इस वक्त पूरा बौलीवुड ‘कोविड 19’ के शिकंजे में हैं. ‘कोविड-19’संक्रमण के चलते अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म‘राम सेतु’, धर्मा प्रोडक्शंस की ‘मिस्टर लेले’ से लेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ सहित कई फिल्मों तथा टीवी सीरियलों की शूटिंग रूक गयी हैं.
जबकि महाराष्ट् में सिनेमाघर बंद किए जाने के बाद ‘‘सूर्यवंशी’’ जैसी फिल्मों का प्रदर्शन अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा चुका है. कैटरीना कैफ ,अक्षय कुमार, विक्की कौशल,भूमि पेडनेकर,सीमा पहवा, गोविंदा, ऋत्विक भौमिक, रूपाली गांगुली, आदित्य नारायण और अभिजीत सावंत सहित करीबन 50 फिल्मी व टीवी सितारें और करीबन 60 वर्कर ‘कोविड-19’से से संक्रमित होने के चलते कई फिल्मों व सीरियलों की शूटिंग भी बंद होने की स्थिति आ गयी है. इतना ही नही 30 मार्च को रियालिटी टीवी सीरियल ‘‘डांस दीवाने’’ के युनिट के 18 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाये गए थे,जिसके बाद निर्माताओं को एक हफ्ते के लिए इसकी शूटिंग रोकनी पड़ी.
ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की असली फैमिली ने ऐसे मनाया बर्थडे, देखें वीडियो
परिणामतः फिल्मों व टीवी सीरियलों शो से जुड़े तकनीशियनों की ३२ यूनियनों की मदर बॉडी फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (एफडब्लूआईसीई) इस बात पर विचार कर रही है कि क्यों ना फिल्मों और टीवी सीरियल से जुड़े वर्करों को दो दिन अवकाश दिया जाए. इसके लिए सभी प्रकार की शुटिंग शनिवार और रविवार को बंद रखा जाए तथा बाकी दिन सात बजे शाम से पहले शुटिग समाप्त कर दिया जाए,ताकि सभी वर्कर और तकनीशियन समय पर अपने घर पहुंच जाएं. एफडब्लूआईसीई के अध्यक्ष बीएन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी – अशोक दूबे, चीफ एडवाईजर- शरद शेलार, अशोक पंडित तथा ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू भाई) के मुताबिक एसोसिएशन इस बाबत निर्माताओं और चैनल से बात कर रही हैं. बी एन तिवारी कहते हैं-‘‘हमारी प्रार्थमिकता है कि हमारे तकनीशियनों और मजदूरों को सुरक्षा मिले और उन्हे आर्थिक नुकसान भी ना हो. हम चाहते हैं कि निर्माता कोविड -१९ के लिए बनी सरकारी गाईड लाईन का पालन करें और हर सेट पर शुटिंग के लिए मौजूद तकनीशयनों और मजदूरों तथा सभी कलाकारों का कोविड टेस्ट कराया जाए तथा उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही सेट पर जाने की अनुमति दी जाए. इतना ही नहीं कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण भी निर्माता द्वारा तकनीशियनों और मजदूरों का कराया जाए. साथ ही बड़े स्टार शूटिंग के दौरान लाने वाले अपने स्टाफ में कटौती करें. ’’
फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने कहा-‘‘हम तो शुरू से मांग कर रहे हैं कि निर्माता तकनीशियनों को कोरोना से सुरक्षा दें,लेकिन कई निर्माता अब भी लापरवाही कर रहे हैं. आज वर्ष 2021 में वर्ष 2020 की पुनरावृत्ति प्रतीत हो रही है. ’’
ये भी पढ़ें- सीरत के कैरेक्टर पर सवाल उठाएगी रिया तो गुस्से में ये काम करेगा कार्तिक
जबकि एफडब्लूआईसीई के कोषाध्यक्ष गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने कहते हैं-‘‘एफडब्लूआईसीई फिल्मांकन गतिविधियों को निलंबित करने का जोखिम नहीं उठा सकता. मगर यह भी सही है कि सेट पर कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की जरूरत है. इसमें नियमित रूप से आरटीपीसीआर जांच करना शामिल हैं. फिल्म ‘‘राम सेतु’’ की शूटिंग कर सिर्फ अक्षय कुमार ही नहीं बल्कि फिल्म निर्माण दल के 45 सदस्य भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. एहतियात के तौर पर अक्षय कुमार को सोमवार को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूसरी ओर विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर, फिल्म निर्माता शशांक खैतान की धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘‘मिस्टर लेले’’ की कथित तौर पर शूटिंग कर रहे थे. ’’