. मुझे शुरुआती दौर में असिस्टैंट डायरैक्टर रवींद्र रंधावा और राइटर अंजुम राजावली का बहुत सहयोग मिला. मुंबई आने के बाद मैं ने कई जगहों पर अपना पोर्टफोलियो भेजा. सारा अच्छा काम मुझे औडिशन के सहारे ही मिला है.

सवाल- कितना संघर्ष रहा?

आप अगर फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं और कोई आप का जानकार यहां नहीं है, तो आप को संघर्ष करना ही पड़ता है. फिर भी मुझे काम जल्दी मिल गया और मिल भी रहा है.

सवाल- पिता की कौन सी बात जीवन में उतारती हैं?

मेरे पिता सैल्फ्मेड हैं. मैं उन की सोच को अपने जीवन में उतारती हूं. मैं पिता के बहुत क्लोज हूं. मुंबई आते वक्त उन्होंने कहा था कि तुम दूसरे शहर जा रही हो. वहां क्या होगा मुझे पता नहीं. आप को खुद हर निर्णय लेना होगा. इस तरह उन्होंने आजादी के साथसाथ जिम्मेदारी भी खूबसूरती से दे दी.

सवाल- आप अधिकतर लीक से हट कर फिल्में करती हैं, इस की वजह क्या है?

खुद से अलग चरित्र निभाने में ही चुनौती होती है. इस से आप सीखते हैं और परफौर्म करने का अवसर मिलता है. मैं हर तरह की फिल्म पसंद करती हूं लेकिन वह कहानी मेरे लिए अधिक माने रखती है जो मेरी जिंदगी से काफी दूर हो. ‘अनारकली आरा वाली’ के वक्त मुझे आरा जाना पड़ा. मैं वहां उन औरतों से मिली जो ऐसी परफौर्मैंस करती हैं. ‘निल बट्टे सन्नाटा’ के वक्त मैं आगरा गई थी. वहां नौकरानियों के साथ उन के काम पर जाती थी. उन के घर जा कर, उन के साथ खाना तक खाया. ये चीजें मुझे अच्छी लगती हैं.

सवाल- महिलाओं का शोषण आज भी होता है. इस के लिए किसे जिम्मेदार मानती हैं?

पुरुषों को लगता है कि महिलाओं के साथ कुछ भी करना उन का हक है. यह वैसा ही है जैसाकि किसी जमाने में जमींदार किसानों के साथ करते थे, ब्राह्मण नीची जातियों के साथ करते थे. यह एक मानसिकता है, जिस में एक सिरफिरा आशिक अपनी प्रेमी को मार देता है या उस पर तेजाब फेंकता है. नाराज पति अपनी पत्नी पर हाथ उठाता है या एक आशिक रेप करता है. यह वही पिता, भाई, पति या आशिक है, जो महिलाओं को इनसानियत और समानता नहीं दे पा रहा है. इस मानसिकता से जब तक अच्छी तरह डील नहीं किया जाएगा, ऐसा होता रहेगा. इस के लिए मैं पहला जिम्मेदार दुनिया के सभी धर्मों को मानती हूं. हालांकि मैं एक धर्मनिरपेक्ष लड़की हूं, लेकिन यह आप को मानना पड़ेगा कि धर्म कहीं न कहीं नारी विरोधी है. इस के बाद संस्कृति, समाज, परिवार और परंपराएं ऐसी मानसिकता को जन्म देती हैं.

ये भी पढ़ें- Father’s day Special: क्या आप पिता बनने वाले हैं

रेखा ने कोरोनावायरस टेस्ट कराने से किया इंकार, लिया ये फैसला

बीते दिनों बौलीवुड सेलेब्स के बीच कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. हाल ही में बिग बी यानी अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को कोरोना हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं अब कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस रेखा के घर के गार्ड को भी कोरोना हो गया है, जिसके बाद रेखा के कोरोनावायरस टेस्ट करने की तैयारी बीएमसी की थी. लेकिन खबर है कि एक्ट्रेस रेखा ने कोरोनावायरस टेस्ट करवाने से मना कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

गार्ड को हुआ कोरोना

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के घर की रखवाली करने वाले एक गार्ड को कोरोनावायरस हो गया, जिसके बाद उस इलाके के कुछ और गार्ड्स की जांच की गई और उनकी रिपोर्ट्स भी पॉजिटिव आई हैं. वहीं बीएमसी ने मामले की गंभीरता से लेते हुए इन सभी को कोविड सेंटर भेज दिया.

ये भी पढ़ें- सुशांत के निधन के 1 महीने बाद अंकिता लोखंडे ने शेयर की ये फोटो, फैंस हुए इमोशनल

एक्ट्रेस के घर पहुंची बीएमसी

गार्ड्स का टेस्ट कराने के बाद जब बीएमसी की टीम एक्ट्रेस रेखा के घर पहुंची तो उन्होंने टेस्ट कराने से मना कर दिया. रेखा के गार्ड को कोरोना होने के बाद उनके घर में काम करने वाले कुछ और लोगों का कोरोना टेस्ट होना था. लेकिन सुनने में आ रहा है कि एक्ट्रेस ने बीएमसी की टीम को घर के अंदर ही नहीं आने दिया. खबरों की मानें तो, जब बीएमसी की टीम रेखा के घर पहुंची तब उनसे घर के अंदर आने की वजह पूछी गई. जब बीएमसी की टीम ने बताया कि वो घर के सदस्यों का टेस्ट करने आई है तो रेखा की मैनेजर फरजाना ने उन्हें अपना नम्बर देकर बाद में बात करने के लिए कह दिया.

सैनिटाइज करने की नहीं मिली इजाजत

बताया जा रहा है कि रेखा ने बीएमसी की टीम को अपने घर में सैनिटाइजर छिड़कने की भी इजाजत नहीं दी है, जिसके बाद टीम ने रेखा के घर के बाहर ही छिड़काव करके अपना काम पूरा करने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- चारु असोपा ने दिया पति राजीव सेन के आरोपों का जवाब, सुनाई आपबीती

बता दें, रेखा अकेली ऐसी स्टार नहीं हैं, जिनके यहां काम करने वाला कोई व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आया है. उनसे पहले करण जौहर, बोनी कपूर और सारा अली खान जैसे कलाकारों के यहां भी कोरोना पॉजिटिव लोग पाए जा चुके हैं. लेकिन उन्होंने बीएमसी को सपोर्ट करवाते हुए कोरोनावायरस टेस्ट की मंजूरी दी है.

बॉलीवुड सेलेब्रेटीज की मौतों का सिलसिला जारी, कैंसर ने ली इस एक्ट्रेस की जान

साल 2020 में बॉलीवुड बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है. जहाँ कोरोना संक्रमण के चलते बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सारे काम-काज ठप पड़े हैं वहीँ बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियों की मौत नें भी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है. पहले इरफान खान (Irrfan Khan),  फिर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) इसके बाद एक- एक कर  वाजिद खान (Wajid Khan), सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), सरोज खान (Saroj Khan) और जगदीप (Jagdeep)जैसे सेलेब्रिटी ने इस दुनिया को इसी साल अलविदा कह दिया.

बॉलीवुड से जुड़ी मौतों की कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है और यह नाम है एक्ट्रेस व मॉडल दिव्या चौकसे (Divvya-Chouksey) का. उन्होंने कैंसर से जूझते हुए भोपाल में अंतिम साँस ली. महज 28 साल की दिव्या (Divya Choksey) पिछले डेढ़ साल से कैंसर से जंग लड़ रही थीं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच ‘पोरस’ फेम एक्ट्रेस ने की इस फेमस सिंगर से शादी, देखें Photos

दिव्या चौकसे (Divvya-Chouksey) के मौत की जानकारी उनके रिश्ते की बहन सौम्या अमिश वर्मा (Soumya Amish Verma) नें अपनें फेसबुक पोस्ट ( Facebook Post) के जरिये दी है उन्होंने लिखा है “श्रधान्जली कुमारी दिव्या चौकसे मुझें बड़े दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है की मेरी cousin divya Chouksey का cancer ( she had been suffering from cancer last 1.5 years ) की बजह से बहुत छोटी सी उम्र में आज निधन हो गया है. London से acting का course किया था वो एक बहुत अच्छी model भी थी. उन्होंने कई सारी फिल्मो में काम किया और serials में भी काम किया. singing में भी उन्होंने अपना नाम कमाया . और आज वो हमें यू छोड़ कर चली गयी. ईश्वर उन की आत्मा को शन्ति दे. R I P”

श्रधान्जली कुमारी दिव्या चौकसे मुझें बड़े दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है की मेरी cousin divya Chouksey का cancer (…

Soumya Amish Verma यांनी वर पोस्ट केले रविवार, १२ जुलै, २०२०

एक्टर साहिल ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा “स्टार साहिल आनंद ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम से बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘दिव्या तुम अपने भैया को बहुत याद आओगी. तुम्हारा पैशन, तुम्हारे सपने,  तुम्हारा बेहतरीन व्यवहार, हमारी इंडस्ट्री को लेकर तुम्हारी सकारात्मक सोच किसी और से नहीं मिलती है. हमें मिलना था, लेकिन भगवान ने तुम्हारे लिए शायद कुछ और प्लान बना लिए थे. मुझे इस बात का भरोसा है कि तुम अब एक बेहतर जगह पर हो और शांति में. तुम हमेशा हमारी यादों और दिलों में जिंदा रहोगी.”

हालांकि दिव्या चौकसे (Divvya-Chouksey) सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं थीं फिर भी उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर पूंछा था क्या किसी को मिसेल्टो थेरेपी के बारे में  पता है? मुझे इसकी मदद चाहिए”( Does anyone knows of misseltow Therepy ? I need it help) वहीँ उन्होंने अपने अपनें आखिरी पोस्ट में हेल्प मांगी थी. उन्होंने लिखा था कि “वो डेथ बेड पर हैं”

ये भी पढ़ें- इस ‘एक्टर’ की वजह से आएगी नायरा और कार्तिक के रिश्ते में दरार! फैंस को लगेगा झटका

एक्ट्रेस दिव्या (Divya Choksey) बार फिल्म ‘है अपना दिल तो आवारा’  में नजर आई थीं.यह फिल्म  साल 2016 रिलीज हुई थी. दिव्या नें कई टीवी शोज और विज्ञापन में भी काम किया था.

बौलीवुड में फिल्म, टीवी सीरियल व वेब सीरीज की शूटिंग को लेकर अनिश्चितता कायम

कोरोना महामारी की वजह से 17 मार्च से फिल्म,टीवी सीरियल व वेब सीरीज की शूटिंग बंद होने के साथ ही बौलीवुड पूरी तरह से ठप्प है. जिसके चलते लगभग पंाच लगभग दिहाड़ी मजदूर गंभीर आर्थिक संकट व भूखमरी के शिकार हो रहे हैं. बौलीवुड से जुड़े तमाम दिहाड़ी मजदूर तो मुंबई छोड़कर अपने अपने गांव जा चुके हैं. कई कलाकार व तकनीशियन भी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. पर निर्माताओं या सरकार की इस बात की कोई परवाह नही है.
मई माह के दूसरे सप्ताह से फिल्म निर्माताओं ने महाराष्ट् के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संग बैठक कर अपनी विपत्ति का रोना रोया और स्टूडियो के किराए में छूट आदि की मांग करने के अलावा शूटिंग शुरू करने की इजाजत मांगी.मगर इन निर्माताओं ने सरकार के सामने तकनीशियन या ज्यूनियर डांसर, या स्पाॅट ब्वाॅय सहित किसी भी दिहाड़ी मजदूर की समस्या का रोना नहीं रोया.बहरहाल, महाराष्ट् सरकार के सांस्कृतिक विभाग ने 31 मई की देर शाम सोलह पन्नों की गाइडलाइन्स के साथ फिल्म, टीवी सीरियल व वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने के आदेश जारी कर दिए थे.सरकार की तरफ से गाइड लाइंस जारी किए जाने के 22 दिन बाद भी शूटिंग शुरू नहीं हो पायी है. इसकी मूल वजह यह है कि ‘सिंटा’और‘एफडब्लू वाय सी ई’’ के अनुसार महाराष्ट्र सरकार की गाइड लाइंस में कलाकारों ,तकनीशियन और दिहाड़ी मजदूरों के हितों को नजरंदाज किया गया है.
उधर फिल्म निर्माता संगठनों ने बीस जून से शूटिंग शुरू करने के कृत संकल्प के साथ सरकार की गाइड लाइंस के अनुसार मुंबई में ‘फिल्मसिटी’स्टूडियो के संचालक के पास श्ूाटिंग की इजाजत के लिए कागजी काररवाही पूरी कर ली.मगर निर्माताओं के संगठन ने कलाकारों व कामगारों के हितांे पर ध्यान दिए बगैर ‘सिंटा’ और ‘एफडब्लू वाय सी ई’के सदस्यांे को फोन कर शूटिंग पर आने के लिए आदेश देने शुरू कर दिए.इसी बीच निर्माताओं के संगठन‘इम्पा’ने एक अलग तरह की प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.

इन हालातों के बीच 22 जून को मंुबई में ‘‘सिंटा’’और ‘‘एफडब्लू वाय सी ई’’से जुड़े लोगो ने ‘‘वच्र्युअल जूम बैठक’’ कर इस मसले पर विस्तृत बातचीत कर कुछ नई गाइड लाइन्स तैयार की.इस बैठक में ‘‘सिंटा’’की तरफ से मनोज जोशी(वरिष्ठ उपाध्यक्ष),अमित बहल(वरिष्ठ संयुक्त सचिव), राजेश्वरी सचदेव(संयुक्त सचिव), राशिद मेहता (कार्यकारणी सदस्य),संजय भाटिया (कार्यकारणी सदस्य) और अयूब खान (कार्यकारणी सदस्य) तथा ‘एफडब्लू वाय सी ई’की तरफ से बी एन तिवारी (अध्यक्ष) व गंगेश्वर श्रीवास्तव(कोषाध्यक्ष) ने हिस्सा लिया.इस बैठक में शूटिंग के वक्त सेट की दिक्कतें,पारिश्रमिक राशि अदा करने की अवधि,शूटिंग करने की समयावधि सहित कई मुद्दो पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया. इसके बाद ‘सिंटा’’और ‘‘एफडब्लू वाय सी ई’’की तरफ से संयुक्त विज्ञप्ति जारी की गयी, जिसमें कहा गया है कि,‘‘हमारे संगठनों ने कलाकारों, तकनीशियनों,वर्करों व अन्य क्राफ्ट से जुड़े लोगों के हितों के संबंध में कई बार निर्माताओं के संगठन‘‘इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसस् कौंसिल’’(आईएफटीपीसी )के संज्ञान में लेकर आए,मगर ‘आईएफटीपीसी’की तरफ से कोई स्पष्ट जवाब न आने से भ्रम व अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. इतना ही नहीं अब निर्माता एकतरफा काम करते हुए हमारे संगठनों से जुड़े कलाकारों व वर्करों को फोनकर शूटिंग के लिए बुला रहे हैं.यह निर्माता ‘कोविड 19’’के आवश्यक सुरक्षा नियमो पर घ्यान देने की भी बात नही कर रहे हैं.’’

ये भी पढ़ें- एक्टिंग की दुनिया में 6 साल पूरे होने पर मोहसिन खान ने मनाया जश्न, देखें फोटोज

इतना ही नही इस प्रेस विज्ञप्ति में निर्माताओ पर आरोप लगाते हुए कहा गया है-‘‘यह बताते हुए हमें बड़ा अफसोस है कि‘कोविड 19’’महामारी के बीच सरकार द्वारा लाॅक डाउन की घोषणा से पहले अभिनेताओं, कामगारों और तकनीशियनों के हक के कमाए हुए पारिश्रमिक राशि का काफी समय से बकाया राशि,जिसका भुगतान तुरंत करने के लिए सभी निर्माताओं को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए सख्त निर्देशों के बाद भी,निर्माताओं ने अभी भी हमारे सदस्यों की बकाया देय राशि,उनके हक के पैसे नहीं दिए हैं.इसलिए हमारे सभी सदस्यों की पूरी बकाया राशि पुनः शूटिंग शुरू होने से पहले दे देना चाहिए.’’

इसके अलावा ‘‘सिंटा’’और ‘‘एफडब्लू वाय सी ई’’ दोनो ने संयुक्त रूप से निम्न मुद्दों पर हर पक्ष से संज्ञान लेेकर उचित समाधन की मांग भी की है.

‘‘सिंटा’’और ‘‘एफडब्लू वाय सी ई’’की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह मुद्दे इस प्रकार हैंः

1-हर दिन सिर्फ आठ घंटे श्ूाटिंग ंके नियम का सख्ती से पालन हो.

2-दैनिक भुगतानः दैनिक रूप से सहभागी अभिनेताओं,तकनीशियनों व श्रमिको को भुगतान दिन के अंत में किया जाए.

3-मासिक भुगतानः कॉट्रेक्ट पर काम कर रहे सभी कर्मचारियों, अभिनेताओं और तकनीशियनों को 30 दिन में भुगतान किया जाए.

3-कंवेयंसः सभी को हर दिन का कंवेयंस (आने-जाने का किराया)दिया जाए.

4-साप्ताहिक छुट्टीः हर हफ्ते एक दिन का साप्ताहिक अवकाश दिया जाए.

5-सरकार के निर्देशों के अनुसार कड़े स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रोेटोकॉल का पालन किया जाए.

6-बीमाः ‘‘कोविड -19’’विशेष  कवरेज के साथ स्वास्थ्य और जीवन बीमा.‘कोविड -19’’संक्रमित होकर यदि किसी अभिनेता, श्रमिकां या  तकनीशियनों की मृत्यू हो जाए तो उनके लिए पचास लाख रूपए के  बीमा कवर की मांग.

7-तय पारिश्रमिक राशि में कोई कटौती नहींःकिसी भी अभिनेता,श्रमिक या तकनीशियन के मद से कोई पारिश्रमिक राशि कटौती / छूट नहीं की जाएगी.

8-किसी को भी काम से निकाला न जाएःकिसी भी अभिनेता/ तकनीशियन/ श्रमिक को धनराशि में कटौती न मानने पर न तो उसे परेशान किया जाए और न ही सीरियल से निकाला जाए.

9-इमरजेंसी मेडिकल सुिवधाएँः स्टूडियो और लोकेशन पर एक डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ (नर्स आदि) के साथ सभी उपकरणों से युक्त एक एंबुलेस सेट के बाहर तैनात रहे.

‘‘सिंटा’’और ‘‘एफडब्लू वाय सी ई’’ ने मांग की है शूटिंग शुरू करने से पहले उपर्युक्त मुद्दों पर पूरी स्पष् टता हो जानी चाहिए,जिससे अभिनेता,तकनीशियन,श्रमिक किसी के भी जीवन के साथ किसी भी तरह का जोखिम न हो.‘‘सिंटा’’और ‘‘एफडब्लू वाय सी ई’’अपनी तरफ से किसी के भी जीवन का जोखिम नहीं उठा सकता.

ये भी पढ़ें- सुशांत की औनस्क्रीन बहन को फिर आई उनकी याद, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

‘‘सिंटा’’और ‘‘एफडब्लू वाय सी ई’’अपनी तरफ से पिछले डेढ़ माह से इन मुद्दों को उठाते आ रहे हैं,मगर फिल्म निर्माता संगठन और सरकार के कानों पर जूूं नहीं रेंग रही है.सभी अपनी अपनी ठपली अपना अपना राग अलापने में लगे हुए हैं.

जानें, फेस्टिवल कैसे मानते हैं बौलीवुड स्टार्स   

सोनाक्षी सिन्हा को बचपन की यादें सताती हैं

मशहूर अभिनेता व राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी तथा बौलीवुड में कई कलाकारों के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा यह बात मानती हैं कि समय व उम्र के साथ दीवाली पर्व को मनाने में उन की अपनी भूमिका बदलती रही है. पर उन्हें इस बात का एहसास नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- बाला फिल्म रिव्यू: जानें क्या है आयुष्मान की इस फिल्म में खास

सोनाक्षी कहती हैं, ‘‘बचपन में मेरे लिए दीवाली का मतलब अपनी मनपसंद चीजें खरीदना ज्यादा होता था. उस वक्त घर में बनने वाले पकवान, मिठाई आदि पर हमारा ध्यान ज्यादा रहता था. दीवाली के दिन घर पर हम सभी एकसाथ बैठ कर ट्रैडिशनल भोजन करते थे. मु झे याद है कि उन दिनों हमारे यहां बच्चों के लिए पटना से मिट्टी तथा शक्कर के बने हुए खास खिलौने आ जाया करते थे. उस तरह के खिलौने तब मुंबई में मिलते नहीं थे. बचपन की दीवाली के अपने अलग माने थे जोकि समय के साथ बदलते गए.’’

राजकुमार राव की दीवाली

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव अब तक ‘लव सैक्स और धोखा’, ‘शाहिद’,  ‘अलीगढ़,’ ‘बरेली की बर्फी’ और ‘स्त्री’ सहित कई सफलतम फिल्मों में विविधतापूर्ण किरदार निभा चुके हैं.

राजकुमार राव तो दीवाली का त्योहार परंपरागत तरीके से ही मनाने में यकीन करते हैं. वे कहते हैं, ‘‘मैं हमेशा परंपरागत तरीके से दीवाली मनाता हूं. मेरे लिए यह त्योहार मिठाई खाने की स्वतंत्रता वाला है. कलाकार के तौर पर मिठाई खाने को ले कर हमें कई तरह की बंदिशों का पालन करना होता है. दीवाली के मौके पर हम एकदम स्वतंत्र होते हैं. दोस्तों के साथ आतिशबाजी करते हैं, कम प्रदूषण फैलाने वाले एकदो पटाखे फोड़ते हैं. दोस्तों के संग फन के लिए ताश का खेल भी खेलते हैं, पर इस खेल में पैसों का कोई लेनदेन नहीं होता.’’

मृणाल दत्त रखते हैं प्रदूषण का खयाल

कई टीवी सीरियलों के अलावा वैब सीरीज ‘कोल्ड लस्सी चिकन मसाला’, ‘हेलो मिनी’ में अभिनय कर चुके मृणाल दत्त मूलतया दिल्ली से हैं. वे दीवाली को ले कर कहते हैं, ‘‘मेरे लिए दीवाली का मतलब सैलिब्रेशन है, उत्सव है. इस का जश्न मनाया जाना चाहिए. हम बचपन से दीवाली मनाते आए हैं. बचपन में हमें मिठाई और पटाखे के लिए ही दीवाली के आगमन का इंतजार रहता था. पर अब समय बदला है. हम भी सम झदार हो गए हैं, अब हमारी सोच बदली है.

‘‘मगर हमारी सोच यह कहती है कि दीवाली का जश्न मनाते हुए हम इतना खुशी में न  झूम जाएं कि बेतहाशा पटाखे फोड़ें और प्रदूषण को निमंत्रण दे कर संकट मोल ले लें. देखिए, दीवाली के समय सर्दी का मौसम शुरू हो जाता है और दिल्ली जैसे शहर में सर्दी के मौसम में प्रदूषण के कारण लोगों की जिंदगी पर बन आती है. ऐसे में हमें इस बात का खास खयाल रखना चाहिए कि हम जश्न मनाएं पर उस से हमें या दूसरों को तकलीफ न हो.’’

मौनी रौय की मिठाइयां

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी,’  ‘नागिन’ जैसे कई सफलतम सीरियलों के साथ 9 वर्ष तक टैलीविजन पर अभिनय करती रही अभिनेत्री मौनी रौय ने फिल्म ‘गोल्ड’ से अक्षय कुमार के साथ बौलीवुड में कदम रखा था. फिर वे जौन अब्राहम के साथ फिल्म ‘रौ’ में नजर आईं. अब वे अपनी अगली फिल्म ‘मेड इन चाइना’ में नजर आएंगी. दीवाली को ले कर वे कहती हैं, ‘‘हमारे घर पर हर वर्ष दीवाली के अवसर पर कई तरह की ढेर सारी मिठाइयां बनती हैं. इस बार भी यही योजना है. इस बार दीवाली के अवसर पर मेरी फिल्म ‘मेड इन चाइना’ प्रदर्शित होने वाली है. यदि इस फिल्म ने बौक्स औफिस पर सफलता के  झंडे गाड़ दिए, तो मेरे लिए यह दोहरा जश्न मनाने का मौका हो जाएगा. मु झे तो पूरी उम्मीद है कि ऐसा ही होगा.’’

मिखिल मुसाले को ट्रिपल सैलिब्रेशन का मौका

गुजराती फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुके मिखिल मुसाले अब बतौर निर्देशक हिंदी फिल्म ‘मेड इन चाइना’ ले कर आए हैं. मूलतया महाराष्ट्रियन मगर पिछले 25 वर्षों से गुजरात में रह रहे मिखिल खुद को अब गुजराती ही सम झते हैं. मगर जब त्योहार का मामला होता है तो वह महाराष्ट्रियन पद्धति से ही त्योहार मनाते हैं.

दीवाली की चर्चा चलने पर मिखिल कहते हैं, ‘‘दीवाली के समय हमारी फिल्म रिलीज हो रही है और उसी सप्ताह में मेरा जन्मदिन भी है. यह ट्रिपल सैलिब्रेशन है. उत्साह है, नर्वस भी हूं.’’

वे आगे कहते हैं, ‘‘हम सब से ज्यादा दीवाली मनाते हैं. हम लोग रंगोली व मिठाई बनाने से ले कर आकाश कैंडिल तक बनाते हैं. मैं और मेरी बहन हम दोनों की क्राफ्ट में कुछ ज्यादा ही रुचि है. हम बचपन से रंगोली व आकाश कैंडिल बनाते आए हैं.’’

ये भी पढ़ें- क्या खत्म हो जाएगी ‘कार्तिक-नायरा’ की लव स्टोरी? ‘ये रिश्ता’ में आएगा बड़ा ट्विस्ट

गुलशन देवैय्या का पशु प्रेम

‘हंटर’, ‘हेट स्टोरीज’ सहित कई सफल फिल्मों व ‘स्मोक’ जैसी वैब सीरीज के अभिनेता गुलशन देवैया दीवाली नहीं मनाते हैं. वे कहते हैं, ‘‘पशु प्रेमी होने के चलते मैं दीवाली नहीं मनाता. मेरे घर में 3-3 बिल्लियां हैं. उन के लिए दीवाली का समय बहुत खौफ का समय होता है. पटाखों की आवाज से बेचारी बहुत डरती हैं. मु झे उन के लिए बहुत बुरा लगता है. बचपन में मैं बहुत पटाखे फोड़ा करता था. अब अंदर से भी पटाखे फोड़ने की इच्छा नहीं होती. दोस्तों के साथ पार्टी कर लेता हूं, मिठाइयां खा लेता हूं. मेरे कुछ दोस्त ताश खेलते हैं, पर मु झे उस का भी शौक नहीं है. मु झे ताश खेलना आता ही नहीं है.’’

सोनम कपूर को भाती है रोशनी और दीये

अदाकारा सोनम कपूर दीवाली को ले कर बेहद उत्साहित रहती हैं. वे कहती हैं, ‘‘मु झे रोशनी और दीयों से कुछ ज्यादा ही प्यार है, इसी कारण मु झे दीवाली का त्योहार ज्यादा पसंद है. वैसे भी दीवाली इस कदर खुशियों भरा त्योहार होता है कि हर कोई इसे मनाना चाहता है. स्वाभाविक तौर पर हम दीवाली के दिन दीये जलाते हैं. पूरे घर को रंगबिरंगे दीयों से रोशन करते हैं. लोगों को मिठाइयां बांटते हैं. इसी के साथ हम सभी एकसाथ मिल कर अच्छा समय गुजारते हैं.’’

पटाखों से रहती हैं दूर

नारी उत्थान की बात करने वाली अदाकारा तापसी पन्नू इस बार दीवाली के ही अवसर पर प्रदर्शित हो रही अपनी फिल्म ‘सांड़ की आंख’ को ले कर अतिउत्साहित हैं, जिस में उन्होंने 60 वर्ष की शार्प शूटर प्रकाशी तोमर का किरदार निभाया है.

दीवाली की चर्चा चलने पर तापसी कहती हैं, ‘‘बचपन में तो दीवाली के पहले से ही पटाखे फोड़ने लगती थी. फिर एक दिन मेरी सोच बदल गई क्योंकि सम झ में आया कि इस से प्रदूषण फैलता है. हुआ यह था कि हमारे घर के अंदर बहुत प्रदूषण हो गया था. मु झे अपने किचन से बैडरूम का दरवाजा साफसाफ नहीं दिख रहा था. उस दिन से मेरी सोच बदल गई और पटाखे जलाने बंद कर दिए. रंगोली बचपन से बनाती थी, अभी भी बनाती हूं. ताश के पत्ते या जुआ खेलने में कभी यकीन नहीं रहा. मु झे रंगोली बनाना बहुत पसंद है. अच्छी या बुरी जैसी भी हो, पर मु झे बनानी है. मैं अभी भी दीये पर पेंट करती हूं.’’

वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया, बौलीवुड ने ऐसे किया सपोर्ट

‘वर्ल्ड कप 2019’ सेमीफाइनल में भारत के न्यूजीलैंड से मैच हारने के बाद जहां कईं इंडियन फैन निराश हो गए तो वहीं इंडियन टीम के सपोर्ट में बौलीवुड ने कदम बढाया है.  बौलीवुड सेलेब्स अमिताभ बच्चन, आमिर खान और अनुपम खेर जैसे बड़े सितारों ने टीम के जज्बे की तारीफ करते हुए सोशलमीडिया पर लगा तार ट्वीट किए. आइए आपको दिखाते हैं सेलेब्स के इंडिया के सपोर्ट में कुछ खास ट्वीट…

टीम इंडिया के सपोर्ट में अमिताभ बच्चन भी आए आगे

अमिताभ ने लिखा, ‘आप लोगों ने आज चैंपियन्स की तरह कमाल का खेल खेला. इससे पता चलता है कि आपमें काबिलीयत है. रिजल्ट चाहें जो भी रहा हो, मेरे लिए आप दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम है और हमेशा रहेंगे.’ अमिताभ बच्चन और आमिर खान के अलावा अर्जुन कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर और स्वरा भास्कर जैसे सितारों ने भी टीम इंडिया का जमकर सपोर्ट किया.

आमिर ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला

इंडियन टीम का हौसला बढ़ाते हुए सबसे पहले आमिर खान ने ट्वीट किया, जिसमें लिखा, ‘विराट हमारी किस्मत खराब थी. शायद आज हमारा दिन है ही नहीं. मेरे लिए आप वर्ल्ड कप 2019 का खिताब पहले ही जीत चुके हो क्योंकि आप सेमी फिनाले में पहुंचने वाली टीमों में सबसे आगे थे.’ आगे टीम इंडिया की तारीफ करते हुए आमिर ने लिखा, ‘आप बहुत अच्छा खेले, लेकिन काश कल बारिश न हुई होती तो शायद हम यह मैच भी जीत जाते. इस सब के बावजूद भी हमें आप पर नाज है. वहीं अमिताभ बच्चन ने भी टीम इंडिया और कैप्टन विराट की खूब तारीफ की.’

अनुपम खेर भी नही रहे पीछे

अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अपने खेल और आपके प्रयासों के लिए #IndianCricketTeam थैंक्यू. आपने बहुत अच्छा खेला. आप हमें एक साथ बांधते हैं. आप हम में इंडियन को बाहर लाए. रियलिटी में आपने हमारे दिलों में तिरंगा लहराया. आप हमेशा हमारे हीरो रहेंगे. हम आपसे प्यार करते हैं.’

बता दें, बीती शाम हुए ‘वर्ल्ड कप 2019’ सेमीफाइनल में इंडिया और न्यूजीलैंड के मैच में भारत केवल 19 रन से हार गई, जिसके बाद वे वर्ल्ड कप 2019 की रेस से बाहर हो गई है. वहीं कुछ फैंस तो मैच हारने पर टीम का सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ तरह-तरह के मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस की पोस्ट के बाद इंस्टाग्राम ने लौन्च किया एंटी-बुलिंग फीचर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें