Valentine’s 2023: सिड-कियारा के अलावा ये कपल सेलिब्रेट करेंगे अपना पहला वैलेंटाइन डे

‘वैलेंटाइन डे’ जिसे हम प्यार का दिन ​कहा जाता है. प्यार करने वाले इस दिन का इंतजार पूरे साल करते हैं. अपने प्यार का इजहार करने के लिए ‘वैलेंटाइन डे’ बेहतर दूसरा कोई दिन हो ही नहीं सकता है. आज के दिन सभी प्यार करने वाले अपने पार्टनर के साथ मिलकर इस खूबसूरत डे को और खूबसूरत बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में आईए जानते हैं बॉलीवुड के उन कपल्स के बारे में जो शादी के बाद पहली बार ‘वैलेंटाइन डे’ मना रहे हैं.

कियारा आडवाणी – सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों ने 7 फरवरी, 2023 को सात फेरे लिए हैं. अभी भी उनकी शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. कियारा और सिद्धार्थ शादी के बाद अपना पहला ‘वैलेंटाइन डे’ मना रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Binny Dhadwal (@binnydhadwal)

रणबीर कपूर – आलिया भट्ट

बॉलीवुड के क्यूट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लिए इस साल ‘वैलेंटाइन डे’ काफी स्पेशल है. शादी के बाद दोनों अपना पहला ‘वैलेंटाइन डे’ अपनी बेटी के साथ सेलिब्रेट करेंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by gangu 🤍🌙 (@here_for_alia_bhatt)

अथिया शेट्टी – केएल राहुल

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी, 2023 को भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल संग शादी की है. वहीं, शादी के बाद ये न्यूली वेड कपल भी अपना पहला ‘वैलेंटाइन डे’ बड़े ही रोमांटिक अंदाज से सेलिब्रेट करेगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare Middle East (@filmfareme)

हंसिका मोटवानी – सोहेल कथूरिया

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर, 2022 को सोहेल ​कथूरिया संग शादी की है. सोहेल की ये दूसरी शादी है. दोनों ने जयपुर में शाही अंदाज से शादी की है. शादी के बाद हंसिका और सोहेल भी अपना पहला ‘वैलेंटाइन डे’ मना रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namadhu TV (@namadhu_tv)

अली फजल – ऋचा चड्ढा

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और ‘मिर्जापुर’ फेम अली फजल का भी शादी के बाद ये पहला ‘वैलेंटाइन डे’ है. लंबे इंतजार के बाद दोनों ने 4 अक्टूबर, 2022 को निकाह किया था. वहीं, अब दोनों इस साल अपना पहला ‘वैलेंटाइन डे’ मनाएंगे.

 

WELCOME 2020: इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं ये सितारे

नया साल यानी 2020 शुरू हो गया है. जहां इस साल कई नई फिल्में आने वाली हैं, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं बौलीवुड और टीवी की कुछ जोड़ियां इस साल शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हालांकि अभी तक ये साथ नही है कि शादी कब होगी, लेकिन कुछ जोड़ियां ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी शादी को लेकर खुलासे किये हैं. आइए आपको बताते हैं साल 2020 में शादी के बंधन में बंध सकती है बौलीवुड की ये जोड़ियां…

बौलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल

बौलीवुड के हीरो यानी वरुण अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से साल 2020 में शादी कर सकते हैं. कौफी विद करण सीजन 6 में, जहां वरुण कैटरीना कैफ के साथ आए, जिसमें अभिनेता ने नताशा के साथ अपने रिश्ते को न केवल स्वीकार किया, बल्कि यह भी कहा कि वह जल्द ही उनसे शादी करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

☃️mountain ke dost @natashadalal88 @virat.kohli @anushkasharma

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

ये भी पढ़ें- WELCOME 2020: इस साल बड़े पर्दे पर छाई ये नई हसीनाएं

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirkapoor) on


बौलीवुड में एक्टर रणबीर और आलिया अक्सर अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं आलिया को अक्सर रणबीर के पेरेंट्स के साथ देखा जा चुका है. वहीं कहा जा रहा है कि रणबीर और आलिया साल 2020 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल

 

View this post on Instagram

 

#love ?

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन फिलहाल उनसे 15 साल छोटे मौडल रोहण शॉल को डेट कर रही हैं, जो उनके साथ अक्सर फैमिली फंक्शन में नजर आते हैं. हाल ही में सुष्मिता ने अपना बर्थडे मनाया था, जिसके लिए उनके बौयफ्रैंड सरप्राइज पार्टी रखी थी. अनुमान है कि सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल साल 2020 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

ये भी पढ़ें- WELCOME 2020: कलंक से लेकर स्टूडेंट तक, इस साल फ्लौप हुई बिग बजट की ये 10 फिल्में

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

 

View this post on Instagram

 

Sun,star,light,happiness…….2020✨

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

अरबाज खान से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान इन दिनों अपने एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. इसी के साथ वह अपने प्यार को सभी के सामने कूबूल भी कर चुकी हैं. इसी के साथ संभावना है कि इस साल दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday Giorgia ❤️

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial) on

तलाक के बाद जैसे मलाइका अर्जुन के साथ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं वैसे ही अरबाज खान भी जॉर्जिया एंड्रियाणी के साथ अपनी जिंदगी शुरू कर चुके हैं. साल 2020 में दोनों की शादी के बंधन में बंधने की अफवाह है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें