इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस के डर में है. सभी इस वायरस से बचने के लिए पूरी सावधानी बरत रहे हैं. सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपने बच्चों को भी इस वायरस से बचाने की पूरी तैयारी कर दी है. उन्होंने अपने दोनों बच्चों और पति के साथ फोटो शेयर की है. आइए आपको दिखाते हैं कोरोना से लड़ने के लिए सनी लियोनी (Sunny Leone) की तैयारी…
सनी शेयर की फोटो
सनी लियोनी (Sunny Leone) की शेयर की गई फोटो में उनके पूरे परिवार ने मास्क पहना हुआ है. सनी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत बुरा लग रहा है की मेरे बच्चों को ऐसा रहना होगा, लेकिन ये बहुत ज़रूरी है. बच्चों को मास्क पहनने की ट्रेनिंग देने का पहला दिन.’ सनी ने इस पोस्ट के ज़रिए लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- Coronavirus से हुआ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को बड़ा फायदा, पढ़ें पूरी खबर
अनूप जलोटा को आइसोलेशन में रखा गया
अनूप जलोटा हाल ही में यूरोप से लौटे हैं. दरअसल, यूरोप के होलैंड, जर्मनी, लेस्टर और लंदन जैसे 4 शहरों में अपने शोज करने के बाद अनूप आज सुबह 4 बजे मुंबई के एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. फिर वहां से उन्हें सीधे मिराज होटल ले जाया गया. उन्हें अभी आइसोलेशन में रखा गया है.
बाकी लोगों से की ये अपील…
अनूप ने बाकी पैसेंजर्स को कहा, मैं सभी पैसेंजर्स से अपील करता हूँ कि वे लोग जैसे ही भारत में लैंड करें, वैसा ही अपना चेकअप कराएं.
रुकी फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग…
कोरोना वायरस के चलते कई फ़िल्मों और टीवी शोज़ की शूटिंग रोक दी गई है. सभी ने घर में रहकर इस वायरस से बचने का फ़ैसला लिया है. इसके साथ ही फ़िल्मों की रिलीज़ डेट भी पोस्टपोन कर दी गई है. वैसे भी वायरस के चलते सभी थिएटर्स भी बंद कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Coronavirus Effect: US में लगी इमरजेंसी के बीच सुहाना खान ने शेयर की ये फोटोज
बता दें, कोरोना वायरस की वजह से मंगलवार की सुबह तक भारत में तीसरी मौत हो चुकी है. मंगलवार को मुंबई के 64 साल के मरीज ने दम तोड़ दिया. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 128 हो गई है.