Malaika-Arjun से लेकर Varun-Natasha तक, Lockdown की वजह से टली इन 5 कपल की शादी

कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते कई बड़े-बड़े कार्यक्रम पर रोक लग गई है. हाल ही में कई स्टार्स ने लॉकडाउन के बीच शादी की है. कई ऐसे बौलीवुड सेलेब्स हैं, जिन्होंने अपनी शादी के प्लान्स को टालने का फैसला लिया है. वहीं इन सेलेब्स में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर (Malaika-Arjun) जैसे सेलेब्स शामिल है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो 5 कपल….

1. वरुण धवन-नताशा दलाल

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday 🥳 nata. I choose you over the ufc 💙

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अक्सर दोनों शादी की खबरों को लेकर चर्चा में रहते हैं. खबरों की माने तो तो वरुण धवन-नताशा दलाल 22 मई को थाईलैंड में शादी करने वाले थी, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इसे प्लान को टालना पड़ा.

ये भी पढ़ें- Lockdown: गांव में फंसी TV एक्ट्रेस रतन राजपूत, बिना सुविधाओं के ऐसे कर रही है काम

2. अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा

 

View this post on Instagram

 

♥️

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

अक्सर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)-मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी इस साल शादी का प्लान कर रहे थे. लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते इनका यह प्लान कैंसिल हो गया है.

3. फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर 

 

View this post on Instagram

 

730 not out 😉🏏 @shibanidandekar #partnership Image: @errikosandreouphoto 👊🏼 Styled by: @pashamalwani 🙏🏼

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

बौलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) -शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) करीबन दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों स्टार्स इस साल शादी करने के प्लान कर रहे थे. लेकिन कोरोनावायरस की वजह से दोनों की शादी टाल दी गई है.

4. ऋचा चड्ढा-अली फजल

मिर्जापुर स्टार अली फजल (Ali Fazal )और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) इस साल एक दूसरे से शादी करने वाले थे. लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे की वजह से दोनों ने अपनी शादी को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में हुआ एक और TV कपल का ब्रेकअप, 1 साल भी नहीं चला रिश्ता

5. दिशा पटानी- टाइगर श्रॉफ

अपनी फिल्मों में एक्शन करते हुए नजर आने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patni) की लव स्टोरी से हर कोई वाकिफ है. हाल ही में खबरें थी कि दोनों 2020 में शादी का प्लान बना रहे हैं, लेकिन महामारी के चलते उनकी ये शादी टाल दी गई है.

WELCOME 2020: इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं ये सितारे

नया साल यानी 2020 शुरू हो गया है. जहां इस साल कई नई फिल्में आने वाली हैं, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं बौलीवुड और टीवी की कुछ जोड़ियां इस साल शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हालांकि अभी तक ये साथ नही है कि शादी कब होगी, लेकिन कुछ जोड़ियां ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी शादी को लेकर खुलासे किये हैं. आइए आपको बताते हैं साल 2020 में शादी के बंधन में बंध सकती है बौलीवुड की ये जोड़ियां…

बौलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल

बौलीवुड के हीरो यानी वरुण अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से साल 2020 में शादी कर सकते हैं. कौफी विद करण सीजन 6 में, जहां वरुण कैटरीना कैफ के साथ आए, जिसमें अभिनेता ने नताशा के साथ अपने रिश्ते को न केवल स्वीकार किया, बल्कि यह भी कहा कि वह जल्द ही उनसे शादी करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

☃️mountain ke dost @natashadalal88 @virat.kohli @anushkasharma

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

ये भी पढ़ें- WELCOME 2020: इस साल बड़े पर्दे पर छाई ये नई हसीनाएं

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirkapoor) on


बौलीवुड में एक्टर रणबीर और आलिया अक्सर अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं आलिया को अक्सर रणबीर के पेरेंट्स के साथ देखा जा चुका है. वहीं कहा जा रहा है कि रणबीर और आलिया साल 2020 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल

 

View this post on Instagram

 

#love ?

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन फिलहाल उनसे 15 साल छोटे मौडल रोहण शॉल को डेट कर रही हैं, जो उनके साथ अक्सर फैमिली फंक्शन में नजर आते हैं. हाल ही में सुष्मिता ने अपना बर्थडे मनाया था, जिसके लिए उनके बौयफ्रैंड सरप्राइज पार्टी रखी थी. अनुमान है कि सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल साल 2020 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

ये भी पढ़ें- WELCOME 2020: कलंक से लेकर स्टूडेंट तक, इस साल फ्लौप हुई बिग बजट की ये 10 फिल्में

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

 

View this post on Instagram

 

Sun,star,light,happiness…….2020✨

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

अरबाज खान से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान इन दिनों अपने एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. इसी के साथ वह अपने प्यार को सभी के सामने कूबूल भी कर चुकी हैं. इसी के साथ संभावना है कि इस साल दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday Giorgia ❤️

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial) on

तलाक के बाद जैसे मलाइका अर्जुन के साथ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं वैसे ही अरबाज खान भी जॉर्जिया एंड्रियाणी के साथ अपनी जिंदगी शुरू कर चुके हैं. साल 2020 में दोनों की शादी के बंधन में बंधने की अफवाह है.

क्यों भा रहीं पुरुषों को बड़ी उम्र की महिलाएं

1981 में रिलीज हुई ‘प्रेम गीत’ फिल्म के गाने की एक लाइन ‘न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन…’ बौलीवुड सितारों पर एकदम सटीक बैठती है. इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में मलाइका अरोड़ा और ऐक्टर अर्जुन कपूर के अफेयर की चर्चा है और इस से ज्यादा चर्चा उन के बीच एज गैप की है. दोनों की उम्र में लगभग 11 साल का अंतर है और इस वजह से उन्हें अकसर सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ता है.

एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोड़ा ने कहा था कि हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां अगर एक उम्रदराज आदमी एक यंग लड़की के साथ रोमांस करे तो लोग उसे स्वीकार कर लेते हैं लेकिन वहीं एक ज्यादा उम्र की महिला अपने से कम उम्र के लड़के से प्यार करें तो लोग उसे ऐक्सैप्ट नहीं करते.

समाज में यह धारणा है कि शादी के वक्त लड़की की उम्र लड़के से कम होनी चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि पति घर का मुखिया होता है तो उसे अनुभवी और ज्यादा सम झदार होना चाहिए. भारत में सरकार की तरफ से भी शादी की कानूनन उम्र लड़के के लिए 21 और लड़की के लिए 18 साल रखी गई है.

मगर बदलते समय में प्यार करने के अंदाज में भी काफी बदलाव आया है और इस का सब से बड़ा उदाहरण है लड़कों का अपनी उम्र से बड़ी लड़कियों के प्रति आकर्षित होना. अब उम्र के अंतर को नजरअंदाज कर प्यार को सम्मान के भाव से देखा जा रहा है. लड़के अपने से उम्र में छोटी नहीं, बल्कि खुद से बड़ी लड़कियों को ज्यादा पसंद करने लगे हैं.

पुरुषों का महिलाओं के प्रति आकर्षित होना हमेशा से ही स्वाभाविक प्रक्रिया रही है. प्रकृति ने वैसे भी पुरुष और महिला को एकदूसरे के पूरक के तौर पर बनाया है, जिस की वजह से इन दोनों के बीच परस्पर आकर्षण होना लाजिम है. लेकिन जब यह आकर्षण अपने से बड़ी उम्र की महिला के प्रति होने लगे तो यह खास बन जाता है.

ये भी पढ़ें- बौयफ्रैंड के साथ ट्राय करें ये 8 प्रैंक्स 

हाल ही में एक रिसर्च में पाया गया है कि पुरुष अपने से बड़ी उम्र की महिला से संबंध बनाने के बाद मानसिक और शारीरिक रूप से ज्यादा संतुष्टि प्राप्त करते हैं.

मर्द और औरत की उम्र में इस अंतर का रिलेशनशिप बनते देखे जाना आज आम बात होती जा रही है. लेकिन इस के क्या कारण हैं? क्या उम्र के साथ जहां खूबसूरती ढलती है, वहीं कुछ सकारात्मक चीजें भी महिलाओं में बढ़ जाती हैं, जिन्हें पुरुष शायद नोटिस करते हैं या ऐसी क्या चीजें हैं जो पुरुष को बड़ी उम्र की महिलाओं की ओर आकर्षित करती हैं? आइए जानते हैं:

क्या कहते हैं साइकोलौजिस्ट

कुछ साइकोलौजिस्ट मानते हैं कि 45 से 50 साल की उम्र में उन में सैक्स के प्रति उत्तेजना और सम झ बढ़ जाती है और किसी कम उम्र की महिला की तुलना में वे पुरुष को ज्यादा संतुष्ट कर सकती हैं. यह भी एक कारण है कि पुरुष मैच्योर महिलाओं के प्रति आकर्षित होते हैं. वहीं कई शोध बताते हैं कि जहां पुरुष इंटीमेट होने में ज्यादा वक्त नहीं लगाते वहीं महिलाओं को इस के लिए वक्त चाहिए होता है.

महिलाएं भी अपने से कम उम्र पुरुष की ओर अट्रैक्ट होती हैं, क्योंकि वे अधिक ऊर्जावान होते हैं. इस के अलावा सैक्सुअल प्रेजैंटेशन महिलाओं के बेहद माने रखती है, साथ ही वे फिजिकल और इमोशनल दोनों ही भावनाओं को बांटती हैं. इसलिए पुरुषमहिलाओं की उम्र का यह कौंबिनेशन परफैक्ट कहा जा रहा है. और भी बहुत से कारण है, जिन के चलते पुरुष को बड़ी उम्र की महिलाएं भा रही हैं, जैसे-

आत्मविश्वास: बड़ी उम्र की महिलाएं अपनेआप को बहुत अच्छी तरह सम झती हैं. वे भी फैसला बचपने में नहीं, बल्कि बहुत सोचसम झ कर लेती हैं. वे अपनेआप में बहुत हद तक मैनेज्ड होती हैं. वे जानती हैं कि उन्हें अपनी लाइफ से क्या अपेक्षाएं रखनी चाहिए और क्या नहीं. वे आत्मविश्वासी होती हैं और इसीलिए पुरुष को मैच्योर महिलाएं ज्यादा आकर्षित करती हैं.

जिम्मेदार: समय और तजरबे के साथ मैच्योर महिलाएं जहां अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना सीख जाती हैं, वहीं वे मुश्किल हालात का भी अच्छी तरह सामना कर पाती हैं. कई मामलों में वे न सिर्फ अपने तजरबे की मदद लेती हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर इन के हल भी ढूंढ़ निकालती हैं, जिस की वजह से कई जगहों पर पुरुष उन के साथ रिलैक्स महसूस करते हैं.

ये भी पढ़ें- 40 पार ढूंढ़ लें खुशियां अपार

ऐसी महिलाएं अपने कैरियर को ले कर काफी सैट होती हैं. अपनी लाइफ को और बेहतर बनाने के लिए पुरुषों को ऐसी ही जिम्मेदार साथी की जरूरत होती है जो हर पथ पर उन के साथ कंधे से कंधा मिला कर चले.

स्वतंत्र: युवतियों और किशोरियों से एकदम अलग सोच रखने वाली बड़ी उम्र की महिलाएं मानसिक तौर पर स्वतंत्र होती हैं. अकसर बड़ी उम्र की महिलाएं कमाऊ होती हैं और पूरी तरह से आत्मनिर्भर होती हैं. अत: जरूरत पड़ने पर वह अपने साथी को आर्थिक रूप से सपोर्ट भी करती हैं.

ईमानदार: प्रेम संबंधों में सम्मान और स्पेस, दोनों ही अलग महत्त्व रखते हैं और बड़ी उम्र की महिलाएं यह बात अच्छी तरह सम झती हैं. वे अपने रिश्ते के प्रति बहुत ईमानदार होती हैं, साथ ही अपने साथी की भावनाओं को भी सम झती हैं. लेकिन अगर वे अपने साथी के प्रति ईमानदार हैं तो चाहत भी रखती हैं कि उन का साथी भी उन के प्रति वफादार रहे.

अनुभवी: बड़ी उम्र की महिलाएं अनुभवी होती हैं, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ अनुभव कर लिया होता है. इसलिए जीवन में आने वाली मुश्किलों के लिए वे तैयार रहती हैं.

बात करने का सलीका: बड़ी उम्र की महिलाओं का व्यवहार, ‘पल में तोला पल में मासा’ की तरह नहीं होता. वे कोई भी बात सोचसम झ कर और बड़े सलीके से करती हैं.

सैक्स: शरमाने की जगह बड़ी उम्र की महिलाएं सैक्स के दौरान अपने पार्टनर को पूरीपूरी सपोर्ट करती हैं. वे स्पष्ट तौर पर बता देती हैं कि उन्हें अपने पार्टनर से क्या अपेक्षाएं हैं जो पुरुष को बहुत पसंद आता है.     -मिनी सिंह द्य

प्रेम के आगे फीका उम्र का अंतर

बौलीवुड से ले कर हौलीवुड तक में इस तरह के कई कपल्स मिल जाएंगे जिन की उम्र में काफी अंतर है:

इमैनुएल मैक्रों: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी पत्नी से 24 साल छोटे हैं. जिस वक्त इमैनुएल मैक्रों स्कूल में पढ़ते थे तब वे उन की टीचर थीं और दोनों के बीच उसी समय प्रेम परवान चढ़ा था.

उर्मिला मातोंडकर: एैक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने अपने से 9 साल छोटे लड़के मीर मोहसिन अख्तर से शादी की. मोहसिन बिजनैस करने वाले कश्मीरी परिवार से हैं.

ये भी पढ़ें- जानें बच्चों के बिगड़ने के पीछे क्या हैं ये 7 बड़े कारण

फराह खान: बौलीवुड की जानीमानी डाइरैक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने भी अपने से 9 साल छोटे शिरीष कुंदर से 2001 में शादी की और आज वे 3 बच्चों के मातापिता हैं. बता दें कि फराह खान ‘मैं हू न’ फिल्म के सैट पर शिरीष कुंदर से पहली बार मिली थीं और फिर दोनों में प्यार हो गया.

प्रीति जिंटा: ऐक्ट्रैस प्रति जिंटा ने अपने से 10 साल छोटे जीन गुडइनफ से 2016 में शादी की थी. आज दोनों खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा: ऐक्ट्रैस प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल ही ईसाई और हिंदू रीतिरिवाज के साथ हौलीवुड ऐक्टर और सिंगर निक जोनस से शादी की थी. दोनों का अफेयर काफी चर्चा में रहा. निक जोनस, प्रियंका से 10 साल छोटे हैं.

Karwa Chauth 2019: दीपिका-प्रियंका सहित ये 5 एक्ट्रेस भी मनाएंगी पहला करवा चौथ

करवाचौथ का फेस्टिवल जल्द ही आने वाला है, ऐसे में महिलाएं इसकी तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं इस बार बौलीवुड में भी कई ऐसी नई-नवेली जोड़ियां हैं, जिनका ये पहला करवाचौथ है. इस बार कईं ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं, जो बड़े धूमधाम से पहला करवाचौथ मनाती हुई नजर आने वाली हैं. आइए आपको दिखाते हैं कौन है वो एक्ट्रेसेस जो इस पहले करवाचौथ को मनाती दिखाई देंगी.

1. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

साल 2018 के दिसम्बर में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रौयल वेडिंग बड़े धूमधाम से क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. इसलिए साल 2019 में प्रियंका भी निक के लिए पहला करवा चौथ व्रत रखती हुई नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- नई ‘कोमोलिका’ से तुलना करने पर भड़कीं हिना खान, आमना शरीफ के लिए कही ये बात

2. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी पिछले साल 14 और 15 नवम्बर को दो रीती रिवाज से हुई थी. इस साल दीपिका की लाइफ में भी वह पल आया है जब वह अपने पति रणवीर सिंह की लंबी उम्र के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखते हुए नजर आएंगी.

3. पूजा बत्रा और नवाब शाह

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Pooja Batra Shah (@poojabatra) on

बौलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा और नवाब शाह की शादी इसी साल जुलाई में हुई है, जिसके चलते पूजा बत्रा भी इस साल नवाब शाह के लिए पहला करवा चौथ व्रत रखती हुई नजर आने वाली हैं.

4. नुसरत जहां और निखिल जैन

 

View this post on Instagram

 

Amar pujor prem.. !!! Shubho Panchami..!! @nikhiljain09

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट पर जीतकर सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां की शादी जून में निखिल जैन से हुई है. जिसके चलते नुसरत जहां भी इस साल अपने बिजनेस मैन पति के लिए पहला करवाचौथ वर्त रखते हुए नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की जिंदगी में आएगा एक खतरनाक ट्विस्ट, क्या होगा ‘नायरा’ का रिएक्शन?

5. नीति मोहन और निहार पंड्या

 

View this post on Instagram

 

Such a couple wala feeling ? About last night at the wedding reception #akashambani #shlokamehta #akustoletheshlo

A post shared by NEETI MOHAN PANDYA (@neetimohan18) on

नीति वैसे तो सिंगर हैं लेकिन कई म्यूजिक एलबम्स में एक्टिंग भी कर चुकी हैं. नीति ने कुछ महीनों पहले ही 15 फरवरी 2019 को निहार पंड्या से शादी की थी, जिसके बाद ये करवाचौथ उनकी पहला करवा चौथ होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें